माता यमुना ने दूसरी बार करवाया शनि देव को स्नान

प्रयागराज।सिद्ध पीठ पाताल शनि तीर्थ डांडी महेवा में शनि देव की स्थापना हुई लगभग 15 वर्ष बीत गए। विगत 15 वर्षों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ की माता यमुना ने दूसरी बार शनि देव को पुनः स्नान कराया।इस अवसर पर शनि देव के विग्रह (लौह निर्मित छोटी प्रतिमा)को पीठाधीश्वर पराग महाराज ने कमलेश कुमार केवट विनोद कुशवाहा बच्चा निषाद तथा अन्य ग्राम वासियों के साथ घंटे घड़ियाल की ध्वनि के साथ माता यमुना और शनि देव की संयुक्त आरती के पश्चात मंदिर से कुछ दूर विनोद कुशवाहा के मकान में ले जाकर स्थापित किया।

जब तक शनि देव जल शयन करेंगे तब तक छोटी प्रतिमा(विग्रह)की पूजा नियमित रूप से वहीं पर संपन्न होगी पीठाधीश्वर पराग महाराज के अनुसार पहला मौका है जब दो बार माता यमुना ने शनिदेव को स्नान कर दिया।

बीआरसी कौंधियारा में शिक्षक प्रशिक्षण समाप्त

संवाददाता प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के बीआरसी कौंधियारा में 21 से 27 अगस्त 2025 तक चतुर्थ फेज का शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में 7वें और 8वें बैच के कुल 374 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार अवस्थी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।प्रशिक्षण में एआरपी अनित कुमार मिश्र, शत्रुघ्न प्रसाद शुक्ल, विकास चंद्र मौर्य सतीश कुमार कुशवाहा और खुर्शीद अकरम सिद्दीकी ने सन्दर्भदाता की भूमिका निभाई।प्रशिक्षण का मुख्य फोकस कक्षा-3 की एनसीईआरटी आधारित नई पाठ्यपुस्तकों पर था।

इसके साथ ही भाषा और गणित की आधारभूत दक्षता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। प्रशिक्षण में संदीप त्रिपाठी, भगवान दीन रत्नाकर अशोक कुमार ममता कन्नौजिया और गीता रानी सहित कई शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

कृषि विकास को सशक्त बनाने हेतु व्यापक किसान/फार्मर रजिस्ट्री का पुनरारम्भ

प्रयागराज।कृषि क्षेत्र के डिजिटल बदलाव की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में कृषि विभाग ने अधिकारिक तौर पर किसान/फार्मर रजिस्ट्री कराये जाने की पुनःपहल की है जिसका उद्देश्य अबतक 40 प्रतिशत किसान रजिस्ट्री कराने वाले कृषकों को छोडकर जनपद प्रयागराज में बचे हुये 60 प्रतिशत किसानों की खतौनी का एकीकृत डेटाबेस तैयार करना है।जिससे क्षेत्र में पारदर्शिता, सरकारी सेवाओं का कुशल वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा और किसानों को लक्षित सहायता प्रदान करना सम्भव हो सकेगा।

किसान/फार्मर रजिस्ट्री कराकर किसान कई तरह के लाभों के पात्र होंगे जिनमें भूमि के आधार पर यूरिया डी0ए0पी0 एवं बीजों की अनुदान पर उपलब्धता फसल बीमा कृषि ऋण सुविधाए प्रशिक्षण कार्यक्रम और रीयल-टाइम सलाह आदि शामिल हैं।

किसान/फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु कृषक भाई अपनी खतौनी की नकल, आधार कार्ड एवं आधार से जुडे मोबाइल नम्बर के साथ विभिन्न माध्यमों जैसे जनसेवा केन्द्र कृषि विभाग तथा राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से सम्पर्क कर ससमय किसान रजिस्ट्री करा लें क्योंकी पी0एम0किसान सम्मान निधि के नवीन आवेदन हेतु किसान रजिस्ट्री अनिवार्य है साथ ही भविष्य में किसान सम्मान निधि की किस्तों का भुगतान किसान/फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर ही सम्भावित है।

पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स (PAI)के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय डाटा वेलिडेशन समिति की कार्यशाला का किया गया आयोजन

प्रयागराज।आज 27 अगस्त को प्रयागराज में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स(PAI)के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय डाटा वेलिडेशन समिति की कार्यशाला यमुना सभागार विकास भवन में आयोजित की गई।

कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी ने पीएआई के महत्व क्रियान्वयन प्रक्रिया तथा सतत विकास लक्ष्यों एवं उनकी प्राप्ति से जुड़ी 9 थीमो पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर उपनिदेशक (पंचायत) प्रयागराज मण्डल परियोजना निदेशक उपायुक्त मनरेगा उपायुक्त स्वतःरोजगार सभी खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)विभिन्न लाइन विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंत में जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने आभार व्यक्त किया।कार्यशाला में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी जिला परियोजना प्रबंधक एवं जिला कंसलटेन्ट सहित अन्य अधिकारी भी सम्मिलित रहे।

पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई)।

पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) एक बहु-क्षेत्रीय एवं बहु आयामी सूचकांक है जिसका उद्देश्य पंचायतो के समग्र विकास प्रदर्शन एवं प्रगति का आकलन करना है।यह सूचकांक सामाजिक-आर्थिक संकेतकों और मापदण्डो के आधार पर पंचायत क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है।

इसके अन्तर्गत— बुनियादी ढाँचा सड़क बिजली जल आपूर्ति स्वच्छता। स्वास्थ्य एवं शिक्षा स्वास्थ्य सेवाएँ साक्षरता दर विद्यालय नामांकन। आर्थिक संकेतक आय रोजगार कृषि उत्पादकता। सामाजिक संकेतक गरीबी दर लैंगिक समानता सामाजिक समावेशन। शासन एवं प्रशासन दक्षता पारदर्शिता नागरिक भागीदारी।

पर्यावरणीय स्थिरता संरक्षण एवं सतत प्रथाएँ।यह सूचकांक पंचायतों की कमजोरियों एवं सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान कर नीतिनिर्माण व लक्षित हस्तक्षेप हेतु आधार प्रदान करता है।

सतत विकास लक्ष्य (SDGs)।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत 17 वैश्विक लक्ष्यों को 2030 तक हासिल करने हेतु स्थानीयकरण (LSDGs)की प्रक्रिया के माध्यम से पंचायतों को जोड़ा जा रहा है।गरीबी उन्मूलन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लैंगिक समानता स्वच्छ जल किफायती ऊर्जा असमानताओं में कमी सतत समुदाय शांति एवं साझेदारी जैसे लक्ष्य इसके प्रमुख आयाम हैं।

स्थानीय स्तर पर नौ विषयगत लक्ष्य। 1.गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका पंचायत 2.स्वस्थ पंचायत 3. बाल हितैषी पंचायत 4.पर्याप्त जलयुक्त पंचायत 5.स्वच्छ एवं हरित पंचायत 6.आत्मनिर्भर बुनियादी ढाँचे वाली पंचायत 7. सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्यायपूर्ण पंचायत 8.सुशासन वाली पंचायत 9.महिला हितैषी पंचायत

पीएआई (PAI) मूल्यांकन।

PAI 1.0 प्रदर्शन सारांश:

A+ (90-100) A (75-90)

B (60-75)C (40-60)D (40 से कम)

PAI 2.0 डेटा सत्यापन प्रक्रिया।

ग्राम पंचायत स्तर-सचिव लॉगिन द्वारा प्रविष्टि ग्राम सभा अनुमोदन।

ब्लॉक स्तर-लाइन विभाग प्रमुखों द्वारा सत्यापन बीडीओ द्वारा समेकन।

जिला स्तर-जिला डेटा सत्यापन समिति (DDVT) द्वारा पुष्टि।राज्य स्तर-अंतिम सत्यापन एवं केंद्रीय पोर्टल पर प्रस्तुति।कार्यशाला का आयोजन आकर्षक ढंग से किया गया।यमुना सभागार को ताजे गुलाब व गेंदा के फूलों तथा रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

मेजा बेसिक शिक्षा की बालिका वॉलीबाल टीम जनपदीय प्रतियोगिता में बनी उपविजेता

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के इण्टर कॉलेज में जनपदीय स्कूल बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई।विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में मेजा तहसील के बेसिक शिक्षा विभाग की अंडर -14 बालिका टीम ने जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया था।मेजा तहसील के बेसिक शिक्षा विभाग की टीम ने अपने लीग मैचों को जीतते हुए फाइनल में प्रवेश की थी और प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेजा बेसिक शिक्षा व नगर दक्षिण के बीच खेला गया। जिसमें नगर दक्षिण ने मेजा बेसिक शिक्षा विभाग की टीम को 25 - 22 व 25 - 19 अंकों से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त की। वहीं मेजा के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग की बालिका टीम के खिलाड़ियों को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय गिरी ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। वही मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य व संयोजक डॉ. अंनत कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागी टीमों व विजेता,उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। मेजा बेसिक शिक्षा विभाग की बालिका टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुँचने में मेजा ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय, अनिकेत जायसवाल, वीरेंद्र गौड़, सुभाष मिश्रा, इशरत प्रवीन आदि लोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

