Mirzapur: शिक्षा ही वह आधार है, जो जीवन में सफलता और सम्मान दिलाती है : राजेश भाई पटेल

-वीआईपी प्रेस सोशल क्लब ने 150 बच्चों को बांटा फल सहित पठन-पाठन सामग्री

संतोष देव गिरि, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों सहित सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले साथियों के नवगठित मंच विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब द्वारा विख्यात देवी धाम विंध्याचल क्षेत्र में सामाजिकता से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया‌। कार्यक्रम में 150 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री और फल का वितरण किया गया। यह नेक पहल प्रवासी भारतीय अनुराग पांडेय के सौजन्य से संगठन के तत्वावधान में आयोजित कर

गंगा तट से लगे इलाके में निवासरत परिवारों के बच्चों के बीच किया गया जो अभाव भरा जीवन-यापन करते हैं।

कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों को न केवल शैक्षिक संसाधन और पौष्टिक फल प्रदान किए गए, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक मार्गदर्शन भी दिया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों को एकत्रित किया गया और उन्हें एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी गई। उन्हें बड़ों का सम्मान करने, ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहने और कठिनाइयों का सामना करने का साहस रखने की सलाह दी गई। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के महत्व को समझाते हुए कहा कि, “शिक्षा ही वह आधार है, जो जीवन में सफलता और सम्मान दिलाती है। किसी भी समस्या से घबराएं नहीं, बल्कि उसका डटकर सामना करें।” उनके शब्दों ने बच्चों में नया उत्साह जगाया। जिलाध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी ने अपने संबोधन में शिक्षा को समाज में परिवर्तन लाने का सबसे शक्तिशाली साधन बताया। उन्होंने बच्चों को नियमित पढ़ाई और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रवासी भारतीय अनुराग पांडेय ने अपने भावुक संबोधन में कहा, “छोटे बच्चों की मुस्कान में दुनिया की सारी खुशी समाई होती है। इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करना हमारा कर्तव्य है।” उनके इस कथन ने उपस्थित सभी लोगों के दिलों को छू लिया और कार्यक्रम को और भी सार्थक बनाया। दीपक त्रिपाठी ने कहा यह आयोजन बच्चों के शैक्षिक और नैतिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब की यह पहल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल, अनुराग पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार जेपी पटेल, बसंत इत्यादि का मां विंध्यवासिनी का चित्र चुनरी प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

यूपी में संगठन विस्तार सहित सामाजिक सरोकारों पर दिया गया जोर

कार्यक्रम उपरांत हुईं बैठक में संगठन को मजबूत और गतिशील बनाए रखने के साथ ही यूपी के प्रत्येक जनपद और तहसील स्तर पर संगठन खड़ा करने पर जोर दिया गया। इसके लिए पत्रकार साथियों को जोड़ने व पत्रकारों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले साथियों का भी स्वागत करते हुए संगठन के मूल उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय क्षेत्र के पगार साधन सहकारी समिति लहंगपुर में यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ मंगलवार को उमड़ पड़ी। रविवार शाम क्षेत्र में बारिश से यूरिया की मांग बढ़ गई है। समिति के सचिव मुनीष कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार को एक ट्रक में 450 बोरी यूरिया खाद आई है। इसकी जानकारी किसानों को होने पर क्षेत्र के किसान समिति पर सुबह से ही पहुंच गए। समिति के सचिव ने बताया कि किसानों से आधार कार्ड, खतौनी की फोटो कॉपी जमा करवाकर बायोमेट्रिक उपकरण में फिंगर लगवाकर किसानों को यूरिया खाद दी जा रही है। खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ की जानकारी मिलते ही जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार व एडीओ कोआॅपरेटिव अमित कुमार समिति पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए समिति के सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। किसानों ने आरोप लगाया कि एक बोरी खाद के लिए आधार कार्ड व खतौनी की फोटो कॉपी लेना अनुचित है। ?20 खर्च करने पर आधार और खतौनी निकल रही है जो कि किसानों के साथ नाइंसाफी है। इस पर जिला कृषि अधिकारी ने आधार कार्ड से प्रति किसानों को दो बोरी यूरिया खाद देने का सचिव को निर्देश दिया गया।

