बाइक सवार युवक ने सड़क के किनारे बधी गाय से टक्कर

सीएचसी कोरांव ने जिला अस्पताल रेफर.रास्ते में युवक की हुई मौत.परिजनो में कोहराम।

संवाददाता प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत थाना कोरांव क्षेत्र के बंशी पुर गांव निवासी मोनू मिश्र पुत्र शम्भू नाथ मिश्र उम्र लगभग 24 वर्ष ने अपने घर से किसी काम को लेकर कोरांव बाजार के लिए निकले थे।रास्ते में खजुरी खुर्द(यादव तिराहा)के पास सड़क किनारे बधी गाय से टकराकर सड़क पर गिर गये सर मे गम्भीर चोट आने से ग्रामीणो के मदद से सीएचसी अस्पताल कोरांव भेजवाय गया जहां पर डाॅक्टरो प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घायल युवक मोनू मिश्र की रास्ते में मौत हो गई।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है इस घटना से ग्रामीण क्षेत्रो में शोक की लहर दौड़ पड़ी।बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।मृतक युवक मोनू मिश्र के जन्मभूमि बंशीपुर गांव में अन्तिम दाह-संस्कार किया गया।सुत्रो से मिली जानकारी की गाय माता की भी मौत हो गई है।

नगर आयुक्त द्वारा नगर सृजन योजना का किया निरीक्षण

प्रयागरज।विभिन्न क्षेत्रो में चल रहे निर्माण कार्यो के गुणवत्तापूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज साई तेजा द्वारा आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को नगर सृजन योजना तथा वर्षा जल निकासी योजना के अन्तर्गत सी0 सी0 सड़क निमार्ण नाला/नाली निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया।नगर आयुक्त द्वारा नगर क्षेत्र जोन 8 झूंसी वार्ड 75 झूंसी पुलिस चौकी के पास नाला रू0-65 लाख से निर्माण कार्य जोन 8 वार्ड 45 छतनांग अन्दावां भागीपुर में रू0 40 लाख की लागत से सी0सी0 रोड एवं नाली का निर्माण कार्य झूंसी वार्ड 45 छतनांग में वर्षा जल निकासी योजना के अन्तर्गत नाले का निर्माण कार्य तथा झूंसी वार्ड 09 सोनौटी में सी0सी0रोड तथ नाली निर्माण कार्य रू0 01.08 करोड़ की लागत से कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नाले पर ढाले गये पुलिया/स्लैब की मोटाई कम पायी गयी नगर आयुक्त द्वारा निर्माण कार्य पर सम्पूर्ण टी0पी0आई0 रिपोर्ट पत्रावली पर मॉगने के निदेश मुख्य अभियन्ता को दिये गये। निरीक्षण के दौरान वार्ड 45 छतनांग झूंसी वार्ड 09 सोनौटी में सी0सी0रोड तथा नाली निर्माण कार्य तथा अन्दावां भागीपुर में स्लैब का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कार्य हुआ है कि नही जिसकी जॉच कराए जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया साथ ही नगर आयुक्त द्वारा मेसर्स लाल जी कन्ट्रक्शन विरूद्ध अर्थदण्ड आरोपित करते हुए पुनःस्लैब को ढाले जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये।वार्ड 52 हवेलिया में नगर सृजन योजना के अन्तर्गत मेसर्स एस0 पी0 कन्ट्रक्शन द्वारा सी0सी0रोड तथा नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान सड़क का निर्माण कार्य भी मानक के अनुरूप नही पाया गया।नगर आयुक्त द्वारा निर्माण कार्यो में उपयुक्त होने वाली सामग्री की जॉच कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही सम्बन्धित फर्म एस0 पी0 कन्ट्रक्शन को काली सूची में डाले जाने के निर्देश मुुख्य अभियन्ता को दिये गये।

नगर आयुक्त द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु कई नागरिकों से पूछे जाने पर आवगत कराया गया कि क्षेत्र में समय से कूड़ा वाली गाड़ियां पहुच जाती है इस दौरान कई स्थानों पर मलवा तथा गन्दगी आदि पायी गयी।जिसके लिए जोन अधिकारी सुदर्शन चन्द्रा को साफ-सफाई तथा मलवा हटवाए जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता अधिशाषी अभियन्ता अवर अभियन्ता सम्बन्धित जोनल अधिकारी क्षेत्रीय पार्षदगण सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।

एस एस हाॅस्पिटल का निरीक्षण के दौरान पंजीकरण न होने से सील किया गया

प्रयागराज।जिलाधिकारी प्रयागराज से प्राप्त मौखिक निर्देश के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा गठित टीम द्वारा आज 27.08.2025 को गौहनिया स्थित एस0 एस0 हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण की खबर मिलते ही संचालक फरार हो गया।उक्त हास्पिटल का पंजीकरण न होने के कारण हास्पिटल को सील कर दिया गया।