वहीं जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की बालिका टीम को उपविजेता होने पर ब्लॉक के शिक्षा विभाग के मुखिया खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी, उत्तर प्रदेश स्कूल वॉलीबाल टीम के कोच व चयनकर्ता मुकेश शुक्ला, मंत्री हसीब अहमद, सुनील तिवारी, बीआरसी मेजा के कार्यालय प्रभारी रोहित त्रिपाठी, रामशंकर पांडेय, अखिलेश पांडेय, बी.के.मिश्रा आदि लोगों ने टीम के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी है।

तीसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील कोरांव थाना क्षेत्र के फायर पुलिस स्टेशन पथर ताल में सात दिवसीय प्रशिक्षण का आज तीसरे दिन का प्रशिक्षण समाप्त हुआ जिसमें फायर पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश कुमार तथा चन्द्रभान सिंह अभिषेक के द्वारा जिला अपराध निरोधक कमेटी के थाना समिति प्रभारी नरेंद्रदेव मिश्रा के नेतृत्व पदाधिकारी एवं सदस्य गण को प्रशिक्षण दिया जा रहा जो आज तीसरे दिन में सम्मिलित हुए।प्रशिक्षणार्थियों में शफात अली शाह दिनेश मोहम्मद असलम कुमार चंद्र प्रकाश सिंह आशीष कुमार चिदानंद मिश्र विद्याकांत अजय कुमार सुदीप कुमार राजेश कुमार राजू पासवान मुश्ताक अली उमेश कुमार पृथ्वीराज वर्मा अजय कुमार मिश्रा हरिशंकर सिंह अवनीश नारायण कौशलेशकुमार मुकेश कुमार कमलेश कुमार सियाराम राजकुमार प्रदीप कुमार

राज कुमार सोनकर की एक्सीडेन्ट में मौत.परिवार में मचा कोहराम

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना थाना क्षेत्र के मण्डवा गांव निवासी राजेश कुमार सोनकर उर्फ अमर जीत सोनकर पुत्र शीतला प्रसाद जन्म से गुंगा था और साथ में पत्नी एक पैर से विकलांग थी दोनों आपस में हंसी खुशी से परिवार का गुजर बसर चल रहा था पत्नी अंजू से पांच संतान उत्पन्न हुए जिससे पहला पुत्र शिवकुमार 7 वर्ष, रोशन 6 वर्ष, सचिन 5 वर्ष,परी लड़की 2 वर्ष और शिवा 6 महिने का है अब इन लोगों का गुजर बसर कैसे होगा इसलिए यहां के उच्च अधिकारियों सहित योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है और पीड़ित परिवार का कहना है कि जो गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है उस मालिक या खुद सरकार इन बच्चों को पढ़ाई का खर्च उठाये और पत्नी अंजू को गुजर बसर के लिए आर्थिक सहायता की मांग किया गया।जिससे परिवार का भरण-पोषण हो सके।

केन्द्रीय कारागार नैनी में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर का किया गया आयोजन

संवाददाता प्रयागराज।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संजीव कुमार के निदेर्शानुसार केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर का आयोजन दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज की अध्यक्षता में सतपाल गुलाटी वाइस चेयरमैन यूनाईटेड ग्रुप आंफ इंस्टीट्यूट के सहयोग यूनाईटेड ग्रुप आंफ इंस्टीट्यूट की मेडिकल टीम द्वारा आयोजित किया गया।वही केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज के समस्त निरूद्व बन्दियों को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कर उन्हे दवा उपलब्ध कराते हुए उनके आंख के आपरेशन से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करते हुए सभी को मेडिकल सहायता प्रदान की गयी।इस मौके पर गौरव सिंह डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्लिस द्वारा समस्त बन्दियों को लीगल एड प्रदान करते हुए उन्हे चिकित्सीय शिविर की उपयोगिता एवं इससे होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया।

दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा उपस्थित समस्त बन्दियों का पृथक पृथक स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हे चिकित्सीय स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराते हुए भविष्य में भी चिकित्सीय शिविर लगाये जाने हेतु आवश्वत कराया।सतपाल गुलाटी वाइस चेयरमैन यूनाईटेड ग्रुप आंफ इंस्टीट्यूट द्वारा केन्द्रीय कारागार में निरूद्व समस्त बन्दियों को नि:शल्क इलाज व आपरेशन हेतु आश्वासन देते हुए समस्त प्रकार के रोगों का नि:शुल्क परीक्षण यूनाईटेड ग्रुप आंफ इंस्टीट्यूट द्वारा कराये जाने का आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रो.रविकान्त चैबे विधि विभाग रज्जु भैया विश्वविधालय प्रयागराज द्वारा समस्त निरूद्व बन्दियों को विधिक सहायता प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान रज्जु भैया विश्वविधालय प्रयागराज के छात्र/छात्राओं व पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा चिकित्सीय शिविर में उपस्थित समस्त लोगों को सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर डा0 प्रशान्त कुमार मेडिकल डायरेक्टर यूनाइटेड मेडिसिटि के0 बी0सिंह डिप्टी जेलर केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज के साथ यूनाइटेड मेडिसिटी के डाक्टर व उनकी टीम व जेल कर्मचारी उपस्थित रहे।यह जानकारी दिनेश कुंमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गयी।