विपरीत साइड से आ रही कार व बोलेरो ट्रक से टकराते हुए पलटी कार चालक की हुई मौत

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के ऊपर बरम बाबा मंदिर के आगे भलुहई घाट के सामने सोमवार की देर रात एक बजे के करीब गलत लेन से तेज रफ्तार में आ रही कार व बोलेरो ट्रक से टकराते हुए पलट गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय एसआइ अखिलेश यादव, सुभाष यादव ने गंभीर रूप से घायल कार चालक 22 वर्षीय राहुल साहू निवासी निवासी देवली जिला सीधी मध्यप्रदेश को उपचार हेतु एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भेजवाया।हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी से मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। मंडलीय चिकित्सालय पहुंचते ही कार चालक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कार में भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद हुआ है। हादसे में ट्रक सहित कार, बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटे ट्रक को क्रेन से सीधा करवाया। वहीं क्षतिग्रस्त कार व बोलेरो को थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है। वाराणसी जिला निवासी ट्रक चालक सौरभ कुमार ने बताया कि गोरखपुर से सीरेंज लादकर केरल जा रहा था कि रात एक बजे के करीब बरम बाबा मंदिर के आगे भलुहई घाट के सामने रांग साइड से मध्यप्रदेश की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार व उसका पीछा करते हुए आ रही बोलेरो सामने से ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर में टक्कर मारते हुए पलट गई।ट्रक चालक ने बताया कि दोनों वाहनों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक भी पलट गया संयोग ठीक था कि हादसे में बाल बाल बच गया।ट्रक चालक ने बताया कि कार में भारी मात्रा में कफ सीरप लदा था बोलेरो में सादी वर्दी में मध्यप्रदेश पुलिस कार का पीछा कर रही थी।कार चालक को छोड़कर कार व बोलेरो में सवार सभी लोग मौके से भाग निकले।इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि बरम बाबा मंदिर के आगे लहुरियादह गांव के पास गलत लेन से आ रही कार व बोलेरो ट्रक से टकराते हुए पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कार में बड़ी मात्रा में कफ सीरप बरामद हुआ है। घटना की जांच की जा रही है।

निलंबित प्रधानाध्यापक धीरज सिंह पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत

मीरजापुर। जिले के नारायनपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय कंदवा के निलंबन प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह की शिकायत नवागत जिलाधिकारी विवेक कुमार गंगवार से करते हुए सरकारी धन के रिकवरी कर उन्हें जेल भेजे जाने की मांग की गई है। सोमवार को चुनार तहसील में समाधान दिवस अवसर पर जिलाधिकारी को कंपोजिट विद्यालय कंदवा नारायणपुर ब्लॉक के भ्रष्टाचार के आरोपी निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह के कारनामों से अवगत कराया गया है।

जिलाधिकारी को बताया गया है कि यह बहुत गंभीर प्रकरण है, जिसमें उचित कार्यवाही करते हुए निलंबित प्रभारी प्रधान अध्यापक के ऊपर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है, क्योंकि नई बिल्डिंग की सारी दीवारें फट गई है जो अपने आप में बहुत बड़े भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। साथ ही साथ और नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए कठोरता पूर्वक कार्यवाही की आवश्यकता है, ताकि शिक्षा के मंदिर पर खर्च होने वाले सरकारी राशि के बंदरबाट को रोकने के साथ ही शिक्षा रुपी मंदिर को भ्रष्टाचार और राजनीतिक का अड्डा बनाने वालों पर भी कार्रवाई हो सकें।

21/22 सितम्बर की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर 1 अक्टूबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिकारियों के सा

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के विंध्याचल में स्थित मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 21, 22 सितम्बर 2025 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर 1 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेला को सकुशल सम्पादित कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों, कार्यदायी एजेंसियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कह कि नगर क्षेत्र व विन्ध्याचल में सड़कों की मरम्मत लोक निर्माण विभाग अभी से भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें, कि श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत विन्ध्याचल जाने वाले मार्गो पर कहीं गड्ढा आदि न हों। उन्होंने कहा कि अभी से कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें, ताकि समय रहते पूर्ण किया जा सकें।

