बलिया:असमय काल के गाल में समा गई महिला शिक्षामित्र, शोक की लहर
संजीव सिंह बलिया!नवानगर:शिक्षामित्र का आकस्मिक निधन, शोक की लहर शिक्षामित्र के आकस्मिक निधन से शिक्षामित्रों में शोक की लहर दौड़ गई,वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मामला बलिया जिले के नवानगर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कन्या प्राथमिक विद्यालय देवकली की शिक्षामित्र प्रतिभा पाठक पत्नी मनोज कुमार पांडेय का लंबी बीमारी केंसर से पीड़ित होने के कारण इलाज के दौरान  आज शनिवार को असमय काल के गाल में समा गयी।  पति  मनोज कुमार पांडेय है!इनकी दो बड़ी पुत्री और एक पुत्र है इसकी सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। घर-परिवार में कोहराम मच गया।  निधन की खबर मिलते ही शिक्षामित्रों में शोक की लहर दौड़ गई। इनके निधन पर प्राथमिक  शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार  प्राथमिक शिक्षामित्र के ब्लॉक अध्यक्ष फैसल अजीज महामंत्री मुकेश राय इनके  अलावा प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के मंडल संरक्षक सरल यादव, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह,मंडल कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद,मंडल प्रवक्ता श्याम नंदन मंटू मिश्र, जिलाअध्यक्ष पंकज सिंह,महामंत्री  अमृत सिंह,जिला प्रवक्ता निर्भय राय,जिला मंत्री अरविंद  यादव,सहित कई अन्य महिला शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है।
मृदुल सिंह को मिला नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! शासन ने नगर पंचायत रतसरकला के अधिशासी अधिकारी मृदुल सिंह को नगर पंचायत नगरा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके पूर्व अधिशासी अधिकारी रहे मनोज कुमार पांडेय के जिम्मे सिकंदरपुर, बिल्थरारोड व नगरा तीन नगर पंचायतों की जिम्मेदारी थी। इसके चलते वे नगरा में पर्याप्त समय नहीं दे पाते थे। नवागत ईओ मृदुल सिंह के जिम्मे रतसरकला व नगरा दो नगर पंचायतों का प्रभार हो गया है। नए ईओ मृदुल सिंह के सामने अनेक चुनौतियां होंगी। कई परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका भूमि पूजन हो चुका है लेकिन कार्य अभी शुरु नहीं हो सका है।
मुरली छपरा में बच्चियों के शिक्षा अधिकार की पहल: एडेन्ट सोशल वेलफेयर, दिल्ली ने 7 से 14 वर्ष की बच्चियों के लिए चलाया विशेष अभियान
संजीव सिंह बलिया!शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा  के प्राथमिक विद्यालय दलकी नंबर-1 पर कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहे ग्रामीण क्षेत्रों की बच्चियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की एक सराहनीय पहल के तहत एडेन्ट सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, दिल्ली ने मुरली छपरा में 7 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को लक्षित करते हुए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य उन बच्चियों को स्कूली शिक्षा से जोड़ना है जो किसी कारणवश स्कूल से वंचित रह गई हैं। संस्था के प्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर अभिभावकों को समझाया कि बेटियों की शिक्षा सिर्फ परिवार ही नहीं, पूरे समाज के भविष्य के लिए जरूरी है। इस अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को स्कूल में नामांकन करवाने, पुस्तकें, ड्रेस और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने बताया कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और बालिका शिक्षा अभियान के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक छोटा मगर महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज की सोच में बदलाव लाना और बेटियों को पढ़ने का अवसर देना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय स्कूल शिक्षकों का भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग देखने को मिला। सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी बच्ची शिक्षा से वंचित न रहे। प्राथमिक विद्यालय दलकी नंबर 1 के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यम सिंह और ngo टीम के द्वारा बच्चियों का नामांकन कराने का मुहीम चलाया जा रहा है जिससे कोई भी बालाक बालिका शिक्षा से वंचित ना रहे एनजीओ टीम और सत्यम सिंह का यह कार्य अति सराहनीय है आप भी इनसे जुड़े और अपने गांव क्षत्र का विकाश करे!स्थानीय लोगों ने एडेन्ट सोशल वेलफेयर के इस  अभियान आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।
नगरा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार पैर में लगी गोली
