साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता कार्यशाला
![]()
मिर्जापुर। नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में आज साइबर क्राइम के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे एवं सीओ सदर अमर बहादुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार दुबे ने बच्चों को जानकारी दी कि आज के डिजिटल रूप में साइबर क्राइम एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है। यह न केवल व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए खतरा है , बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा है।
साथ ही साथ सीओ सदर श्री अमर बहादुर जी ने बताया कि साइबर अपराधी किस तरह से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं , उन्होंने यह भी समझाया कि हम इन अपराधियों से कैसे बच सकते हैं।
कार्यशाला में डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम एक बढ़ता हुआ अपराध व चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कंप्यूटर सिस्टम में अनधिकृत प्रवेश, नकली वेबसाइट के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी चोरी करना साइबर क्राइम का एक विभत्स रूप है।
कार्यक्रम के इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक अनंत राज भंडारी जी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि आज का युग कंप्यूटर और इंटरनेट का पूर्ण युग बन चुका है, इसके बिना किसी भी बड़े काम को करने की कल्पना नहीं की जा सकती। ऐसे में अपराधी भी तकनीकी रूप से इंटरनेट ठगी, चोरी और सिस्टम हैकिंग इत्यादि के माध्यम से आम लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
साइबर तक लगातार लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना रहे हैं , इसलिए आप अपना मोबाइल किसी को ना दें तथा किसी भी प्रकार की ओटीपी या पासवर्ड अनजान व्यक्ति से साझा न करे। प्रधानाचार्या श्रीमती रितु भंडारी ने भी बताया कि साइबर क्राइम एक बढ़ती चुनौती है जिसमें किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपनी निजी जानकारी साझा करते ही उसको कई तरह के आर्थिक नुकसान उठाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमें साइबर क्राइम के बारे में जागरूक रहकर और इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए उपाय करने होंगे।
सरकार तथा नागरिकों को मिलकर साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ना होगा और एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण बनाना होगा।इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के साथ प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम रामाधार यादव व निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ प्रभारी निरीक्षक व निरीक्षक तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तृप्ति श्रीवास्तव , प्रियंका श्रीवास्तव , भारतीय अस्थान , अमित , अमृता सिंह और विद्यार्थी राघवेंद्र, अनी , अंशिका ,कश्वी , आराध्या , प्रथम , आकांक्षा , कीर्ति , आयुष , श्रुति मानवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Aug 01 2025, 17:51