*पीईटी के लिए जिले में बने 17 केंद्र 32 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए जिले में 17 केंद्र बनाए गए हैं। छह और सात सितंबर को दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। इसमें 32 हजार 160 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। पत्र आने पर शिक्षा विभाग आयोग ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में कई भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा अनिवार्य है। यूपीएसएसएससी की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा छह और सात सितंबर को कराई जाएगी। परीक्षा को अभी एक माह से भी कम समय बचा है।

इससे पूर्व ही शिक्षा विभाग की तरफ से केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। पीईटी के लिए भी राजकीय, वित्तपोषित और सीबीएसई के विद्यालयों को ही केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि एक पाली में 8040 अभ्यर्थी समेत चार पालियों में कुल 32 हजार 160 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 17 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की निगरानी के लिए केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट संग कक्ष निरीक्षकों की जल्द ही तैनाती की जाएगी।

इन केंद्रों पर होगी पीईटी

विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर,काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में एक और बी, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर,श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कॉलेज भदोही,प्रेम बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल भदोही,मदर हलीमा पब्लिक स्कूल,एम‌ए समद इंटर कॉलेज भदोही,ओम पब्लिक स्कूल,बुनमैक्स कान्वेंट स्कूल, ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल,श्री काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई, सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर,सनबीम स्कूल,टेंडर्स हर्ट स्कूल घोसियां और वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही शामिल हैं।

*डेंगू पीड़ितों की निगरानी करेगी 12 रैपिड रिस्पांस टीम*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बारिश के बाद डेंगू व मलेरिया से बचाव की तैयारी तेज हो गई है। विभागीय स्तर पर डेंगू की निगरानी के लिए 12 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआटी) का गठन किया गया है। हर सीएचसी पर दो टीमें होंगी। चार सदस्यीय टीम में चिकित्सक, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन और वार्ड बॉय को रखा गया है। जिले में इस साल अब तक डेंगू के दो मरीज मिले हैं। वहीं बीते साल डेंगू पीड़ितों की संख्या 40 के करीब थी। 2023 में जिले में मिले रिकाॅर्ड 208 डेंगू मरीजों के बाद से ही विभागीय स्तर पर जिले में डेंगू को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। जिले में छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें भदोही, गोपीगंज, सुरियावां, भानीपुर, डीघ, औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो-दो आरआरटी लगा दी गई हैं। एक टीम में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन के अलावा वार्ड बॉय को रखा गया है। विभागीय स्तर से संक्रामक बीमारियों को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई में कमी और गड्ढों में जमा पानी के कारण डेंगू व मलेरिया के मरीज पनपने लगते हैं।

आरआरटी टीम की जिम्मेदारी डेंगू पीड़ितों की निगरानी के साथ चिह्नित हॉट-स्पाॅट और मरीजों के मिलने वाले स्थानों पर साफ-सफाई और दवाओं के छिड़काव की होगी। गांवों में आशा कार्यकर्ता से जानकारी मिलने के बाद आरआरटी वहां पहुंचकर आसपास के 50 घरों तक दवाओं का छिड़काव कराएगी। इसके अलावा नियमित तौर पर मरीजों की निगरानी भी करेगी। इस समय जिले में 40 हाटस्पॉट चिह्नित हैं। यह वे स्थान हैं, जहां बीते साल डेंगू पीड़ित मिले थे।

मच्छरजनित बीमारियों को लेकर जुलाई में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शहर से लेकर गांव तक चलाया गया था। स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को संक्रमित बीमारी के प्रति जागरूक किया। बीमारी के बचाव, लक्षण और कारण के बारे में लोगों को बताया गया। लक्षण दिखने पर त्वरित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर संपर्क करें।

छह सीएचसी पर 12 आर‌आरटी गठित की गई है,जो डेंगू पीड़ितों की निगरानी करेंगी। नियमित इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।इस साल दो टीबी मरीज भी मिले हैं।

डॉ एसके चक सीएमओ भदोही

भदोही में दो अपराधी 6 महीने के लिए जिला बदर: गिरोह के साथ करते थे लूट,एसपी ने नोटिस चस्पा कराया

