बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में नव चयनित 37 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र किया गया वितरित

गोण्डा। 27 अगस्त, 2025 जिला पंचायत सभागार गोंडा में एक गरिमामयी समारोह के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में नव चयनित 37 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण एवं बाल विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में कुल 2536 मुख्य सेविका की भर्ती की गई है, जिसमें से 2425 मुख्य सेविकाओं के नियुक्ति पत्र वितरण हेतु संस्तुति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री उ०प्र० द्वारा जनपद लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया, जिसके क्रम में आज जनपद में नव चयनित 37 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत घनश्याम मिश्र ने उपस्थित होकर नव चयनित मुख्य सेविकाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग में नियुक्त यह नई टीम समाज में कुपोषण, बाल अधिकारों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर विधायक तरबगंज प्रेम नारायन पाण्डेय, विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा, तथा विधायक करनैलगंज अजय सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया और कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली मुख्य सेविकाओं की भूमिका बेहद अहम है।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि चयनित मुख्य सेविकाएं विभागीय दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें, ताकि बच्चों और महिलाओं के समग्र विकास में कोई कमी न रह जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने में ये सेविकाएं कड़ी मेहनत करें।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने भी नियुक्त मुख्य सेविकाओं को विभागीय कार्यों की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें सहयोग और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र की भी उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि महिला कर्मचारियों की यह नियुक्ति शासन की महिला सशक्तिकरण नीति को धरातल पर साकार करने का एक बड़ा उदाहरण है।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उपाध्याय, परियोजना अधिकारी बेलसर अभिषेक कुमार दूबे, परियोजना अधिकारी झंझरी राम प्रकाश मौर्या, वरिष्ठ सहायक ज्ञानेन्द शरण, डीसी कार्यक्रम विभाग राजकुमार, अतुल कुमार यादव, कम्प्यूटर सहायक इमरान, सरोज तिवारी, पिंकी दूबे सहित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्य अधिकारी एवं चयनित मुख्य सेविकायें उपस्थित रही।

*चाइल्ड हेल्पलाइन गोंडा द्वारा नाबालिक बच्चों की मदद के लिए नगरकोतवाली के बगल खोया पाया का लगाया गया कैंप*

गोण्डा । महिला कल्याण विभाग द्वारा कजरीतीज मेले के शुभ अवसर पर दुखहरण नाथ मंदिर गोंडा के पास दिनांक 25 व 26 अगस्त, 2025 को जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन गोंडा द्वारा नाबालिग बच्चों की मदद करने के लिए नगर कोतवाली गेट के बगल खोया पाया कैंप लगाया गया था। जिसमें भूले भटके परिजन से बिछड़े हुएं लगभग 50 बच्चों को उनके परिजन से मिलाया गया तथा परेशान व थके हुए बच्चों की मदद के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मचारी पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। इस कार्यक्रम में न्यायपीठ बालकल्याण समिति अध्यक्ष द्वारा पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस कार्यक्रम रोस्टर के अनुसार बारी बारी से चाइल्ड हेल्पलाइन टीम गोंडा की काउंसलर नीतू त्रिपाठी, सुपरवाइजर शांतनु उपाध्याय, अलका पाण्डेय, शिवा कन्नौजिया, अमित पांडेय, विशेष प्रजापति, केस वर्कर देवी दयाल तिवारी, देवमणि मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह, आंचल गुप्ता, हितेश भारद्वाज व मुकेश भारद्वाज मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने कजरी तीज पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पृथ्वीनाथ मंदिर का किया निरीक्षण

गोण्डा। आज 25.08.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा थाना खरगूपुर क्षेत्रान्तर्गत पृथ्वीनाथ मंदिर में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर जनपदवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की गई।

कजरीतीज-त्यौहार के अवसर पर होने वाले जलाभिषेक/मेले को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उन्होंने मौके पर पहुँचकर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था व बैरिकेटिंग व्यवस्था का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए बताया कि मेले/मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए।

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता रखी जाए तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा जाए। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए। आमजन के साथ सकारात्मक संवाद स्थापित कर पुलिस की मित्रवत छवि को और मजबूत किया जाए।

जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा कजरीतीज जलाभिषेक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न


