मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

संवाददाता प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मत्स्य विभाग में संचालित मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना निशादराज वोट सव्सिडी योजना तथा मत्स्य पालक कल्याण कोश योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं की वर्श 2025-26 में प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में प्राप्त 105 आवेदन पत्रों में से 94 पात्र तथा 11 आवेदन पत्र अपात्र पाये गये। निशादराज वोट सव्सिडी योजना में प्राप्त 111 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 110 आवेदन पत्र पात्र पाये गये तथा 01 आवेदन अपात्र पाया गया। मत्स्य पालक कल्याण कोश योजना के अन्तर्गत मोपेड विद आइसवाक्स योजना में प्राप्त 05 आवेदन पत्रों में से 04 आवेदन पत्र पात्र तथा 01 आवेदन अपात्र पाया गया। मत्स्य पालक कल्याण कोश योजना में दैवीय आपदा के अन्तर्गत प्राप्त 02 आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई जिसमें आवेदकों के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा त्रुटिवष आवेदन किया गया है। जिसको जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा निरस्त करने की अनुमति प्रदान की गई एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दिनांक 29.08.2025 को समस्त आवेदनकर्ताओं को सरस हाल, विकास भवन, प्रयागराज में रैण्डमाइजेषन के समय पर उपस्थित रहने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, प्रयागराज को निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त सदस्य/अधिकारी उपस्थित रहे।

पं.दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन

संवाददाता प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार की पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सरस मीटिंग हॉल 28/08/2025 को विकास भवन प्रयागराज में आयोजित है।कार्यक्रम में जनपद प्रयागराज के समस्त विभागाध्यक्षों एवं तकनीकी मास्टर ट्रेनरों(लैपटॉप सहित उपस्थित)को"राज्य स्वास्थ्य एजेंसी"की स्टेट टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत 29 व 30 अगस्त को विभागों के मास्टर ट्रेनर अपने-अपने विभागीय सरकारी सेवकों एवं पेंशनरों के स्टेट हेल्थ कार्ड बनाएंगे एवं बनाने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।राज्य स्तर से CEO आयुष्मान IAS अर्चना वर्मा ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सरकारी सेवक पेशनर व उनके आश्रितों को स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध हो।इससे कार्ड बनाने की प्रक्रिया एवं तकनीकी समस्याओं का समाधान जनपद स्तर पर ही हो सकेगा।जनपद स्तर पर विभागों में अधिक से अधिक मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित हो।उन्होंने कहा कि अब तक 11लाख से अधिक सरकारी सेवक पेशनर एवं उनके आश्रितों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कहा विभाग सक्रिय होकर ट्रेनिंग ले और मास्टर ट्रेनर"PDDU हेल्थ कार्ड्स बनाए"जिलाधिकारी प्रयागराज ने विभागों को निर्देशित किया है प्रशिक्षण उपरांत विभाग अपने स्तर योजना बनाकर कैंप का आयोजन कर सरकारी सेवक एवं पेंशनर के कार्ड बनाए एवं तकनीकी त्रुटि का निस्तारण करे।योजना की प्रमुख विशेषताएँ सरकारी सेवक व सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए स्टेट हेल्थ कार्ड सूची बद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निःशुल्क व कैशलेस उपचार।निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में वार्षिक ₹5 लाख तक तथा सरकारी अस्पतालों में बिना किसी वित्तीय सीमा के सुविधा उपलब्ध।

न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह परिसर खुल्दाबाद का किया निरीक्षण. आवश्यक दिशा-निर्देश।

