कजरीतीज त्यौहार के दृष्टिगत रूट डायवर्जन प्लान जनपद गोण्डा

गोण्डा कजरीतीज त्यौहार के अवसर पर जनपद में श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत दिनांक 24.08.2025 प्रातः से 27.08.2025 तक यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए हल्के एवं भारी भाहनों का निम्नानुसार डायवर्जन रहेगा-

A-वाहन प्रकार- भारी एवं मालवाहक वाहन (ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर-ट्राली) आदि-

1. लखनऊ से चलकर जनपद बहराइच / बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले वाहनों का डायवर्जन- ऐसे वाहन जो लखनऊ से चलकर कर्नलगंज होते हुए जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती को जाने हेतु जनपद गोण्डा की सीमा में प्रवेश करते है उन्हें जरवल रोड से ही कैसरंगज मार्ग पर डायवर्ट होकर बहराइच-पयागपुर के रास्ते अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें ।

2. जनपद बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच से चलकर लखनऊ को जाने वाले वाहन-

ऐसे वाहन जिन्हें उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच से चलकर लखनऊ को जाना है, ऐसे सभी वाहनों को बलरामपुर-श्रावस्ती-बहराइच-पयागपुर-कैसरगंज के रास्ते जरवलरोड़ बाराबंकी होते हुए लखनऊ को प्रस्थान करेगें ।

3. जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती से अयोध्या को जाने वाले वाहन-

ऐसे वाहन जिन्हें गोण्डा शहर से होकर वाया-वजीरगंज-नवाबगंज होकर अयोध्या को जाना है ऐसे सभी वाहनों को जनपद बलरामपुर से ही उतरौला रोड की तरफ डायवर्ट कराकर बेवा चौराहा, बस्ती के रास्ते अयोध्या को प्रस्थान करेगें ।

4. जनपद अय़ोध्या से चलकर बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती को जाने वाले वाहन-

ऐसे वाहन जिन्हें अय़ोध्या से जनपद बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच को जाना है, ऐसे सभी वाहनों को लोलपुर पुल से ही जनपद बस्ती की ओर डायवर्ट होकर बस्ती-डुमरियागंज के रास्ते उतरौला रोड होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें ।

5. गोण्डा शहर में वाहनों के प्रवेश का प्रतिबंध- उक्त अवधि में जनपद की सीमा में भारी वाहनों (आवश्यक सेवाओं में वाहनों को छोड़कर) का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित है।

B-छोटे / हल्के वाहनों का डायवर्जन

1. लखनऊ से चलकर जनपद बहराइच / बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले वाहनो का डायवर्जन- ऐसे वाहन जो लखनऊ से चलकर कर्नलगंज होते हुए जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती को जाने हेतु जनपद गोण्डा की सीमा में प्रवेश करते है ऐसे सभी वाहनों को जरवल रोड से ही कैसरंगज मार्ग पर डायवर्ट होकर बहराइच पयागपुर के रास्ते अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें ।

2. जनपद बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच से लखनऊ को जाने वाले वाहनो का डायवर्जन- ऐसे वाहन जिन्हें उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच से चलकर लखनऊ को जाना है, ऐसे सभी वाहनों को बलरामपुर-श्रावस्ती- बहराइच-पयागपुर कैसरगंज के रास्ते जरवलरोड बाराबंकी होते हुए लखनऊ को प्रस्थान करेगें ।

3. जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती से चलकर अयोध्या को जाने वाले वाहनों का डायवर्जन- ऐसे वाहन जिन्हें बलरामपुर,बहराइच व श्रावस्ती से चलकर अयोध्या को जाना है, ऐसे सभी वाहनों को बलरामपुर से उतरौला रोड से डायवर्ट होकर, रेहरा बाजार, मनकापुर, कोल्हमपुर होकर लोलपुर के रास्ते अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें।

4. जनपद अयोध्या से चलकर जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती को जाने वाले वाहनों का डायवर्जन- ऐसे वाहन जिन्हें अयोध्या से चलकर गोण्डा शहर के रास्ते बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती को जाना है, ऐसे सभी वाहनों को लोलपुर पुल से ही कोल्हमपुर मार्ग (थाना नवाबगंज क्षेत्र) के रास्ते मनकापुर-उतरौला होते हुए प्रस्थान करेगें।