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार और अपर जिलाधिकारी न्यायिक विजय नारायण सिंह ने यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत यह आदेश जारी किया। पहला आरोपी पिंटू शाह है,जो सिविल लाइन जलालपुर का रहने वाला है। वह आम लोगों से मारपीट और अनुसूचित जाति के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोपी है‌। दूसरा आरोपी आलिम उर्फ नन्हका है,जो सरदार बाजार खां का निवासी है। वह अपने है। वह अपने गिरोह के साथ लूट और छिनैती की वारदातों को अंजाम देता था।

एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर पुलिस ने दोनों अपराधियों के घरों पर जाकर जिला बदर का नोटिस चस्पा किया। डुग - डुग बजाकर आदेश की घोषणा भी की गई। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगले 6 महीनों में अगर ये अपराधी जिले की सीमा में पाए गए,तो उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई है। पुलिस लगातार ऐसे शातिर अपराधियों पर नजर रख रही हैं ‌और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

सूखे पड़े बने खतरा, जिम्मेदार मौन,बाराबंकी में वाहन पर पेड़ गिरने की घटना के बाद भी अफसर उदासीन, लोगों में नाराजगी

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। हरे-भरे पेड़-पौधे जिंदगी देते हैं तो सूखे पेड़ जान भी ले सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं सड़क के किनारे महीनों से सूखे पड़े पेड़ों की, जो घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। लेकिन, इस ओर न तो वन विभाग ना ही स्थानीय प्रशासन या निजी स्वामित्व रखने वालों का ध्यान है। बाराबंकी में अभी हाल ही में रोडवेज बस पर सूखे पेड़ के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। इसके बाद भी अफसरों ने सबक नहीं लिया।

जिले की मुख्य सड़कों, आसपास के गांवों में बस्ती के बीच और सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में सूखे पड़े हैं। बरसात के दिनों में इन सूखे पेड़ों के गिरने का खतरा बढ़ जाता है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग इन्हें कटवाने को लेकर संवेदनशील नहीं हैं। लोगों की मानें तो तेज हवा से ये पेड़ कभी भी धराशायी हो सकते हैं। आंधी चलने से सूखे पेड़ों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों को क्षति हो सकती है। मुख्यालय मार्ग और पटेल नगर में करीब सालभर से सूखा पेड़ सड़क के किनारे खड़ा है। मुख्यालय मार्ग से लेकर, ज्ञानपुर भदोही मार्ग, ज्ञानुपर पाली मोढ़ मार्ग, पटेल नगर, वेदपुर, औराई, सीतामढ़ी आदि मार्गों पर भी सूखे पेड़ हैं। यदि समय रहते इन पेड़ों को नहीं काटा गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है। डीएफओ विवेक यादव ने बताया कि सूखे पड़ों की लाट बनाकर वन निगम मिर्जापुर को भेजा जाता है। पेड़ों को कटवाने का काम वन निगम ही करता है। किसी विशेष परिस्थति में ही वन विभाग कटवा सकता है। वह भी वन निगम से अनुमति लेने के बाद। एक साल पूर्व सड़क चौड़ीकरण होने से ज्ञानपुर-नथईपुर मार्ग पर 347 पेड़ों की लाट बनाई गई थी, जिसे काटा गया। सूखे पेड़ों की सूची बनाकर भेजी जाएगी।

बारिश के सीजन में अभी तक 60 से 65 स्थानों पर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के विभिन्न मार्गों पर हरे पेड़ गिरे थे। थोड़ी बहुत लकड़ी रेंज कार्यालय पर आती है। बाकी बाहर ही बेच दिए जाते हैं। सबसे अधिक पेड़ गिरने की सूचना ज्ञानपुर रेंज अंतर्गत आती है। रेंज के अधीन तीन ब्लाॅक सुरियावां, ज्ञानपुर, अभोली है। गिरे हुए पेड़ को विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से बाहर ही बाहर क्रय कर दिया गया। उच्चाधिकारियों को भनक तक नहीं लगती है।

शव लेकर लौट रही एंबुलेंस कंटेनर से टकराई:, दो बहनों की मौके पर मौत,6 घायल, मृतक का शव लेकर बिहार जा रहे थे