संवाददाता प्रयागराज।न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह एवं सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम के साथ बुधवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय बाल गृह परिसर खुल्दाबाद में राजकीय बाल गृह व दत्तक ग्रहण इकाई, राजकीय बाल गृह बालिका राजकीय महिला शरणालय एवं राजकीय सम्प्रेषण गृह-किशोर का निरीक्षण किया गया एवं वहां की व्यवस्थाओ एवं सुविधाओं का भ्रमण कर जायजा लिया और माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी के द्वारा समस्त सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश सभी सम्बंधित को दिए गए।निरीक्षण में भवन की स्थिति परिसर व कार्यालयों की साफ-सफाई स्वीकृत क्षमता स्वीकृत क्षमता के सापेक्ष वर्तमान उपस्थिति खुले स्थान खेल का मैदान वेन्टीलेशन एवं प्रकाश की उपलब्धता सुरक्षा और गोपनीयता आंतरिक और वाह्य गतिविधियों के लिए स्थान आदि की अद्यतन स्थिति को देखते हुए उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं में सुधार एवं राजकीय बाल गृह परिसर में अन्य आवश्यक अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर एवं कार्यालयों में साफ-सफाई की और बेहतर व्यवस्था किए जाने कार्यालयों में फाइलों एवं सामानों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए है।राजकीय बाल गृह व दत्तक ग्रहण इकाई का निरीक्षण करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने बच्चो के रहने के कमरों में वेंटीलेशन हेतु एक्झास्ट फैन लगाये जाने विद्युत कटौती होने पर एसी चलाये जाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने खिड़कियों में जाली लगाये जाने एवं दीवारों पर ब्राइट कलर से पेंट कराये जाने एवं प्रकाश की और अच्छी व्यवस्था हेतु अतिरिक्त लाइटें लगाये जाने के निर्देश दिए है।बच्चों के क्लासरूम का निरीक्षण करते हुए पढ़ाई के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि कुछ बच्चे प्राइवेट व कुछ बच्चे सरकारी विद्यालयों में जाते है,यहां पर तीन अध्यापक हैं, जो बच्चों के लर्निंग लेवल के आधार पर शिफ्टवार क्लास लगाकर उन्हेें पढ़ाते है। बच्चों से उनकी पढ़ाई डांस क्लास पेंटिंग आदि के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी पेंटिंग को देखा और उन्हें दुलारते हुए टाफी और बिस्किट भी दिया।बच्चों के द्वारा गायत्री मंत्र भी सुनाया गया। बच्चों की क्लास के लिए एक बड़े हॉल की आवश्यकता बतायी गयी।न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह में दत्तक ग्रहण ईकाई का निरीक्षण करते हुए गोद लिए जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए गोद की प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक विधिक कार्रवाईयों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं शिशुओं के गोद हेतु लीगल फ्री होने के पश्चात प्रक्रिया को तेजी से किए जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने वहां पर वेंटीलेशन हेतु एयर प्यूरीफायर लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने एवं हाईजीन मेंटेन करने के निर्देश दिए है। दत्तक ग्रहण ईकाई में निरीक्षण के दौरान 6 शिशु रह रहे है जिनका स्वास्थ्य ठीक है।न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह-बालिका का निरीक्षण करते हुए वहां पर रह रही बालिकाओं के लिए ब्यूटीपार्लर सिलाई कुकिंग आदि का प्रशिक्षण दिए जाने एवं डांस खेल में कुशल बनाये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।उन्होंने प्रशिक्षण एवं एक्टिविटीज का प्लान बनाकर वहां पर डिस्प्ले कराये जाने के लिए भी कहा है।उन्होंने एक्टीविटी हॉल में चल रहे ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण को देखते हुए कौशल विकास क्वॉडिनेटर के माध्यम से भी उन्हें प्रशिक्षण दिलाये जाने के लिए कहा है।वहां पर रह रही बालिकाओं से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, जिसपर संतोष व्यक्त किया गया। वहां रह रही बालिका के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि वह अब 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी है और अपने ससुराल जाना चाहती है जिसपर उन्होंने बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति की मिल रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपद्धति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर राजकीय महिला शरणालय में रह रहे विशेष बच्चों की शिक्षा हेतु प्रबंध करने के निर्देश दिए है। उन्होंने महिला शरणालय में रह रही महिलाओं के द्वारा बनाये गये उत्पादों को जनपद में लगायी जाने वाली प्रदशर्नियों में भी स्टॉल लगाकर बिक्री करने की व्यवस्था के लिए कहा है।न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण करते हुए गार्ड रूम को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए जाने स्टोर रूम को व्यवस्थित किए जाने प्ले ग्राउंड सीमेंट की टाइल्स के ऊपर मैट की व्यवस्था कराये जाने रोस्टर के अनुसार आडटडोर एक्टीविटीज कराये जाने डायनिंग व किचन रूम को सुदंरीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने पूरे परिसर में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए है।इस अवसर जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्बजीत सिंह सभी संस्थाओं के प्रभारी सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाइक सवार युवक ने सड़क के किनारे बधी गाय से टक्कर