इसी प्रकार जल निगम विभाग नगरीय को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की दिक्कत न होने पाए इसके लिए हर घर नल से जल योजना के तहत दिए गए कनेक्शन के साथ ही ओवरहेड टैंक, हैण्डपम्प आदि का निरीक्षण करते हुए मरम्मत सुनिश्चित करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान मीरजापुर केे नगर व विन्ध्याचल क्षेत्र में कहीं भी गड्ढा की खोदाई व सड़कों पर खोदाई कार्य नही किया जाएगा जो भी कार्य करना हो 15 सितम्बर 2025 से पूर्व कराते हुए पूर्ण करा लें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्थायी पेयजल व्यवस्था हेतु मेला क्षेत्र में टैंकरो की उपलब्धता के साथ ही खराब हैण्डपम्पों, नालों की मरम्मत एवं टोटियों को बढ़ाए जाने की व्यवस्था, विन्ध्याचल में नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत प्रकाश बिन्दुओं का परीक्षण एवं मरम्मत कार्य, स्वामित्वाधीन सड़को, गलियों, नालियों की मरम्मत कार्य, नाली व नालों का सफाई कार्य, प्राइवेट वाहन स्टैण्डो के स्वामियों से वार्ता कर रेट लिस्ट निर्धारित करना व वाहन स्टैण्डो को समय से संचालित कराया जाना, पूरे मेला क्षेत्र, घाटों पर अस्थायी मजबूज बैरीकेटिंग व्यवस्था, गंगा के किनारे महिलाओं के वस्त्र बदलने टेंट, इनक्लोजर की व्यवस्था, पूरे मेला क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र, खोया पाया केन्द्र, घाटों के ऊपर अस्थायी शौचालय का निर्माण सहित अन्य सभी कार्यो को समय रहते पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि अष्टभुजा रैन बसेरा पर सफाई एवं वाहन स्टैण्ड की व्यवस्था, रैन बसेरा पर चिकित्सीय शिविर की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों की सूची तैयार करना, रैन बसेरो पर दरी को बिछवाना, अष्टभुजा व कालीखोह मन्दिरों से अतिक्रमण हटवाए जाना, पहाड़ी त्रिकोण मार्ग की मरम्मत, श्रद्धालुओं के पैदल आवागमन मार्ग को सुलभ बनाया जाना तथा अधिशासी अधिकारी अभाव शाखा जल निगम मेला क्षेत्र में अस्थायी पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकर की व्यवस्था, अस्थायी टोटियां लगाया जाना व ओवरहेड टैंको की सफाई, नलकूपो के सही संचालन व मरम्मत सहित पूरे मेला क्षेत्र में शुद्ध जलापूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही व दवा आदि मिश्रण की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगें।

अधिशासी अभियंता विद्युत को जर्जर तारो, खम्भों की मरम्मत अतिरिक्त ट्रांसफार्मरो की व्यवस्था, अवैध कटिया कनेक्शनों को हटवाया जाना तथा पूरे नवरात्र अवधि में अनवरत विद्युत व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। नगर मजिस्ट्रेट, सचिव विन्ध्य विकास परिषद के द्वारा तीनों मन्दिर परिसर में पाइप लगाकर पार्टीशन कराया जाना, अस्थायी विद्युत सजावट एवं ओझला पुल सजावट, तीनों मन्दिरो पर जनरेटर व्यवस्था, तीनों मन्दिर परिसर के रंगाई, पुताई सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन एवं परिसर की पर्याप्त साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था, शिवपुर रेलवे क्रासिंग पर टेक्नीशियन की तैनाती, रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर रैन बसेरा, पंडाल में रात्रि में रूकने हेतु सफाई व्यवस्था, महत्वपूर्ण स्थलों पर समय सारणी, डिस्प्ले बोर्ड, पूछताछ केन्द्र एवं पब्लिक एड्रेस की समुचित व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को पूरे मेला क्षेत्र में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एलोपैथिक दवाओं के शिविर व चिकित्सकों की उपलब्धता, पर्याप्त एम्बुलेंस, संक्रामक रोगो के रोकथाम हेतु आवश्यक दवाओं का छिड़काव, फागिंग आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा ली जाए।

