पत्रकार पर झूठे मुकदमे के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने सौंपा ज्ञापन
मीरजापुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन मीरजापुर जिलाधिकारी को सौंपा गया। यह ज्ञापन परिषद के जौनपुर जनपद के जिला अध्यक्ष श्री तामीर हसन शीबू पर दर्ज झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा गया।ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकार तामीर हसन शीबू ने "होप फैमिली हॉस्पिटल" में व्याप्त अनियमितताओं और जनहित से जुड़ी खबर को उजागर किया था। यह कार्य पूर्णतः लोकतांत्रिक दायरे में और पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप था, लेकिन प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर स्थानीय पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने कहा कि हमारे संगठन शासन से मांग करती है कि जौनपुर में कोई घटना की निष्पक्ष उच्च स्टारी जांच करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष तामीर हसन शिबू लगे झूठे मुकदमे को हटवाते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए नहीं तो हमारे संगठन मिर्जापुर जनपद में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी!
परिषद ने चार प्रमुख मांगें रखीं — (1) मुकदमे की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच, (2) पत्रकारों की सुरक्षा के लिए स्थायी नीति निर्माण, (3) पुलिस की दमनात्मक कार्रवाइयों पर रोक और (4) समय रहते न्याय न मिलने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की दी चेतावनी
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप सेसंगठन के महासचिव पवन कुमार पाण्डेय शिवम मालवीय गौरव विश्वकर्मा तपेश विश्वकर्मा अशोक कुमार अभिषेक कुमार मोदनवाल सीमा सिंह कृष्ण कुमार सिंह राजू यादव पवन यादव जितेंद्र कुमार शिवम गुप्ता शिवम मालवीय बादल मिश्रा शाहिद तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
Jul 18 2025, 19:04