गोण्डा। 24 अगस्त, 2025 जनपद में कजरीतीज जलाभिषेक के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन गोंडा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम से जुड़े समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कजरीतीज के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक हेतु विभिन्न जल स्रोतों एवं मंदिरों में एकत्रित होते हैं। ऐसे में सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सहायता, आपातकालीन सेवाएं एवं यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन कैमरे से निगरानी, महिला सुरक्षा तथा भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी योजना बनाने का निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करें। जलाभिषेक के प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी, तथा यातायात डायवर्जन की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन की यह पहल श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी तथा यह आश्वासन दिया कि कार्यक्रम को सकुशल एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत एवं समस्त उपजिलाधिकारी जनपद गोंडा तथा समस्त पुलिस क्षेत्राधिकार जनपद गोंडा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना पर कार्यशाला, छात्रों को मिली विस्तृत जानकारी

*गोंडा, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कार्ययोजना को लेकर आज एससीपीएम कॉलेज के धन्वंतरि सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक समाज कल्याण देवीपाटन मंडल, गोंडा सत्य प्रकाश सिंह ने की। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी छात्रों और विद्यालय प्रतिनिधियों को दी गई।

कार्यशाला में बताया गया कि इस वर्ष 31 अगस्त, 2025 तक प्राप्त आँकड़ों के आधार पर छात्रवृत्ति 2 अक्टूबर को वितरित किये जाने का निर्णय लिया गया है। 15 दिसंबर से भुगतान प्रारम्भ हो जाएगा। छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों की पारिवारिक वार्षिक आय सीमा 2.5 लाख रुपये तथा अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के लिए 2 लाख रुपये निर्धारित की गई है। न्यूनतम उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य होगी।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे और छात्रों को आधार कार्ड से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा। इसके साथ ही आवेदक को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र तथा शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। वर्ष 2025-26 से आवेदन प्रक्रिया में कई नई व्यवस्थाएँ लागू होंगी, जैसे—डिजिलॉकर से छात्र के दस्तावेज़ों की जाँच, आधार आधारित फेस ऑथेन्टिकेशन प्रणाली और आयकर विभाग के पोर्टल से एकीकरण। कार्यशाला में छात्रों को 10 चरणों वाली प्रक्रिया का चार्ट दिखाकर आवेदन करने की विधि समझाई गई।

प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

गोण्डा। 23 अगस्त,2025

प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, रगड़गंज बेलसर, जनपद गोण्डा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बड़े ही भव्य और गरिमामय वातावरण में किया गया।

इस विशेष अवसर का शुभारंभ विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय व जनपद गोण्डा की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है और इससे न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना भी सशक्त होती है।

शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं संस्था के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों में गर्व और उत्साह की भावना जागृत हुई।

शिविर के आयोजन में जनपद के स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं एवं चिकित्सकों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चिकित्सकों की देखरेख में रक्त संग्रहण की प्रक्रिया सुरक्षित व सुनियोजित ढंग से पूरी की गई। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य जागरूकता, योग व ध्यान के महत्व तथा सकारात्मक जीवनशैली पर भी उपयोगी चर्चा की गई।

ब्रह्माकुमारी बहनों ने अपने संबोधन में बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रेम, करुणा, सेवा और एकता जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देना है।

यह रक्तदान शिविर न केवल सेवा और सहयोग की भावना का प्रतीक रहा, बल्कि इससे समाज में जागरूकता व संवेदनशीलता की एक नई चेतना का संचार भी हुआ।

शिविर के अंत में जिलाधिकारी ने आयोजकों को इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर सहित अन्य सभी संस्थाओं के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण

गोण्डा। 23 अगस्त, 2025।जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से वार्ता की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कारागार अस्पताल में जाकर वहां पर भर्ती कैदियों से मुलाकात किया, साथ ही सभी भर्ती कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाय। जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, कारागार डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह, एसएचओ कोतवाली नगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पूरेललक की घटना दुर्भाग्य पूर्ण - सूरज सिंह