संजीव सिंह बलिया! नगरा पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को यह सफलता बुधवार की रात करीब दो बजे चेकिंग के दौरान मिली।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने  बताया कि नगरा थाना पुलिस रेकुआ नसीरपुर मोड के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल से आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके मोटर साइकिल पीछे मुड़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा किया तो अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि बदमाश सतीश सैनी पुत्र स्व. मुन्ना सैनी (निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया) है। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर 20.05.2025 व 04.06.2025 की रात्रि में देशी शराब की दुकान पकड़ीडीह पर कुछ पेटी देशी शराब व नगद पैसे तथा स्कैनर चोरी किया था।  09.05.2025 को थाना गडवार से मोटरसाईकिल नं. यूपी60 डब्ल्यू 4665 चोरी एवं जमुआँव नहर पुलिया उभांव के पास से 24.05.2025 को लूट की घटना की थी। घायल बदमाश सतीश सैनी को इलाज इलाज के लिए सदर अस्पताल बलिया ले जाया गया है। पकडे गये बदमाश सतीश सैनी के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो बरामद करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
ब्लाक के कोदई न्याय पंचायत मे शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक स्टाफ की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर माह के तृतीय मंगलवार को प्रतिमाह किया जाता है। इसके अन्तर्गत विकास खण्ड नगरा के न्याय पंचायत कोदई के प्राथमिक विद्यालय कोदई में जुलाई माह की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन नगरा ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह के दिशा निर्देश में नोडल शिक्षक संकुल दयाशंकर जी के दिशा-निर्देशन में किया गया। संगोष्ठी का श्रीगणेश नोडल शिक्षक संकुल ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व उनके सम्मुख धूप-दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिक्षक संकुल आशीष श्रीवास्तव ने न्याय पंचायत कोदई के सभी शैक्षणिक स्टाफ की ओर से नोडल शिक्षक का माल्यार्पण करके स्वागत करने के साथ नवचयनित शिक्षक संकुल के कार्य व पदेन दायित्वों से अवगत कराया। तत्पश्चात शिक्षक संकुल दयाशंकर जी ने इस माह के एजेंडा के अनुसार विद्यालयों द्वारा किये जाने वाले प्रमुख कार्यों जैसे नवीन नामांकन वृद्धि, विद्यालय में पूरे समय तक बच्चों व शिक्षकों के ठहराव, गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील, फल, दूध आदि के वितरण, समय-सारणी का प्रयोग करते हुए कक्षा शिक्षण, वृक्षारोपण कार्यक्रम, इको क्लब के गठन के साथ विभिन्न शैक्षणिक क्लबों के गठन व उसके प्रति किये जाने वाले कार्यों की समय से पूर्णता, समस्त विद्यालयी कार्यों के विवरण को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने, बच्चों के ड्रेस,जूता- मोज़ा, बैग, स्वेटर आदि की धनराशि को उनके अभिभावकों के खाते में समय से भिजवाने हेतु बच्चों के रजिस्ट्रेशन व डी.बी.टी. कार्य को पूरा करना, यू-डायस सम्बन्धी अन्य कार्यों की पूर्णता, छात्र प्रोफाइल व शिक्षक प्रोफाइल पर कार्य, दीक्षा, निपुण प्लस, मिशन कर्मयोगी पर योग प्रशिक्षण, संचारी रोगों व विषैले जीव-जंतुओं से बचाव व जागरुकता, विद्यालयों में जल भराव व जल निकास की समस्या से निजात, विद्यालय परिसर व शौचालय की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इसके प्रति शिक्षक समुदाय को जागरूक व संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी गई! क्रमवार शिक्षक संकुल संतोष कुमार गुप्ता,आशुतोष सिंह,आशीष श्रीवास्तव, पुष्पांजलि श्रीवास्तव,रामकृष्ण मौर्य, द्वारा शासन द्वारा प्रेषित जुलाई माह के एजेंडा पर विन्दुवार चर्चा-परिचर्चा करते हुए शिक्षकों से कक्षा शिक्षण में कराई जाने वाली गतिविधियों का डेमो भी प्रस्तुत कराया गया। इसके बाद नोडल शिक्षक द्वारा सभी शैक्षणिक स्टाफ की ओर से इसी न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोदई के प्रधानाध्यापक जनार्दन तिवारी रहे वर्तमान में समायोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा में हो जाने पर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।बैठक की अध्यक्षता न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव के प्रधानाध्यापिका व पूर्व नोडल शिक्षक कृष्णा देवी ने किया! जिन्होंने सभी शिक्षकों को अपने दायित्व व कर्तव्य के प्रति सजग व सहज रहने की बात कही। संगोष्ठी स्थल प्राथमिक विद्यालय कोदई की प्रप्रधानाध्यापक आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शैक्षणिक स्टाफ द्वारा पूर्ण मनोयोग के साथ सहयोग करने और संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान तथा जलपान वितरण के पश्चात अध्यक्ष महोदय की अनुमति से आज की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का समापन किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षक संकुल सदस्यों द्वारा माह जुलाई का डीसीएफ भरकर सिंक किया गया। संगोष्ठी में समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकगण शिक्षक/ शिक्षामित्र/अनुदेशक ने पूरे समय तक संगोष्ठी संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रस्तुत किये।
