Mirzapur: विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब ने की नवागत जिलाधिकारी एवं एसएसपी से शिष्टाचार भेंट
मिर्जापुर। विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व सांसद रामसकल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल के नेतृत्व में क्लब के सात सदस्यीय संस्थापक सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने नवागत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के उनके कार्यालय पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट करते हुए उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध व्यवसायी, समाजसेवी राजेश भाई पटेल, जिलाध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी, संगठन सदस्य आशीष यादव, प्रबंधक दीपक त्रिपाठी द्वारा बाकायदा चुनरी ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष जिले के दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय दिनेश उपाध्याय के परिवार को यथासंभव आर्थिक मदद एवं सरकारी योजनाओं में उन्हें सम्मिलित कर उनके पारिवारिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मदद प्रदान करने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा भरोसा दिया गया कि श्री उपाध्याय के परिवार को हर संभव मदद प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद राम सकल, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल, जिलाध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी, लेखक-पत्रकार संतोष देव गिरी, सीए रवि कटारे, कमला मेमोरियल स्कूल के निदेशक आशीष यादव, जनपद के प्रथम समाचार पत्र के प्रधान संपादक मंगलापति द्विवेदी, गुफरान अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
तत्पश्चात संगठन सदस्यों ने पूर्व सांसद एवं संगठन के संरक्षक रामसकल जी का उनके आवास पर जाकर उनका स्वागत अभिनन्दन करते हुए संगठन को पूर्वांचल के जनपदों सहित पूरे उत्तर प्रदेश में मजबूत संगठन खड़ा करने तथा हर उस पत्रकार और उसके परिवार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया जो सच्ची पत्रकारिता के प्रति समर्पित होने के साथ ही निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जीते-मरते हुए आएं हैं।
Aug 13 2025, 15:51