गोण्डा। सदर विधानसभा के झंझरी ब्लॉक के गग्रामसभा पूरे ललक निवासी पुजारी पासवान की 18 वर्षीया पुत्री ज्योति की शुक्रवार को दुराचार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। ज्योति के पूरे शरीर पर खरोंच के साथ ज़ख्म हैँ। सपा नेता सूरज सिंह ने अंतिम संस्कार में पहुँच कर 24 घंटे से भूखे प्यासे माँ मीना देवी एवं पिता पुजारी को जल पिलाया। माँ मीना देवी शुक्रवार की दोपहर से ही भूख प्यास त्याग कर अपनी बेटी के लिए कराह रही है।

मीना देवी रोते हुए कहती हैँ कि सबकी नज़रों से छुपाकर 30,000/- रू ज्योति की शादी के लिए बैंक में जमा किये थे कि समय पऱ कुछ जेवर बनवा लेंगी, अब उस रूपये का क्या होगा। असहनीय दर्द से कराहती माँ को देखकर आसपास खड़े लोगों की आँखें आँसू से भर जाती हैँ।

मृतका के पिता पुजारी जो कि दिव्यांग हैँ, उन्होंने सूरज सिंह को पकड़ कर न्याय की गुहार लगाई। पिता ने सूरज सिंह से कहा कि 'अब तुहीं से न्याय कै उम्मीद है भैया'। सूरज सिंह ने न्याय दिलाने के साथ साथ मदद करने का भरोसा दिलाया।

जिस स्थान पर लाश मिली है वह स्थान चारों ओर से खुला है, जोकि मंदिर एवं सड़क दोनों ओर से दिखता है।

मौके पर उपस्थित कोतवाल देहात संजय कुमार सिंह से मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि तीन लोग हिरासत में हैँ एवं पास में स्थित बालाजी मंदिर की सीसीटीवी फुटेज से घटना का पर्दाफाश होने में जल्द ही सफलता मिलेगी।मौके पर उपस्थित ग्रामवासी महिला रामा देवी ने कहा यही हाल रहा तो बहन-बेटी खेत जाना तो दूर घर से बाहर नहीं निकलेंगी।

जिले को मिली 2100 मीट्रिक टन यूरिया, किसानों को नहीं होगी दिक्कत

गोंडा। 23 अगस्त 2025 किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। आज गोंडा को 2100 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस यूरिया का भंडारण 38 साधारण सहकारी समितियों, 58 आईएफएंफडीसी किसान सेवा केंद्र, इफको ई-बाजार तथा 73 निजी उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से कराया जा रहा है। यह सभी जिले के अलग-अलग विकास खंडों में उपलब्ध रहेगा।

किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार नजदीकी समिति या विक्रय केंद्र से ही यूरिया लें। यूरिया खरीदते समय आधार कार्ड और भूमि खतौनी लेकर जाना अनिवार्य है। साथ ही खरीद पर किसानों को ई-पॉश मशीन से पर्ची दी जाएगी। यदि कोई विक्रेता पर्ची नहीं देता या अधिक मूल्य लेता है तो उसकी शिकायत कृषि विभाग को दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए किसानों को हेल्पलाइन नंबर 05262-796594, 9140832231 और 7380323333 जारी किए गए हैं।

जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इसलिए किसानों को किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने बताया कि आने वाले चार दिनों में अतिरिक्त 50,000 बोरी यूरिया और जिले को मिल रही है।कृषि विभाग का दावा है कि समय से उपलब्ध कराई जा रही खाद से किसानों को बुआई कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

कजरीतीज त्यौहार के दृष्टिगत रूट डायवर्जन प्लान जनपद गोण्डा

गोण्डा कजरीतीज त्यौहार के अवसर पर जनपद में श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत दिनांक 24.08.2025 प्रातः से 27.08.2025 तक यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए हल्के एवं भारी भाहनों का निम्नानुसार डायवर्जन रहेगा-

A-वाहन प्रकार- भारी एवं मालवाहक वाहन (ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर-ट्राली) आदि-

1. लखनऊ से चलकर जनपद बहराइच / बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले वाहनों का डायवर्जन- ऐसे वाहन जो लखनऊ से चलकर कर्नलगंज होते हुए जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती को जाने हेतु जनपद गोण्डा की सीमा में प्रवेश करते है उन्हें जरवल रोड से ही कैसरंगज मार्ग पर डायवर्ट होकर बहराइच-पयागपुर के रास्ते अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें ।