सीएचसी कोरांव ने जिला अस्पताल रेफर.रास्ते में युवक की हुई मौत.परिजनो में कोहराम।

संवाददाता प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत थाना कोरांव क्षेत्र के बंशी पुर गांव निवासी मोनू मिश्र पुत्र शम्भू नाथ मिश्र उम्र लगभग 24 वर्ष ने अपने घर से किसी काम को लेकर कोरांव बाजार के लिए निकले थे।रास्ते में खजुरी खुर्द(यादव तिराहा)के पास सड़क किनारे बधी गाय से टकराकर सड़क पर गिर गये सर मे गम्भीर चोट आने से ग्रामीणो के मदद से सीएचसी अस्पताल कोरांव भेजवाय गया जहां पर डाॅक्टरो प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घायल युवक मोनू मिश्र की रास्ते में मौत हो गई।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है इस घटना से ग्रामीण क्षेत्रो में शोक की लहर दौड़ पड़ी।बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।मृतक युवक मोनू मिश्र के जन्मभूमि बंशीपुर गांव में अन्तिम दाह-संस्कार किया गया।सुत्रो से मिली जानकारी की गाय माता की भी मौत हो गई है।

नगर आयुक्त द्वारा नगर सृजन योजना का किया निरीक्षण

प्रयागरज।विभिन्न क्षेत्रो में चल रहे निर्माण कार्यो के गुणवत्तापूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज साई तेजा द्वारा आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को नगर सृजन योजना तथा वर्षा जल निकासी योजना के अन्तर्गत सी0 सी0 सड़क निमार्ण नाला/नाली निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया।नगर आयुक्त द्वारा नगर क्षेत्र जोन 8 झूंसी वार्ड 75 झूंसी पुलिस चौकी के पास नाला रू0-65 लाख से निर्माण कार्य जोन 8 वार्ड 45 छतनांग अन्दावां भागीपुर में रू0 40 लाख की लागत से सी0सी0 रोड एवं नाली का निर्माण कार्य झूंसी वार्ड 45 छतनांग में वर्षा जल निकासी योजना के अन्तर्गत नाले का निर्माण कार्य तथा झूंसी वार्ड 09 सोनौटी में सी0सी0रोड तथ नाली निर्माण कार्य रू0 01.08 करोड़ की लागत से कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नाले पर ढाले गये पुलिया/स्लैब की मोटाई कम पायी गयी नगर आयुक्त द्वारा निर्माण कार्य पर सम्पूर्ण टी0पी0आई0 रिपोर्ट पत्रावली पर मॉगने के निदेश मुख्य अभियन्ता को दिये गये। निरीक्षण के दौरान वार्ड 45 छतनांग झूंसी वार्ड 09 सोनौटी में सी0सी0रोड तथा नाली निर्माण कार्य तथा अन्दावां भागीपुर में स्लैब का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कार्य हुआ है कि नही जिसकी जॉच कराए जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया साथ ही नगर आयुक्त द्वारा मेसर्स लाल जी कन्ट्रक्शन विरूद्ध अर्थदण्ड आरोपित करते हुए पुनःस्लैब को ढाले जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये।वार्ड 52 हवेलिया में नगर सृजन योजना के अन्तर्गत मेसर्स एस0 पी0 कन्ट्रक्शन द्वारा सी0सी0रोड तथा नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान सड़क का निर्माण कार्य भी मानक के अनुरूप नही पाया गया।नगर आयुक्त द्वारा निर्माण कार्यो में उपयुक्त होने वाली सामग्री की जॉच कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही सम्बन्धित फर्म एस0 पी0 कन्ट्रक्शन को काली सूची में डाले जाने के निर्देश मुुख्य अभियन्ता को दिये गये।