टीम द्वारा गौहनियाँ स्थित शैलेश नर्सिग होम का निरीक्षण किया जहाँ पर एक प्रसूती से सम्बंधित सीजर केश तथा एक अन्य सीजर केश एडमिट था किन्तु उक्त हाॅस्पिटल का पंजीकरण न होने के कारण सील कर दिया गया।पुन: टीम द्वारा अर्पित चिल्ड्रेन हास्पिटल गौहनियाँ का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय यह ज्ञात हुआ कि हास्पिटल पंजीकृत है, एन0आई0सी0यू0 में 03 बच्चे एडमिट थे किन्तु इनके देखरेख के लिए कोई योग्य चिकित्सक मौके पर न होने के कारण हास्पिटल को नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया कि जो भी बालरोग विशेषज्ञ आपके पैनल में है उन्हे कल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय लाकर शपथ-पत्र प्रेषित करवायें अन्यथा कि स्थित में आपके हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा।टीम द्वारा अन्त में आकाश पैथोलॉजी करमा बाजार का निरीक्षण किया गया जो गैर पंजीकृत संचालित होने के कारण सील कर दिया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी कोरांव मो.रिजवान खां ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण।

संवाददाता प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड कोरांव क्षेत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी मो.रिजवान खां ने प्राथमिक विद्यालय पथरताल में निरीक्षण कर शिक्षको को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।वही प्राथमिक विद्यालय के भोजनालय किचन में पहुंचकर बच्चो के बनाये जा रहे खाना को चेक किया और बच्चों की उपस्थिति में देखकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया।प्राथमिक विद्यालय पथरताल में कुल बच्चो की संख्या 160 उपस्थित पाये गये और विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापको को नियमित खाना को चेक करके बच्चो को खिलवाएं और बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दे।अगर बच्चो द्वारा पढ़ाई-लिखाई में शिकायत मिली तो कार्रवाई के लिए आप लोग तैयार रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चो के कमरे में जाकर पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी कर शिक्षको को सराहते हुए बच्चों के प्रति और मेहनत करने को कहा जिससे बच्चे किसी भी विद्यालय में जाए आपके विद्यालय का नाम रोशन करें।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक लालचंद सिंह प्रभाकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अस्ति रोग विभाग की टीम ने छःवर्षीय अभिनय कुशवाहा के जन्मजात हाथ की गम्भीर विकृति का सफल आपरेशन

प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय (एस.आर.एन)एवं मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में अस्थि रोग विभाग की टीम ने छह वर्षीय बालक अभिनय कुशवाहा के जन्मजात हाथ की गम्भीर विकृति का सफल ऑपरेशन कर नई मिसाल कायम की है।

अभिनय को Congenital Radioulnar Synostosis नामक दुर्लभ बीमारी थी।इस बीमारी में अग्रबाहु(फोरआर्म) की दो मुख्य हड्डियां—रेडियस और अल्ना—आपस में जुड़ जाती है जिससे हाथ को घुमाना और सामान्य कार्य करना मुश्किल हो जाता है। इस कारण बच्चा खाने लिखने और रोजमर्रा के कार्य भी सही से नहीं कर पता था।अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.आनन्द कुमार ने बताया कि इस तरह के मामलों में ऑपरेशन तकनीकी दृष्टि से बेहद कठिन होते है।

बालक में प्रोनेशन डिफॉर्मिटी थी जिसे ठीक करने के लिए बॉयड अप्रोच(Boyd’s Approach) द्वारा ऑस्टियोक्लासिस तकनीक अपनाई गई। ऑपरेशन के बाद दौरान हड्डी को सावधानीपूर्वक अलग करके सही स्थिति में लाया गया और हाथ को सामान्य मूवमेंट देने की व्यवस्था की गई।इस जटिल शल्यक्रिया को सफल बनाने में डॉ.आनन्द कुमार के साथ टीम में डॉ.सैफ और डॉ. कुलदीप शामिल रहे जबकि एनेस्थीसिया विभाग से एसोसिएट प्रो.डॉ.वैभव सिंह और डॉ.शुभी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।ऑपरेशन के बाद बालक का हाथ सामान्य स्थिति में आ गया है और प्रोनेशन डिफॉर्मिटी पूरी तरह से ठीक हो गई।

डॉक्टरों ने बताया कि अब बच्चा भविष्य में बिना किसी बड़ी समस्या के सामान्य जीवन जी सकेगा।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.)वी.के.पाण्डेय ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि एस.आर.एन. अस्पताल लगातार नई तकनीक और विशेषज्ञता के साथ मरीजों को आधुनिकतम इलाज उपलब्ध करा रहा है।इस तरह की जटिल शल्यक्रिया का सफल होना विभाग की उपलब्धियों में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ता है।