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही में एक सड़क हादसे में एंबुलेंस सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एंबुलेंस में सवार चार अन्य लोग घायल हुए हैं वहीं जिस कंटेनर से एंबुलेंस की टक्कर हुई है उस कंटेनर का चालक और खलासी भी घायल हुआ है। घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 की है तेज रफ्तार एंबुलेंस हाईवे के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकराई जिसमें यह हादसा हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए हैं

। बताया जाता है कि वरुण नाम के एक शख्स की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हुई थी वरुण के शव को लेकर उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए बिहार गया अपने घर जा रहे थे जैसे ही एंबुलेंस गोपीगंज के पास गोपपुर में पहुंची है तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी हादसे में वरुण की पत्नी ममता और उनकी एक रिश्तेदार बेबी नाम की दोनों महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि एंबुलेंस में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जबकि जिस कंटेनर में एंबुलेंस ने टक्कर मारी है उस कंटेनर का ड्राइवर और खलासी भी घायल हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

*मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: भदोही में शातिर अपराधी गिरफ्तार,1.5 किलो गांजा, हेरोइन और अफीम के साथ नकदी बरामद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में 7 अगस्त 2025 को क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भदोही पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।

नेशनल तिराहा के पास से पुलिस ने 49 वर्षीय कल्लू सोनकर को गिरफ्तार किया। कल्लू सोनकर कन्हैयालाल सोनकर का पुत्र है और नेशनल तिराहा हरियांव थाना भदोही का निवासी है। अभियुक्त के घर की तलाशी में पुलिस को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिले।बरामदगी में 1 किलो 590 ग्राम गांजा, 21 टैबलेट समेत 6 ग्राम हेरोइन और 22 ग्राम अफीम शामिल है। इसके अलावा मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त 17,220 रुपये नकद भी बरामद किए गए।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना भदोही में मुकदमा संख्या 361/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20, 8/21 और 8/18 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब विधिक कार्रवाही कर रही है।

इस गिरफ्तारी और बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय कुमार ओझा, प्रमोद यादव, संतोष कुमार सिंह, शमशाद खां और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। यह कार्रवाई जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

बहनों को लुभा रही चांदी और सोने की राखियां

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन कल मनाया जाएगा।इस बार बाजार में चांदी और सोने की बनी राखियां बहनों को बहुत लुभा रही हैं। इन राखियों की कीमत एक हजार से लेकर 25 हजार तक हैं। इस बार अमेरिकन डायमंड और इटालियन राखियां भी लोगों को खूब लुभा रही हैं। इन राखियों की साइनिंग काफी शानदार होती है। जिले में घोसिया नगर का सर्राफा बाजार सबसे बड़ा बाजार है।

सराफा जिले का खास बाजार होने के नाते यहां त्योहारों पर सबसे अधिक भीड़ होती है। रक्षाबंधन पर्व पर बाजार के 40 से 45 दुकानों पर खूब भीड़ रहती हैं। नगर में सराफा मंडी के अलावा अन्य बाजार में भी कई छोटी-छोटी दुकानें लगी रहती हैं।रक्षाबंधन पर जो बहनें अपने भाइयों को खास उपहार या राखी बांधना चाहती हैं तो उनके लिए बाजार में इटेलियन और अमेरिकन डायमंड की राखियां काफी पसंद आ रही हैं।

कारगिल विजय दिवस पर पुलिस अधिकारियों ने किया रक्तदान:पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में एएसपी और सीओ समेत कई अधिकारियों ने दिया रक्तदान

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को पुलिस लाइन ज्ञानपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शहीदों की स्मृति में रक्तदान के माध्यम से उनकी शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करना था। शिविर में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी यातायात राजीव सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर सभी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए देश सेवा और सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान महादान और आओ करें रक्तदान,हो स्वस्थ भारत का निर्माण के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया। शिविर में पुलिस अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

आरओ-एआरओ की परीक्षा में लगेंगे 800 कक्ष निरीक्षक

नितेश श्रीवास्तव,भदोही । जिले में 27 जुलाई को होने वाली आरओ-एआरओ की परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। रविवार को 20 केंद्रों पर एक पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा को पारदर्शी ढंग से कराने के लिए सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट संग एक-एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है। हर केंद्र पर 40 कक्ष निरीक्षक सहित 800 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