इसी प्रकार सचिव मण्डी समिति, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बाट माप अधिकारी, प्रबंधन सुलभ इण्टर नेशनल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, थानाध्यक्ष विन्ध्याचल सहित अन्य विभागो को दिए गए सूची के अनुसार अपने-अपने कार्यो को समस से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा खाद्य पदार्थो की चेकिंग भी प्रारम्भ करते हुए रेस्टोरेंट, अन्य खाद्य दुकानों की नमूने भी लिए जाएं, ताकि आने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, भू-राजस्व देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, मड़िहान अविनाश कुमार, लालगंज महेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य अधिकारी व विन्ध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक व गुन्जन मिश्रा उपस्थित रहें।

टीबी उन्मूलन के लिए छात्रों को किया गया जागरूक, बताएं गए बचाव के उपाय

मीरजापुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के क्रम में जनपद में क्षय रोग विभाग द्वारा जिले को टीबी मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में 19 अगस्त 2025 को जिले के जैसवर क्षेत्र के शीतल बाल निकेतन विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों को टीबी और एचआईवी के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक ् किया गया। इस दौरान क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को टीबी के समस्त लक्षणों की जानकारी देते हुए उसके बचाव के उपाय बताए गए।

बताया गया कि टीबी के मरीजों को शासन स्तर से पोषण योजना के तहत रुपया 1000 प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक देने की सुविधा जारी है। बच्चों से आग्रह भी किया गया कि आप सभी एक सच्चे भारतीय नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए अपने आसपास के लोगों को टीबी संबंधी बताई गई बातों की जानकारी महीने में एक दिन भी यदि देते हैं तो यह बहुत ही सराहनीय एवं जिले को टीबी मुक्त बनाने में एक बड़ा योगदान होगा। पीएमटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा बच्चों को एचआईवी एवं एड्स के लक्षण एवं उसके गंभीर प्रभाव से बचने के उपाय बताए गए।

कार्यक्रम में क्षय विभाग के पंकज कुमार सिंह एवं अवध बिहारी कुशवाहा के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र दुबे, प्रवक्ता दिनेश कुमार दुबे, ओम प्रकाश यादव, सुनील कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।

संत प्रेमानंद का कथन समाज के लिए आईना : एडवोकेट नमिता झा

वाराणसी। आज कल संत प्रेमानंद महाराज के बयान पर घमासान मचा हुआ है। भले ही कई लोग उनके बयान पर असहमति जताते हों, लेकिन इसमें एक कटु यथार्थ छिपा है, जिसे नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं है। आधुनिकता की चकाचौंध में आज का युवा वर्ग परंपरा, संस्कृति और सामाजिक मर्यादा को भूलता जा रहा है। रिश्तों में स्थिरता और विश्वास की जगह अब दिखावा और क्षणिक आकर्षण ने ले ली है। यही कारण है कि विवाह संस्था, जो हमारे समाज का आधार स्तंभ मानी जाती है, आज सबसे अधिक खतरे में है।

महाराज का कहना कि "आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र जीवन जी रही हैं", भले ही एक कठोर अभिव्यक्ति लगे, लेकिन यह समाज की वर्तमान दशा का एक आईना भी है। सोशल मीडिया और फिल्मों ने युवा पीढ़ी के सामने ऐसा जीवनशैली मॉडल प्रस्तुत किया है, जिसमें बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बनाना एक सामान्य फैशन बन चुका है। यह तथाकथित "प्रेम" दरअसल क्षणिक आकर्षण और शारीरिक चाहत पर आधारित होता है। नतीजा यह निकलता है कि कई बार युवाओं के परिवार बर्बाद हो जाते हैं, आत्महत्या जैसी घटनाएं सामने आती हैं और तलाक के मामलों में तेजी से वृद्धि होती है।

एक अधिवक्ता के रूप में न्यायालय में रोजाना देखे जाने वाले घरेलू हिंसा और तलाक के मामलों से यह सच्चाई और स्पष्ट हो जाती है। हर दिन 15–20 मामले दर्ज होना यह बताता है कि हमारे समाज में विवाह संस्था कितनी कमजोर हो चुकी है। हजारों मुकदमे सालों से लंबित हैं, जिनमें पति-पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह सब उसी अस्थिर मानसिकता और असंयमित जीवनशैली का परिणाम है, जिसकी ओर संत प्रेमानंद इशारा कर रहे हैं।