अभिनय के परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके परिवार के लिए किसी चमत्कार से कम नही है।अब उनके बेटे को सामान्य जीवन जीने का अवसर मिल सका है।

सड़क दुर्घटना में घायल बस कडेक्टर.एस आर एन अस्पताल में चल है इलाज

प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत थाना क्षेत्र कोरांव के देवघाट गांव के समीप बस कडेक्टर ने सड़क दुर्घटना में घायल हो गया।प्राप्त जानकारी अनुसार पैतिहा हनुमानगंज गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र किनकू बस पर खलासी का काम करता था। राजेश कुमार ने बस गाडी को खड़ी कराकर सड़क उसपार में किसी दुकान पर गुटका लेने चला गया दुकान से वापस आते वक्त एम्बुलेन्स चालक ने मरीज को लेकर सीएचसी अस्पताल जा रहा था राजेश कुमार ने एम्बुलेंस के चपेट में आने से घायल हो गया।

ग्रामीणों के मदद से घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल भेजवाया गया। अस्पताल के डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।परिजन भी स्वरुपरानी अस्पताल पहुंच गए है।

माता यमुना ने दूसरी बार करवाया शनि देव को स्नान

प्रयागराज।सिद्ध पीठ पाताल शनि तीर्थ डांडी महेवा में शनि देव की स्थापना हुई लगभग 15 वर्ष बीत गए। विगत 15 वर्षों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ की माता यमुना ने दूसरी बार शनि देव को पुनः स्नान कराया।इस अवसर पर शनि देव के विग्रह (लौह निर्मित छोटी प्रतिमा)को पीठाधीश्वर पराग महाराज ने कमलेश कुमार केवट विनोद कुशवाहा बच्चा निषाद तथा अन्य ग्राम वासियों के साथ घंटे घड़ियाल की ध्वनि के साथ माता यमुना और शनि देव की संयुक्त आरती के पश्चात मंदिर से कुछ दूर विनोद कुशवाहा के मकान में ले जाकर स्थापित किया।

जब तक शनि देव जल शयन करेंगे तब तक छोटी प्रतिमा(विग्रह)की पूजा नियमित रूप से वहीं पर संपन्न होगी पीठाधीश्वर पराग महाराज के अनुसार पहला मौका है जब दो बार माता यमुना ने शनिदेव को स्नान कर दिया।

बीआरसी कौंधियारा में शिक्षक प्रशिक्षण समाप्त

संवाददाता प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के बीआरसी कौंधियारा में 21 से 27 अगस्त 2025 तक चतुर्थ फेज का शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में 7वें और 8वें बैच के कुल 374 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार अवस्थी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।प्रशिक्षण में एआरपी अनित कुमार मिश्र, शत्रुघ्न प्रसाद शुक्ल, विकास चंद्र मौर्य सतीश कुमार कुशवाहा और खुर्शीद अकरम सिद्दीकी ने सन्दर्भदाता की भूमिका निभाई।प्रशिक्षण का मुख्य फोकस कक्षा-3 की एनसीईआरटी आधारित नई पाठ्यपुस्तकों पर था।

इसके साथ ही भाषा और गणित की आधारभूत दक्षता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। प्रशिक्षण में संदीप त्रिपाठी, भगवान दीन रत्नाकर अशोक कुमार ममता कन्नौजिया और गीता रानी सहित कई शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

कृषि विकास को सशक्त बनाने हेतु व्यापक किसान/फार्मर रजिस्ट्री का पुनरारम्भ

प्रयागराज।कृषि क्षेत्र के डिजिटल बदलाव की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में कृषि विभाग ने अधिकारिक तौर पर किसान/फार्मर रजिस्ट्री कराये जाने की पुनःपहल की है जिसका उद्देश्य अबतक 40 प्रतिशत किसान रजिस्ट्री कराने वाले कृषकों को छोडकर जनपद प्रयागराज में बचे हुये 60 प्रतिशत किसानों की खतौनी का एकीकृत डेटाबेस तैयार करना है।जिससे क्षेत्र में पारदर्शिता, सरकारी सेवाओं का कुशल वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा और किसानों को लक्षित सहायता प्रदान करना सम्भव हो सकेगा।

किसान/फार्मर रजिस्ट्री कराकर किसान कई तरह के लाभों के पात्र होंगे जिनमें भूमि के आधार पर यूरिया डी0ए0पी0 एवं बीजों की अनुदान पर उपलब्धता फसल बीमा कृषि ऋण सुविधाए प्रशिक्षण कार्यक्रम और रीयल-टाइम सलाह आदि शामिल हैं।