परीक्षा में 9384 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को किया गया है। इसमें नौ हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे। इसके लिए जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि आरओ और एआरओ की परीक्षा एक पाली में होगी। परीक्षा सुबह साढ़े 9 से 12.30 बजे तक होगी। परीक्षा को पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।

प्रशासन संग पुलिस के नोडल अधिकारी भी परीक्षा की निगरानी करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सहायक केंद्र व्यवस्थापक के रूप में राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों की तैनाती होगी। सुरक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों पर व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। राजकीय, वित्तपोषित और सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों में 45 मिनट पहले अभ्यर्थियों की जांच कर प्रवेश दिया जाएगा।

ये विद्यालय बनाए गए हैं केंद्र

आरओ और एआरओ की परीक्षा के लिए विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, काशीराज महाविद्यालय व इंटर कॉलेज, इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज, एमए समद इंटर कॉलेज, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कॉलेज भदोही, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ए और बी को केंद्र बनाया गया है। इसी तरह मदर हलीमा पब्लिक स्कूल, वुडवर्ड पब्लिक स्कूल, ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, प्रेम बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल, वाई एम कान्वेंट विद्यालय, ओम पब्लिक स्कूल छतमी, सेंट थॉॅमस स्कूल गोपीगंज, बुनमैक्स कान्वेंट स्कूल, जयराजी देवी पब्लिक स्कूल, टेंडर हर्टस स्कूल, सनबीम स्कूल केंद्र बने हैं।

अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

-सेंटर पर अनिवार्य रूप से 45 मिनट पहले पहुंचे किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण को लेकर नपहुंचे

-प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य

-परीक्षा के नियमों के अनुसार, पानी की पारदर्शी बोतल रखें।

-ओएमआर सीट भरते समय विशेष सावधानी बरतें।

परिवहन विभाग ने 494 स्कूलों को भेजा नोटिस

नितेश श्रीवास्तव,भदोही ‌।बच्चों की सुरक्षा के लिए निजी विद्यालयों पर सख्ती शुरू हो गई है। मानक पूरा न करने पर प्रधानाचार्य और प्रबंधकों की जिम्मेदारी तय होगी। परिवहन आयुक्त का पत्र आने पर उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने 494 स्कूलों को नोटिस भेजकर स्कूल में परिवहन सुरक्षा समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।

जिले में कुल 725 निजी विद्यालय संचालित हैं। इसमें करीब 494 विद्यालय ऐसे हैं जो स्कूल वाहनों का प्रयोग करते हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए निजी विद्यालयों के स्कूल वाहनों के कुछ मानक निर्धारित हैं। इसके अनुसार स्कूल उन वाहनों का संचालन कर सकता है। स्कूल वाहन के चालक कुशल प्रशिक्षित होने चाहिए। वाहन का रंग पीले होना चाहिए। इसके अलावा बसों में प्राथमिक उपचार, अग्नि सुरक्षा के इंतजाम के साथ-साथ वाहन के दोनों तरफ जालीनुमा गार्ड होना चाहिए।

जिले के कई स्कूलों में मानकों की अनदेखी के मामले सामने आते रहते हैं। एक जुलाई से 15 जुलाई तक शासन के निर्देश पर स्कूल वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसमें कई विद्यालयों के वाहनों में कमियां मिलीं। प्रदेश स्तर पर मिली कमियों को देखते हुए परिवहन आयुक्त ने पत्र जारी कर व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा कि अगर विद्यालय के स्कूल वाहन से बच्चों की सुरक्षा में कोई दिक्कत होगी तो प्रधानाचार्य और प्रबंधक पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

स्कूलों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति का गठन करें। हर महीने बैठक कर समिति की समीक्षा की जाएगी परिवहन आयुक्त का पत्र आने पर 494 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है।

स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य से परिवहन के मानकों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने पर संबंधित पर कार्रवाई तय होगी।- राम सिंह, एआरटीओ।