नगर आयुक्त द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु कई नागरिकों से पूछे जाने पर आवगत कराया गया कि क्षेत्र में समय से कूड़ा वाली गाड़ियां पहुच जाती है इस दौरान कई स्थानों पर मलवा तथा गन्दगी आदि पायी गयी।जिसके लिए जोन अधिकारी सुदर्शन चन्द्रा को साफ-सफाई तथा मलवा हटवाए जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता अधिशाषी अभियन्ता अवर अभियन्ता सम्बन्धित जोनल अधिकारी क्षेत्रीय पार्षदगण सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।

एस एस हाॅस्पिटल का निरीक्षण के दौरान पंजीकरण न होने से सील किया गया

प्रयागराज।जिलाधिकारी प्रयागराज से प्राप्त मौखिक निर्देश के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा गठित टीम द्वारा आज 27.08.2025 को गौहनिया स्थित एस0 एस0 हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण की खबर मिलते ही संचालक फरार हो गया।उक्त हास्पिटल का पंजीकरण न होने के कारण हास्पिटल को सील कर दिया गया।

टीम द्वारा गौहनियाँ स्थित शैलेश नर्सिग होम का निरीक्षण किया जहाँ पर एक प्रसूती से सम्बंधित सीजर केश तथा एक अन्य सीजर केश एडमिट था किन्तु उक्त हाॅस्पिटल का पंजीकरण न होने के कारण सील कर दिया गया।पुन: टीम द्वारा अर्पित चिल्ड्रेन हास्पिटल गौहनियाँ का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय यह ज्ञात हुआ कि हास्पिटल पंजीकृत है, एन0आई0सी0यू0 में 03 बच्चे एडमिट थे किन्तु इनके देखरेख के लिए कोई योग्य चिकित्सक मौके पर न होने के कारण हास्पिटल को नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया कि जो भी बालरोग विशेषज्ञ आपके पैनल में है उन्हे कल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय लाकर शपथ-पत्र प्रेषित करवायें अन्यथा कि स्थित में आपके हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा।टीम द्वारा अन्त में आकाश पैथोलॉजी करमा बाजार का निरीक्षण किया गया जो गैर पंजीकृत संचालित होने के कारण सील कर दिया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी कोरांव मो.रिजवान खां ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण।

संवाददाता प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड कोरांव क्षेत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी मो.रिजवान खां ने प्राथमिक विद्यालय पथरताल में निरीक्षण कर शिक्षको को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।वही प्राथमिक विद्यालय के भोजनालय किचन में पहुंचकर बच्चो के बनाये जा रहे खाना को चेक किया और बच्चों की उपस्थिति में देखकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया।प्राथमिक विद्यालय पथरताल में कुल बच्चो की संख्या 160 उपस्थित पाये गये और विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापको को नियमित खाना को चेक करके बच्चो को खिलवाएं और बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दे।अगर बच्चो द्वारा पढ़ाई-लिखाई में शिकायत मिली तो कार्रवाई के लिए आप लोग तैयार रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चो के कमरे में जाकर पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी कर शिक्षको को सराहते हुए बच्चों के प्रति और मेहनत करने को कहा जिससे बच्चे किसी भी विद्यालय में जाए आपके विद्यालय का नाम रोशन करें।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक लालचंद सिंह प्रभाकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अस्ति रोग विभाग की टीम ने छःवर्षीय अभिनय कुशवाहा के जन्मजात हाथ की गम्भीर विकृति का सफल आपरेशन

प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय (एस.आर.एन)एवं मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में अस्थि रोग विभाग की टीम ने छह वर्षीय बालक अभिनय कुशवाहा के जन्मजात हाथ की गम्भीर विकृति का सफल ऑपरेशन कर नई मिसाल कायम की है।