किसान/फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु कृषक भाई अपनी खतौनी की नकल, आधार कार्ड एवं आधार से जुडे मोबाइल नम्बर के साथ विभिन्न माध्यमों जैसे जनसेवा केन्द्र कृषि विभाग तथा राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से सम्पर्क कर ससमय किसान रजिस्ट्री करा लें क्योंकी पी0एम0किसान सम्मान निधि के नवीन आवेदन हेतु किसान रजिस्ट्री अनिवार्य है साथ ही भविष्य में किसान सम्मान निधि की किस्तों का भुगतान किसान/फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर ही सम्भावित है।

पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स (PAI)के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय डाटा वेलिडेशन समिति की कार्यशाला का किया गया आयोजन

प्रयागराज।आज 27 अगस्त को प्रयागराज में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स(PAI)के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय डाटा वेलिडेशन समिति की कार्यशाला यमुना सभागार विकास भवन में आयोजित की गई।

कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी ने पीएआई के महत्व क्रियान्वयन प्रक्रिया तथा सतत विकास लक्ष्यों एवं उनकी प्राप्ति से जुड़ी 9 थीमो पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर उपनिदेशक (पंचायत) प्रयागराज मण्डल परियोजना निदेशक उपायुक्त मनरेगा उपायुक्त स्वतःरोजगार सभी खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)विभिन्न लाइन विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंत में जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने आभार व्यक्त किया।कार्यशाला में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी जिला परियोजना प्रबंधक एवं जिला कंसलटेन्ट सहित अन्य अधिकारी भी सम्मिलित रहे।

पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई)।

पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) एक बहु-क्षेत्रीय एवं बहु आयामी सूचकांक है जिसका उद्देश्य पंचायतो के समग्र विकास प्रदर्शन एवं प्रगति का आकलन करना है।यह सूचकांक सामाजिक-आर्थिक संकेतकों और मापदण्डो के आधार पर पंचायत क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है।

इसके अन्तर्गत— बुनियादी ढाँचा सड़क बिजली जल आपूर्ति स्वच्छता। स्वास्थ्य एवं शिक्षा स्वास्थ्य सेवाएँ साक्षरता दर विद्यालय नामांकन। आर्थिक संकेतक आय रोजगार कृषि उत्पादकता। सामाजिक संकेतक गरीबी दर लैंगिक समानता सामाजिक समावेशन। शासन एवं प्रशासन दक्षता पारदर्शिता नागरिक भागीदारी।

पर्यावरणीय स्थिरता संरक्षण एवं सतत प्रथाएँ।यह सूचकांक पंचायतों की कमजोरियों एवं सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान कर नीतिनिर्माण व लक्षित हस्तक्षेप हेतु आधार प्रदान करता है।

सतत विकास लक्ष्य (SDGs)।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत 17 वैश्विक लक्ष्यों को 2030 तक हासिल करने हेतु स्थानीयकरण (LSDGs)की प्रक्रिया के माध्यम से पंचायतों को जोड़ा जा रहा है।गरीबी उन्मूलन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लैंगिक समानता स्वच्छ जल किफायती ऊर्जा असमानताओं में कमी सतत समुदाय शांति एवं साझेदारी जैसे लक्ष्य इसके प्रमुख आयाम हैं।

स्थानीय स्तर पर नौ विषयगत लक्ष्य। 1.गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका पंचायत 2.स्वस्थ पंचायत 3. बाल हितैषी पंचायत 4.पर्याप्त जलयुक्त पंचायत 5.स्वच्छ एवं हरित पंचायत 6.आत्मनिर्भर बुनियादी ढाँचे वाली पंचायत 7. सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्यायपूर्ण पंचायत 8.सुशासन वाली पंचायत 9.महिला हितैषी पंचायत

पीएआई (PAI) मूल्यांकन।

PAI 1.0 प्रदर्शन सारांश:

A+ (90-100) A (75-90)

B (60-75)C (40-60)D (40 से कम)

PAI 2.0 डेटा सत्यापन प्रक्रिया।

ग्राम पंचायत स्तर-सचिव लॉगिन द्वारा प्रविष्टि ग्राम सभा अनुमोदन।

ब्लॉक स्तर-लाइन विभाग प्रमुखों द्वारा सत्यापन बीडीओ द्वारा समेकन।

जिला स्तर-जिला डेटा सत्यापन समिति (DDVT) द्वारा पुष्टि।राज्य स्तर-अंतिम सत्यापन एवं केंद्रीय पोर्टल पर प्रस्तुति।कार्यशाला का आयोजन आकर्षक ढंग से किया गया।यमुना सभागार को ताजे गुलाब व गेंदा के फूलों तथा रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।