शिक्षक संकुल कोदई संगोष्ठी का किया गया आयोजन
संजीव सिंह बलिया!शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक स्टाफ की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर माह के तृतीय मंगलवार को प्रतिमाह किया जाता है। इसके अन्तर्गत विकास खण्ड नगरा के न्याय पंचायत कोदई के प्राथमिक विद्यालय कोदई में जुलाई माह की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन नगरा ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह के दिशा निर्देश में नोडल शिक्षक संकुल दयाशंकर जी के दिशा-निर्देशन में किया गया। संगोष्ठी का श्रीगणेश नोडल शिक्षक संकुल ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व उनके सम्मुख धूप-दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिक्षक संकुल आशीष श्रीवास्तव ने न्याय पंचायत कोदई के सभी शैक्षणिक स्टाफ की ओर से नोडल शिक्षक का माल्यार्पण करके स्वागत करने के साथ नवचयनित शिक्षक संकुल के कार्य व पदेन दायित्वों से अवगत कराया। तत्पश्चात शिक्षक संकुल दयाशंकर जी ने इस माह के एजेंडा के अनुसार विद्यालयों द्वारा किये जाने वाले प्रमुख कार्यों जैसे नवीन नामांकन वृद्धि, विद्यालय में पूरे समय तक बच्चों व शिक्षकों के ठहराव, गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील, फल, दूध आदि के वितरण, समय-सारणी का प्रयोग करते हुए कक्षा शिक्षण, वृक्षारोपण कार्यक्रम, इको क्लब के गठन के साथ विभिन्न शैक्षणिक क्लबों के गठन व उसके प्रति किये जाने वाले कार्यों की समय से पूर्णता, समस्त विद्यालयी कार्यों के विवरण को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने, बच्चों के ड्रेस,जूता- मोज़ा, बैग, स्वेटर आदि की धनराशि को उनके अभिभावकों के खाते में समय से भिजवाने हेतु बच्चों के रजिस्ट्रेशन व डी.बी.टी. कार्य को पूरा करना, यू-डायस सम्बन्धी अन्य कार्यों की पूर्णता, छात्र प्रोफाइल व शिक्षक प्रोफाइल पर कार्य, दीक्षा, निपुण प्लस, मिशन कर्मयोगी पर योग प्रशिक्षण, संचारी रोगों व विषैले जीव-जंतुओं से बचाव व जागरुकता, विद्यालयों में जल भराव व जल निकास की समस्या से निजात, विद्यालय परिसर व शौचालय की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इसके प्रति शिक्षक समुदाय को जागरूक व संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी गई! क्रमवार शिक्षक संकुल संतोष कुमार गुप्ता,आशुतोष सिंह,आशीष श्रीवास्तव, पुष्पांजलि श्रीवास्तव,रामकृष्ण मौर्य, द्वारा शासन द्वारा प्रेषित जुलाई माह के एजेंडा पर विन्दुवार चर्चा-परिचर्चा करते हुए शिक्षकों से कक्षा शिक्षण में कराई जाने वाली गतिविधियों का डेमो भी प्रस्तुत कराया गया। इसके बाद नोडल शिक्षक द्वारा सभी शैक्षणिक स्टाफ की ओर से इसी न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोदई के प्रधानाध्यापक जनार्दन तिवारी रहे वर्तमान में समायोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा में हो जाने पर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।बैठक की अध्यक्षता न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव के प्रधानाध्यापिका व पूर्व नोडल शिक्षक कृष्णा देवी ने किया! जिन्होंने सभी शिक्षकों को अपने दायित्व व कर्तव्य के प्रति सजग व सहज रहने की बात कही। संगोष्ठी स्थल प्राथमिक विद्यालय कोदई की प्रप्रधानाध्यापक आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शैक्षणिक स्टाफ द्वारा पूर्ण मनोयोग के साथ सहयोग करने और संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान तथा जलपान वितरण के पश्चात अध्यक्ष महोदय की अनुमति से आज की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का समापन किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षक संकुल सदस्यों द्वारा माह जुलाई का डीसीएफ भरकर सिंक किया गया। संगोष्ठी में समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकगण शिक्षक/ शिक्षामित्र/अनुदेशक ने पूरे समय तक संगोष्ठी संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रस्तुत किये।
कोटा से उठी उड़ान, बलिया में रचा इतिहास: NEET 2025 में संस्कृति सिंह की बाजीगरी, गांव इनामीपुर में हुआ भव्य स्वागत