अभिनय को Congenital Radioulnar Synostosis नामक दुर्लभ बीमारी थी।इस बीमारी में अग्रबाहु(फोरआर्म) की दो मुख्य हड्डियां—रेडियस और अल्ना—आपस में जुड़ जाती है जिससे हाथ को घुमाना और सामान्य कार्य करना मुश्किल हो जाता है। इस कारण बच्चा खाने लिखने और रोजमर्रा के कार्य भी सही से नहीं कर पता था।अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.आनन्द कुमार ने बताया कि इस तरह के मामलों में ऑपरेशन तकनीकी दृष्टि से बेहद कठिन होते है।

बालक में प्रोनेशन डिफॉर्मिटी थी जिसे ठीक करने के लिए बॉयड अप्रोच(Boyd’s Approach) द्वारा ऑस्टियोक्लासिस तकनीक अपनाई गई। ऑपरेशन के बाद दौरान हड्डी को सावधानीपूर्वक अलग करके सही स्थिति में लाया गया और हाथ को सामान्य मूवमेंट देने की व्यवस्था की गई।इस जटिल शल्यक्रिया को सफल बनाने में डॉ.आनन्द कुमार के साथ टीम में डॉ.सैफ और डॉ. कुलदीप शामिल रहे जबकि एनेस्थीसिया विभाग से एसोसिएट प्रो.डॉ.वैभव सिंह और डॉ.शुभी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।ऑपरेशन के बाद बालक का हाथ सामान्य स्थिति में आ गया है और प्रोनेशन डिफॉर्मिटी पूरी तरह से ठीक हो गई।

डॉक्टरों ने बताया कि अब बच्चा भविष्य में बिना किसी बड़ी समस्या के सामान्य जीवन जी सकेगा।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.)वी.के.पाण्डेय ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि एस.आर.एन. अस्पताल लगातार नई तकनीक और विशेषज्ञता के साथ मरीजों को आधुनिकतम इलाज उपलब्ध करा रहा है।इस तरह की जटिल शल्यक्रिया का सफल होना विभाग की उपलब्धियों में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ता है।

अभिनय के परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके परिवार के लिए किसी चमत्कार से कम नही है।अब उनके बेटे को सामान्य जीवन जीने का अवसर मिल सका है।

सड़क दुर्घटना में घायल बस कडेक्टर.एस आर एन अस्पताल में चल है इलाज

प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत थाना क्षेत्र कोरांव के देवघाट गांव के समीप बस कडेक्टर ने सड़क दुर्घटना में घायल हो गया।प्राप्त जानकारी अनुसार पैतिहा हनुमानगंज गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र किनकू बस पर खलासी का काम करता था। राजेश कुमार ने बस गाडी को खड़ी कराकर सड़क उसपार में किसी दुकान पर गुटका लेने चला गया दुकान से वापस आते वक्त एम्बुलेन्स चालक ने मरीज को लेकर सीएचसी अस्पताल जा रहा था राजेश कुमार ने एम्बुलेंस के चपेट में आने से घायल हो गया।

ग्रामीणों के मदद से घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल भेजवाया गया। अस्पताल के डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।परिजन भी स्वरुपरानी अस्पताल पहुंच गए है।

माता यमुना ने दूसरी बार करवाया शनि देव को स्नान

प्रयागराज।सिद्ध पीठ पाताल शनि तीर्थ डांडी महेवा में शनि देव की स्थापना हुई लगभग 15 वर्ष बीत गए। विगत 15 वर्षों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ की माता यमुना ने दूसरी बार शनि देव को पुनः स्नान कराया।इस अवसर पर शनि देव के विग्रह (लौह निर्मित छोटी प्रतिमा)को पीठाधीश्वर पराग महाराज ने कमलेश कुमार केवट विनोद कुशवाहा बच्चा निषाद तथा अन्य ग्राम वासियों के साथ घंटे घड़ियाल की ध्वनि के साथ माता यमुना और शनि देव की संयुक्त आरती के पश्चात मंदिर से कुछ दूर विनोद कुशवाहा के मकान में ले जाकर स्थापित किया।

जब तक शनि देव जल शयन करेंगे तब तक छोटी प्रतिमा(विग्रह)की पूजा नियमित रूप से वहीं पर संपन्न होगी पीठाधीश्वर पराग महाराज के अनुसार पहला मौका है जब दो बार माता यमुना ने शनिदेव को स्नान कर दिया।