जौनपुर में बड़ा प्रशासनिक एक्शन: पूरा थाना सस्पेंड, 63 पुलिसकर्मी निलंबित
![]()
जौनपुर। जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के एक मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके चलते जौनपुर के एसपी को हाईकोर्ट में तलब होना पड़ा। न्यायालय की नाराज़गी के बाद एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए पूरे थाने को निलंबित कर दिया। थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) समेत कुल 63 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस अभूतपूर्व कार्रवाई से जिले भर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, जमीन से जुड़ा एक गंभीर विवाद काफी समय से लंबित था, जिसमें पुलिस की निष्क्रियता या लापरवाही सामने आई। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा और न्यायालय ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस कप्तान को तलब किया।
हाईकोर्ट की फटकार के बाद एसपी ने संपूर्ण थाने पर जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कदम उठाया। अब तक प्रदेश में किसी भी थाने को इस तरह संपूर्ण रूप से निलंबित करने का मामला विरला ही देखने को मिला है।
बताया जा रहा है कि पूरे प्रकरण की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि लापरवाही, भ्रष्टाचार या आमजन की शिकायतों की अनदेखी अब किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई को प्रशासनिक सुधार और जवाबदेही की दिशा में एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।







Jul 23 2025, 11:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k