कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 10 गुण्डा एक्ट में जिलाबदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रमेश दूबे, संत कबीर नगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 10 गुण्डा एक्ट में वांछित व जिलाबदर घोषित किए गये।
![]()
अभियुक्त नाम पता प्रद्युम्न पुत्र पारसनाथ निवासी गौसपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को जनपदीय सीमा के अन्तर्गत घोरखल गैस गोदाम के पास से जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । उक्त गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 752/2025 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्ड नियत्रंण अधिनियम 1970 पंजीकृत किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त को जिला प्रशासन द्वारा छः माह की अवधि के लिए जनपद सन्तकबीरनगर से जिलाबदर का आदेश दिया गया था । अभियुक्त को इस आदेश का तामिला भी आदेशोपरान्त करवा दिया गया था, उसके उपरान्त भी अभियुक्त जनपद की सीमा में लुक छिप कर निवास कर रहा था ।
जिलाबदर आदेश के उल्लंघन के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को आज 18.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
01.मु0अ0सं0 188/2021 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0 थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
02. मु0अ0सं0 799/21 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0 थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 ललितकान्त यादव, का0 बलराम यादव ।
Aug 19 2025, 18:27