5. लखनऊ से चलकर गोण्डा शहर को आने वाले छोटे वाहनों का डायवर्जन-

ऐसे वाहन जिन्हें लखनऊ से प्रस्थान कर लखनऊ, बाराबंकी होकर जनपद गोण्डा को आते है ऐसे सभी वाहनों को जरवलरोड़ से भंभुवा (थाना कर्नलगंज गोण्डा) से दाहिने भौरीगंज होते हुए परसपुर-डेहरास के रास्ते गोण्डा आयेगें ।

इसी प्रकार लखनऊ से चलकर जनपद अयोध्या के रास्ते गोण्डा शहर को आने वाले वाहनों को लोलपुर के रास्ते जनपद की सीमा में प्रवेश करेगें ।

* जनपद गोण्डा के हल्के वाहनों के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।

*जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में स्थित तालाब में मिली थी गंदगी एवं जलकुंभी*

*गोण्डा ।आगामी कजरीतीज जिलाभिषेक कार्यक्रम के सफल आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा विगत दिनों बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में स्थित ऐतिहासिक तालाब की स्थिति का जायजा लिया, जिसमें अत्यधिक गंदगी व जलकुंभी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि दो दिवस के भीतर तालाब की पूरी तरह से साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए, ताकि श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों की स्वच्छता प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही पंचायती राज विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए सफाई टीमों को तत्काल तैनात किया गया। मंदिर परिसर के तालाब एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों की गहन सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें जलकुंभी हटाई गई और पूरे क्षेत्र को स्वच्छ एवं व्यवस्थित किया गया।

जिला प्रशासन का यह प्रयास आगामी कजरी तीज जिलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ग्रामीण सहकारी समिति, कल्पीपारा का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

गोण्डा।देवीपाटन मण्डल गोण्डा के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शुक्रवार की देर शाम बहराइच जनपद पहुंचकर बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, कल्पीपारा का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने मौके पर पहुँचकर खाद वितरण व्यवस्था का जायज़ा लिया और समिति पर उपस्थित किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने समिति के स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर और अन्य अभिलेखों की गहन जाँच की। उपलब्ध स्टॉक की जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि खाद वितरण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को समय पर और पारदर्शी तरीके से उर्वरक मिलना चाहिए।

विशेष बात यह रही कि आयुक्त ने अपने समक्ष किसानों को यूरिया का वितरण कराया, ताकि मौके पर उपस्थित कृषक बिना विलम्ब खाद प्राप्त कर सकें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की लंबी कतारों और परेशानियों से बचाने के लिए उसी समय सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए।

आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनपद में उपलब्ध प्रत्येक बोरी यूरिया का वितरण सुव्यवस्थित और न्यायपूर्ण ढंग से होना चाहिए, जिससे किसी भी किसान को असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार देवीपाटन मण्डल अरविन्द प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, ए.आर. को-ऑपरेटिव संजीव तिवारी, एडीओ सहकारिता अमर सिंह सहित प्रशासनिक और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

स्थानीय किसानों ने आयुक्त की पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके आने से खाद वितरण की प्रक्रिया तेज हुई और उन्हें राहत मिली।

*थाना तरबगंज पुलिस द्वारा 15,000/- के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-446/24, धारा 3/5/8 विस्फोटक पदार्थ अधि0, बढोत्तरी धारा 3(5)/105/110 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 15,000/- रू0 के इनामिया वांछित अभियुक्त फारूख पुत्र मोहम्मद बक्श निवासी बेलसर डीहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को विकास शिक्षा मंदिर बेलसर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 07.10.2024 को करीब 13.00 बजे थाना तरबगंज क्षेत्रांतर्गत बेलसर डीहा के एक खाली पड़े घर में बाहर से ताला लगाकर कर अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम हो रहा था, जिसमें अचानक धमाका होने से पटाखा बना रहे 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें उपचार के दौरान 03 लोगों- की मृत्यु हो गई थी। जिसमें थाना तरबंगज पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त फारूख पुत्र मोहम्मद बक्श गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था। जिसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उसपर 15,000/- का ईनाम घोषित किया गया था। जिसमें आज दिनांक 22.08.2025 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा 15,000/- रू0 के इनामिया वांछित अभियुक्त फारूख पुत्र मोहम्मद बक्श निवासी बेलसर डीहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को विकास शिक्षा मंदिर बेलसर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किय गया।