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।बेटियां अब केवल घर की चौखट तक सीमित नहीं रहीं—बल्कि वो आज पूरे देश में अपनी प्रतिभा और परिश्रम से परचम लहरा रही हैं। इसी की जीती-जागती मिसाल बनी हैं नगरा क्षेत्र की संस्कृति सिंह, जिन्होंने NEET 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 616 अंक प्राप्त किए और ऑल इंडिया में 1200वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। बलिया जिले के इनामीपुर गांव निवासी संस्कृति ने यह सफलता कोटा, राजस्थान में रहकर कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर हासिल की है। उनके पिता अजीत सिंह व माता किरण सिंह की आँखों में बेटी की सफलता से गर्व और आंसू दोनों थे। संस्कृति की इस कामयाबी पर गांव, समाज और पूरे जिले में जश्न का माहौल है। संस्कृति के बलिया आगमन पर जैसे ही वह नरहीं चहटी (नगरा) पहुंचीं, वहां क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़े, फूल-मालाएं और मिठाइयों के साथ संस्कृति का अभिनंदन किया गया। चारों तरफ सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था—"संस्कृति सिंह ज़िंदाबाद!" इस अवसर पर उनकी बड़ी बहन रजनी सिंह ने उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। ग्रामीणों ने गर्व से कहा कि आज इनामीपुर की बेटी नहीं, बल्कि पूरे बलिया की बेटी बन गई है संस्कृति। वर्तमान ग्राम प्रधान राजू सिंह, जो खुद शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय माने जाते हैं, ने भी इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि "संस्कृति जैसे बच्चों से ही गांव की तक़दीर बदलेगी।" संस्कृति, पूर्व प्रधान राजन सिंह की भतीजी हैं, जिन्होंने शुरू से ही उनकी पढ़ाई को लेकर विशेष रुचि ली। इस मौके पर सतीश सिंह, उमेश पांडे, राजीव सिंह, विजय प्रकाश प्रजापति, राजन सिंह सहित अनेक क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने उनकी इस कामयाबी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। वर्तमान समय में जब गांवों की बेटियों को आगे बढ़ने के मौके कम मिलते हैं, ऐसे में संस्कृति की ये उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि अगर संकल्प मजबूत हो तो संसाधनों की कमी भी रास्ता नहीं रोक सकती। गांव के छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाइयाँ दीं। खास बात यह रही कि संस्कृति की सफलता को सिर्फ शैक्षणिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक जीत के रूप में देखा जा रहा है। संस्कृति सिंह का सपना है कि वह डॉक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवा में योगदान दें। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सहयोग को दिया। बलिया के शिक्षा जगत में संस्कृति की यह कामयाबी एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। निस्संदेह, इनामीपुर गांव की बेटी ने इस बार NEET की बाजी मार ली है—और पूरे जनपद को गर्व से भर दिया है।
नगरा किसान की आकाशीय बिजली से मौत
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया ! आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय वकील कुरैशी के रूप में हुई है। वकील कुरैशी तरिया पोखरे के पास अपने खेत की देखभाल कर रहे थे। इस दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वे इसकी चपेट में आ गए। परिजन तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम समेत कई लोग मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। नायब तहसीलदार रसड़ा और हल्का लेखपाल ने भी मृतक के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घटना से जुड़ी आवश्यक जानकारी एकत्र की।
श्री रविदास विश्व महापीठ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बने मनोज कुमार भारती
  ओमप्रकाश वर्मा   नगरा(बलिया)। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने खनवर नेवादा निवासी भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार भारती को गुरु रविदास विश्व महापीठ गोरखपुर को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। मनोज कुमार की नियुक्ति से भाजपा जनों सहित क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद मनोज ने पीठ के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। नियुक्ति पर जयराम अनुरागी, जयप्रकाश वर्मा, डीएन प्रजापति आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
विहिप स्थापना दिवस को भव्य रुप देने हेतु जिम्मेदारी सहित रुपरेखा तैयार
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। विश्व हिंदू परिषद के सांगठिनक जिला रसड़ा की जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को नगरा स्थित एक निजी विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा पर विस्तार से चचर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस संगठन के लिए महत्वपूर्ण अवसर होता है, जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने का आह्वान किया। बैठक में पन्दह प्रखंड का संयोजक विजय बहादुर, रसड़ा प्रखंड का संयोजक प्रद्युम्न राजभर तथा नगरा प्रखंड का सह संयोजक योगेश वर्मा को बनाया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, जिलामंत्री अरविंद मिश्र, कोषाध्यक्ष राम निवास शर्मा, सरोज देवी, विजय शमी और प्रतीक राय समेत अन्य कार्यकती उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह चंदेल ने की।