मां विंध्यवासिनी विदेश्वरी वार्षिकोत्सव समिति का वार्षिक आयोजन में उमड़े श्रद्धालु
संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर/ विंध्याचल। श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि नागपंचमी पर देवी दरबार में पूरी रात भक्ति के बयार बहती रही। श्री नाग पंचमी वार्षिकोत्सव पूजन समिति के वार्षिक आयोजन के तहत मंदिर में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। समिति के द्वारा मां के चारों पहर के भाव श्रृंगार पूजन सहित विशाल भंडारे भंडारे का आयोजन भी किया गया। तरह-तरह के पुष्पों रंग बिरंगी लाइटें से की गई सजावट एक अलौकिक छटा बिखेर रही थी। माता के प्रांगण में आयोजित भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र एवं समिति के संस्थापक पंडित ईश्वर दंत त्रिपाठी महाराज ने संयुक्त रूप से मां के पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
भव्य देवी जागरण कार्यक्रम प्रथम प्रस्तुति गायक सुशील कुमार मौर्य पागल ने गणेश वंदना पधारो हे गणपति, एवं बम बम लहरी शिव शिव लहरी सहित कई अन्य भजन प्रस्तुत किया भजन गायिका कागज लाडली मुगलसराय ने निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा, बाड़ी शेर पर सवार रूपवा मनवा मोहत बा, स्थानीय भजन गायक सुमित कुमार द्विवेदी ने शेर पर सवार होके आ जा शेरावाली अन्य भजन प्रस्तुत की लाल रंग की चुनरिया सोहे मैया ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लोक गायक रत्नेश दूबे प्रयागराज ने भावपूर्ण रचना प्रस्तुत करते हुए एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रूप से राम आएंगे घर सजाएंगे,आदि सहित भजनों पर मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में बैठे श्रोतागढ़ रात भर भक्ति के रसधार में डूबे रहे समिति की ओर से सभी कलाकारों एवं मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया संचालन भजन गायक सुनील पागल ने किया।
समिति के संस्थापक पंडित ईश्वर दंत त्रिपाठी ने बताया कि विगत 26 वर्षों से संस्था की ओर से प्रत्येक नाग पंचमी तिथि पर मां की चारों पहर की आरती, प्रसाद वितरण एवं भव्य देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा वर्षा ऋतु संगीत समारोह मास का शुभारंभ नाग पंचमी तिथि से होते हैं जो समिति की ओर से इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान मां विंध्यवासिनी देवी माता के श्रृगारिया पंडित रघुवर दयाल उपाध्याय, आशीष उपाध्याय,अभिनेश द्विवेदी, चंदन द्विवेदी रोहित त्रिपाठी मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Aug 01 2025, 09:21