नदी में डूबने से किसान की हुई मौत
दूसरे दिन सेवटी नदी के झाड़ी में फंसा मिला किसान का शव परिजनों में कोहराम
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में मंगलवार दोपहर भैंस चराने गए किसान की सेवटी नदी में डूबने से मौत हो गई। दूसरे दिन नदी में शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र आशीष कुमार सिंह की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्जनीपुर गांव निवासी 65 वर्षीय किसान विधि नारायण मंगलवार को अपनी भैंसों को चराने के लिए गांव स्थित सेवटी नदी के किनारे गये थे। भैंस चराने के दौरान किसान का पैर सेवटी नदी में फिसल गया। जिससे पानी के तेज बहाव में डूबने से किसान की मौत हो गई।परिजन व ग्रामीण नदी में काफी खोजबीन किए लेकिन किसान का पता नही चला। खोजबीन के दौरान बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब किसान का शव सेवटी नदी के झाड़ियों में फंसा मिलने पर परिजन रोने बिलखने लगे। मृतक के पुत्र की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक खेती बाड़ी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। मृतक को एक पुत्र है पत्नी निर्मला का रो रोकर बुरा हाल है।मृत किसान के घर पहुंचे भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी ने स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि भैंस चराने के दौरान किसान की नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक के पुत्र की सूचना पर घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Aug 13 2025, 19:03