समाज में यह भी देखा गया है कि जो युवक-युवतियां बार-बार अलग-अलग संबंधों में पड़ते हैं, उनके भीतर स्थायी और समर्पित संबंध निभाने का धैर्य कम हो जाता है। ऐसी स्थिति में विवाह जैसी पवित्र संस्था मात्र औपचारिकता बनकर रह जाती है। जबकि भारतीय संस्कृति में विवाह केवल दो व्यक्तियों का मिलन नहीं बल्कि दो परिवारों का पवित्र बंधन माना जाता है।

जरूरत इस बात की है कि हम आधुनिकता को अपनाते हुए भी अपनी जड़ों और संस्कृति को न भूलें। मर्यादा, संयम और पवित्रता ही जीवन को संतुलित और खुशहाल बना सकते हैं। यदि समय रहते हमने इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो वह दिन दूर नहीं जब भारतीय संस्कृति केवल किताबों और स्मृतियों तक सीमित रह जाएगी। तब हमारे पास पछतावे के सिवा कुछ नहीं बचेगा।

संत प्रेमानंद जी महाराज का बयान भले ही तीखा लगे, लेकिन यह समाज को आईना दिखाने वाला है। हमें इसे आलोचना की दृष्टि से नहीं, बल्कि आत्ममंथन के अवसर के रूप में लेना चाहिए। केवल तभी हम अपने समाज और परिवार की उस पवित्रता को बचा पाएंगे, जो भारतीय सभ्यता की पहचान है।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में रविवार शाम पांच बजे के करीब ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल करते हुए घायल बाइक सवार युवकों को एंबुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के नाउन कलां गांव निवासी 20 वर्षीय रजनीश कुमार साकेत गांव निवासी अपने साथी 21 वर्षीय बबलू आदिवासी के साथ भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव किसी काम से आए थे।गलत साइड से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे यादव ढाबा से चार सौ मीटर पहले पहुंचे तो मध्यप्रदेश की ओर जा रहे सामने से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय,एस आई सुभाष यादव हेड कांस्टेबल संजय यादव ने दोनों घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भेजवाया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कराते हुए घटना की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि गलत साइड से जा रहे मध्यप्रदेश निवासी बाइक सवार दोनों युवक ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया ज़हां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

विंध्य विश्वविद्यालय को योगा एंड नैचुरोपैथी व अन्य पाठ्यक्रम संचालित करने की दी गई संस्तुति

मिर्जापुर। मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद 17 अगस्त 2025 को प्रथम अंतरिम विद्या परिषद बैठक जिला पंचायत सभागार में कुलपति प्रो. शोभा गौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कुलसचिव राम नारायण ने एजेंडा के 16 बिंदु प्रस्तुत किए जिन पर सदस्यों ने सक्रियता से चर्चा की। परिषद ने विश्वविद्यालय को शिक्षा, शोध एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाने का संकल्प लिया।

परास्नातक सत्र 2025-26 से शिक्षाशास्त्र, समाज कार्य, गृह-विज्ञान, एलएलएम, एम.कॉम, पीजी डिप्लोमा इन योगा एंड नैचुरोपैथी सहित अन्य पाठ्यक्रम संचालित करने की सर्वसम्मति से संस्तुति दी गई। समापन पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रदेश व राष्ट्र को गौरवान्वित करते हुए शिक्षा के नए मानक स्थापित करेगा।

*अवैध कब्जेदारों पर बड़ी कार्रवाई, DM के आदेश पर दर्ज हुआ गंभीर धाराओं में मुकदमा*

मिर्जापुर। जिलाधिकारी मिर्जापुर पवन कुमार गंगवार के आदेश तथा एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र के निर्देशन पर प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है ग्राम इंदिपर्वत, कोतवाली देहात निवासी वृद्ध महिला बुद्धनी देवी की भूमि पर विपक्षियों ने जबरन कब्जा कर रखा था। राजस्व टीम द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी विपक्षी पुनः भूमि की जुताई करने लगे। इस पर वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक अमरेश सिंह एवं लेखपाल दिलीप कुमार सिंह को मौके पर भेजा और कोतवाली देहात पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने तत्परता दिखाते हुए विपक्षियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 352, 351(2), 326(e), 3(5) तथा SC/ST अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व) जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया है। सीओ सदर अमर बहादुर ने स्पष्ट कहा कि असहाय, महिलाओं एवं वृद्ध नागरिकों की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।