*जिलाधिकारी ने की पचास लाख से अधिक के भवन एवं सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक*

गोण्डा 22 अगस्त, 2025 ।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद में चल रहे ₹50 लाख से अधिक लागत के भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाना चाहिए, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सेतु निगम समेत अन्य संबंधित विभागों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर एक-एक परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने अधूरे पड़े कार्यों को चिन्हित कर उनकी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से कार्य स्थलों का निरीक्षण करें और कार्य की गुणवत्ता की जांच करें।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। यदि कहीं भी मानकों की अनदेखी या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं समीक्षा बैठक के दौरान बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर एक्सईएएन पैक्सफेड प्रणय कुमार त्रिपाठी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड प्रमोद कुमार त्रिपाठी, एक्सईएएन सीडी 2 वीके त्रिपाठी, एक्सईएएन सीडी 1 सुरेश राम, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी वंदना पांडेय, परियोजना प्रबंधक, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उद्योग बंधु, व्यापार बंधु तथा श्रम बन्धुओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण संबंधित अधिकारी-जिलाधिकारी

गोण्डा।22 अगस्त, 2025 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद अधिकारियों को अग्रसारित किया जाय। अग्रसारित होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान समय से करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें।

बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समय से समाधान करायें।

बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, इन्वेस्टर्स समिट सहित सभी अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को पीएम विश्वाकरमा योजना के आवेदनों का समय से सत्यापन कर दिया जाय। ताकि सभी लाभार्थियों का आवेदन समय से सत्यापन कर योजना का लाभ दिया जा सके।

बैठक में डीसी उद्योग बाबूराम के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जांच के दौरान कुछ इन्डस्ट्री बंद पाई गई या उनके स्थान पर अन्य बिजनेस पाया गया है। जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने टीम के साथ दोबारा जांच करके उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, आयकर विभाग के अधिकारीगण, एआरटीओ, एआरटीओ प्रशासन, एडीपीआरओ पंचायत विभाग, ईओ नगरपालिका गोण्डा विशाल कुमार, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अजीत मिश्रा, समस्त बीडीओ सहित उद्योग, व्यापार, श्रम बन्धु के पदाधिकारीगण अन्य सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कजरी तीज पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने सरयू घाट का किया निरीक्षण

गोण्डा। आगामी कजरी तीज पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व धार्मिक अनुष्ठानों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा आज 22.08.2025 को सरयू घाट का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट क्षेत्र में की गई बैरिकेटिंग, बैरियर, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, गोताखोरों की उपलब्धता तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो तथा सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूर्ण कर ली जाएं।

कजरी तीज पर्व पर परम्परागत रूप से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या सरयू घाट पर जल भरने के लिए पहुँचती है तथा जल लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र कर्नलगंज के बरखण्डी नाथ मंदिर, थाना खरगूपुर क्षेत्रान्तर्गत पृथ्वीनाथ मंदिर तथा को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित दुःखहरण नाथ मंदिर आदि पर जलाभिषेक करती है। इस दौरान कांवड़ यात्रा/शोभा यात्राओं का भी आयोजन होता है, जिसमें जनपद सहित पड़ोसी जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता होती है।

भीड़-भाड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्ध किए गए हैं। सरयू घाट एवं मंदिर परिसरों के आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी, गोताखोर दल, एंटी रॉयट ड्रोन टीम, आरएएफ/पीएसी बल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं तथा प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त बैरिकेटिंग व पार्किंग व्यवस्था की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने, श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने, भीड़ नियंत्रण हेतु माइक/पीए सिस्टम का प्रयोग करने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु तत्पर रहने के निर्देश दिए। महोदय ने यह भी कहा कि कजरी तीज पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सहज वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, अतः सभी सम्बन्धित अधिकारीगण समय-समय पर मौके पर रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करें।

इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दावाच्या, उपजिलाधिकारी कर्नलगंज जितेंद्र गौतम, अधिशासी अधिकारी सुरभि पाण्डेय, एसडीओ आकाश श्रीवास्तव,प्र0नि0 कर्नलगंज, सिंचाई विभाग,लोकनिर्माण विभाग,विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के भी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

खाद वितरण व्यवस्था पर आयुक्त का औचक निरीक्षण

गोंडा ।21 अगस्त 2025 देवीपाटन मण्डल के आयुक्त ने गुरूवार को बालपुर स्थित ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड सालपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को किये जा रहे खाद वितरण की व्यवस्था पर विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लाइन में लगे कई किसानों से बातचीत कर खाद वितरण की जानकारी ली।

आयुक्त ने मौके पर मौजूद सचिव एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि सभी किसानों का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाए तथा खाद का वितरण क्रमवार और पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी किसान को असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाए।

इसके उपरांत आयुक्त ने सुभागपुर रेलवे के माल गोदाम का भी निरीक्षण किया, जहां पीसीएफ के माध्यम से खाद की खेप उतारी जा रही थी। उन्होंने पीसीएफ के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि गोदाम से समितियों तक खाद की आपूर्ति समयबद्ध तरीके से की जाए ताकि किसानों को विलम्ब का सामना न करना पड़े।

आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि कहीं भी किसानों के साथ लापरवाही या मनमानी पाई गई तो जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की सुविधा और हितों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

इस दौरान उप जिलाधिकारी गोंडा मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, खरगूपुर में कजरीतीज जलाभिषेक की तैयारियों का किया निरीक्षण

गोण्डा। 21 अगस्त, 2025

जनपद में आगामी कजरीतीज पर्व के अवसर पर बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, खरगूपुर में आयोजित होने वाले जलाभिषेक कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज स्थल का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर प्रांगण एवं उसके आसपास की सफाई व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक एवं पार्किंग की स्थिति, बैरिकेडिंग तथा रूट डायवर्जन आदि की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर ली जाएं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए। पुलिस विभाग को भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। विद्युत विभाग को मंदिर परिसर एवं रास्तों में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि श्रद्धालुओं को रात्रि में आवागमन में कोई कठिनाई न हो।

स्वास्थ्य विभाग को मौके पर प्राथमिक चिकित्सा एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए पंचायत विभाग को मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र की नियमित सफाई करवाने तथा कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के लिए सहज आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना पट्ट, सहायता केंद्र तथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की भी व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर, एक्सईएएन विद्युत, एक्सईएएन प्रान्तीय खण्ड, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रुपईडीह, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली जागरूकता रैली

गोण्डा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रगड़गंज के तत्वाधान में आगामी 23 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर हेतु लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई रैली को ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रगड़गंज की मुख्य संचालिका सुनीता बहन एवं अन्य समाजसेवियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करना बहुत ही परोपकार का कार्य है। खून की इन बूँदों से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है।

यह रक्तदान शिविर संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका श्रद्धेय दादी प्रकाश मणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर आयोजित किया गया है दादी जी का संपूर्ण जीवन विश्व शांति जागरण सेवा और आध्यात्मिक उत्थान के लिए समर्पित रहा और यह शिविर उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि स्वरूप है ।रक्तदान रैली में प्रतिभाग कर रहे बेलसर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि रक्त दान रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रक्तदान जरूरतमंदों के लिए जीवन दान का काम करता है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि रक्तदान शिविर में भारी संख्या में पहुंचकर आप सब रक्तदान करें ।

रक्तदान एक पावन पुनीत कार्य है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू सिंह ने कहा कि समाज सेवा में रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं है व्यापार मंडल के हरिश्चंद्र सिंह ने कहा सभी व्यापारी भाइयों को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना होगा रक्तदान जागरूकता रैली बेलसर नगर पंचायत के रगड़गंज बाजार के विभिन्न वार्डों से होती हुई केंद्र पर समाप्त हुई।

इस दौरान रक्तदान हेतु लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण भी किया गया। इस अवसर पर बीके सुधांशु, गंगा दीदी, योगिनी, पावनी, सुरेश जयसवाल, शुभम जायसवाल, लकी, दीप नारायण, बाबूलाल, डॉ सुरेश, महिमा आदि उपस्थित रहे।