एस आर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रमेश दूबे
संत कबीर नगर जनपद के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसआर एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी की मौजूदगी में पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद श्री चौबे ने संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ तिरंगे को सलामी दिया। जश्न-ए-आजादी की मधुर धुन के बीच स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अपने संबोधन मे चीफ गेस्ट पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि अमर शहीदों की लाखों कुर्बानियों के बाद मिली यह आजादी हर भारतवासी के लिए गौरवशाली उपहार है। आज की युवा पीढ़ी और छात्र छात्राओं को देश के अमर शहीदों के बलिदानी इतिहास का अध्ययन करके उसे अपने जीवन में आत्मसात करना होगा तभी देश की आजादी के मूल उद्देश्य को युवा समझ पाएंगे।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को त्याग और तपस्या की सीख शहीदों की कुर्बानियों से लेनी चाहिए तभी हम आजादी के इस ऐतिहासिक स्वरूप को और मजबूत बनाने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा हो या समाजसेवा, व्यवसाय हो या रोजगार सभी का उन्नयन देश के विकास और तरक्की से जुड़ा है। कठिन परिश्रम की बदौलत ही हम सभी विधाओं में सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन देश की मजबूती और खुशहाली के लिए अपनी सच्ची कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प लेना होगा। यही अमर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इससे पहले पूर्व विधायक जय चौबे, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी, असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज पांडेय, पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने मां सरस्वती और एकेडमी के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हे श्रृद्धांजलि अर्पित किया। डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार पाण्डेय, पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार गोस्वामी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, अवधेश सिंह, अजय पांडेय, अभयानंद सिंह, मायाराम पाठक, अजय मिश्र, कृष्णा मिश्रा, महेन्द्र चौधरी, हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, प्रीति मिश्रा, रिवाना मुखिया, धर्मेंद्र चौरसिया, एसएन शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।





Aug 16 2025, 11:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k