दंगल प्रतियोगिता से होता है मानसिक शारीरिक विकास : प्रमोद मिश्र

संवाददाता प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत के कोरांव विधान सभा क्षेत्र में तीज के पर्व पर कराए जाने वाला दंगल प्रतियोगिता इस वर्ष भी जोड़िया तालाब तराव में आयोजित हुई जिसमें दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया क्षेत्रीय पहलवानों के करतब देखकर लोग दंग रह गए इस कार्यक्रम का उदघाटन समाजसेवी सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ने किया और उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की दंगल कुश्ती हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ खेल रहा है जहां एक ओर से इससे शारीरिक मानसिक विकास में पूरी मदद मिलती हैं ।

वही दुसरी ओर इस खेल से लोगों का पुराना जुड़ाव नाता रहा हैं जिस को युवा बुजुर्ग सब पसंद करते हैं पयासी ने कहा की किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रम में आप हमे जब भी याद करेगे मैं हमेशा आपके लिए चौबीस घण्टे तत्पर मिलूंगा और अपनी सामर्थ्य के अनुसार आपकी मदद करूंगा ऐसी परम्परा को बनाये रखने वाले गाँव के सभी सम्मानित सदस्यों का प्रमोद पयासी ने स्वागत अभिनन्दन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और हर परिस्थिति में खड़े रहने का वादा किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार चतुवेर्दी उर्फ पिटू चौबे ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक दिनेश मिश्रा अरुण मिश्रा सुनील पाण्डेय बिहारी लाल कोल आकाश तिवारी हृदय तिवारी नवल शुक्ल अमन शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त द्वारा पार्किंग प्रबन्ध समिति के साथ बैठक कर सम्बंधित विभाग को दिए आवश्यक निर्देश

संवाददाता प्रयागराज।नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज की अध्यक्षता में पार्किंग नीति के सम्बन्ध में निगम के समस्त जोनल कार्यालयों के जोनल अधिकारियों के साथ तथा ए0डी0सी0पी ट्रैफिक कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय दीपेन्द्र यादव सम्भागीय परिवहन प्रयागराज आनन्द प्रभारी प्रवर्तन दिनेश तनवर जोनल अधिकारी अशोक कुमार श्याम कुमार नवनीत संख्यवार अखिलेश त्रिपाठी सिटी ट्रांसपोर्ट राजमणि यादव यातायात निरीक्षक अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य-उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रयागराज में पार्किंग व्ययवस्था चुस्त दुरूस्त किये जाने हेतु ठोस रणनीति बनाया जाना अतिआवश्यक है जिसके लिए आम जनमानस को पार्किंग की सुविधा मुहैया कराया जाना नितान्त आवश्यक है इस सभी विषयों को लेकर आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजे पार्किंग सम्बन्धी अहम बैठक की गयी जिसमें निर्णय लिया गया।समुचित विकास के लिए पार्किंग जैसी अहम सुविधा के साथ सुरक्षित जगह मुहैया कराना अति आवश्यक है जिसके लिए स्थल का चिन्हांकन किया जाना अति आवश्यक है।संयुक्त रूप से बैठक के दौरान निर्णय लिया गया 20 से 25 दिनों में यातायात विभाग के अधिकारियों एवं नगर निगम प्रयागराज के अधिकारियों के संयुक्त रूप से संभावित पार्किंग स्थल पार्किंग की क्षमता के लिए स्थल का चयन तथा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।सर्वप्रथम एम0 जी0 मार्ग ड्रमण्ड रोड सरदार पटेल मार्ग बी0 एच0 एस0स्कूल के पास, पी0डी0टण्डन मार्ग थार्नहिल रोड स्वरूप रानी मार्ग कचहरी रोड तथा सेन्ट जोजफ स्कूल वाले मार्गो का सर्वे कराया जाएगा इन क्षेत्रों के अतिरिक्त भी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है तो उक्त स्थलों पर भी संयुक्त रूप से सर्वे कराते हुए सूची प्रस्तुत की जाएगी।नगर आयुक्त द्वारा नो ट्रैफिक जोन की सूची प्रेषित किये जाने के निर्देश यातायात विभाग को दिये गये।