2. जनपद बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच से चलकर लखनऊ को जाने वाले वाहन-

ऐसे वाहन जिन्हें उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच से चलकर लखनऊ को जाना है, ऐसे सभी वाहनों को बलरामपुर-श्रावस्ती-बहराइच-पयागपुर-कैसरगंज के रास्ते जरवलरोड़ बाराबंकी होते हुए लखनऊ को प्रस्थान करेगें ।

3. जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती से अयोध्या को जाने वाले वाहन-

ऐसे वाहन जिन्हें गोण्डा शहर से होकर वाया-वजीरगंज-नवाबगंज होकर अयोध्या को जाना है ऐसे सभी वाहनों को जनपद बलरामपुर से ही उतरौला रोड की तरफ डायवर्ट कराकर बेवा चौराहा, बस्ती के रास्ते अयोध्या को प्रस्थान करेगें ।

4. जनपद अय़ोध्या से चलकर बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती को जाने वाले वाहन-

ऐसे वाहन जिन्हें अय़ोध्या से जनपद बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच को जाना है, ऐसे सभी वाहनों को लोलपुर पुल से ही जनपद बस्ती की ओर डायवर्ट होकर बस्ती-डुमरियागंज के रास्ते उतरौला रोड होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें ।

5. गोण्डा शहर में वाहनों के प्रवेश का प्रतिबंध- उक्त अवधि में जनपद की सीमा में भारी वाहनों (आवश्यक सेवाओं में वाहनों को छोड़कर) का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित है।

B-छोटे / हल्के वाहनों का डायवर्जन

1. लखनऊ से चलकर जनपद बहराइच / बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले वाहनो का डायवर्जन- ऐसे वाहन जो लखनऊ से चलकर कर्नलगंज होते हुए जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती को जाने हेतु जनपद गोण्डा की सीमा में प्रवेश करते है ऐसे सभी वाहनों को जरवल रोड से ही कैसरंगज मार्ग पर डायवर्ट होकर बहराइच पयागपुर के रास्ते अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें ।

2. जनपद बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच से लखनऊ को जाने वाले वाहनो का डायवर्जन- ऐसे वाहन जिन्हें उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच से चलकर लखनऊ को जाना है, ऐसे सभी वाहनों को बलरामपुर-श्रावस्ती- बहराइच-पयागपुर कैसरगंज के रास्ते जरवलरोड बाराबंकी होते हुए लखनऊ को प्रस्थान करेगें ।

3. जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती से चलकर अयोध्या को जाने वाले वाहनों का डायवर्जन- ऐसे वाहन जिन्हें बलरामपुर,बहराइच व श्रावस्ती से चलकर अयोध्या को जाना है, ऐसे सभी वाहनों को बलरामपुर से उतरौला रोड से डायवर्ट होकर, रेहरा बाजार, मनकापुर, कोल्हमपुर होकर लोलपुर के रास्ते अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें।

4. जनपद अयोध्या से चलकर जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती को जाने वाले वाहनों का डायवर्जन- ऐसे वाहन जिन्हें अयोध्या से चलकर गोण्डा शहर के रास्ते बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती को जाना है, ऐसे सभी वाहनों को लोलपुर पुल से ही कोल्हमपुर मार्ग (थाना नवाबगंज क्षेत्र) के रास्ते मनकापुर-उतरौला होते हुए प्रस्थान करेगें।

5. लखनऊ से चलकर गोण्डा शहर को आने वाले छोटे वाहनों का डायवर्जन-

ऐसे वाहन जिन्हें लखनऊ से प्रस्थान कर लखनऊ, बाराबंकी होकर जनपद गोण्डा को आते है ऐसे सभी वाहनों को जरवलरोड़ से भंभुवा (थाना कर्नलगंज गोण्डा) से दाहिने भौरीगंज होते हुए परसपुर-डेहरास के रास्ते गोण्डा आयेगें ।

इसी प्रकार लखनऊ से चलकर जनपद अयोध्या के रास्ते गोण्डा शहर को आने वाले वाहनों को लोलपुर के रास्ते जनपद की सीमा में प्रवेश करेगें ।

* जनपद गोण्डा के हल्के वाहनों के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।