*डेंगू पीड़ितों की निगरानी करेगी 12 रैपिड रिस्पांस टीम*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में बारिश के बाद डेंगू व मलेरिया से बचाव की तैयारी तेज हो गई है। विभागीय स्तर पर डेंगू की निगरानी के लिए 12 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआटी) का गठन किया गया है। हर सीएचसी पर दो टीमें होंगी। चार सदस्यीय टीम में चिकित्सक, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन और वार्ड बॉय को रखा गया है। जिले में इस साल अब तक डेंगू के दो मरीज मिले हैं। वहीं बीते साल डेंगू पीड़ितों की संख्या 40 के करीब थी। 2023 में जिले में मिले रिकाॅर्ड 208 डेंगू मरीजों के बाद से ही विभागीय स्तर पर जिले में डेंगू को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। जिले में छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें भदोही, गोपीगंज, सुरियावां, भानीपुर, डीघ, औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो-दो आरआरटी लगा दी गई हैं। एक टीम में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन के अलावा वार्ड बॉय को रखा गया है। विभागीय स्तर से संक्रामक बीमारियों को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई में कमी और गड्ढों में जमा पानी के कारण डेंगू व मलेरिया के मरीज पनपने लगते हैं।
आरआरटी टीम की जिम्मेदारी डेंगू पीड़ितों की निगरानी के साथ चिह्नित हॉट-स्पाॅट और मरीजों के मिलने वाले स्थानों पर साफ-सफाई और दवाओं के छिड़काव की होगी। गांवों में आशा कार्यकर्ता से जानकारी मिलने के बाद आरआरटी वहां पहुंचकर आसपास के 50 घरों तक दवाओं का छिड़काव कराएगी। इसके अलावा नियमित तौर पर मरीजों की निगरानी भी करेगी। इस समय जिले में 40 हाटस्पॉट चिह्नित हैं। यह वे स्थान हैं, जहां बीते साल डेंगू पीड़ित मिले थे।
मच्छरजनित बीमारियों को लेकर जुलाई में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शहर से लेकर गांव तक चलाया गया था। स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को संक्रमित बीमारी के प्रति जागरूक किया। बीमारी के बचाव, लक्षण और कारण के बारे में लोगों को बताया गया। लक्षण दिखने पर त्वरित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर संपर्क करें।
छह सीएचसी पर 12 आरआरटी गठित की गई है,जो डेंगू पीड़ितों की निगरानी करेंगी। नियमित इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।इस साल दो टीबी मरीज भी मिले हैं।
डॉ एसके चक सीएमओ भदोही
Aug 16 2025, 18:31