दस वर्षों से पैरालिसिस से जूझ रही महिला का निधन, क्षेत्रीय लोगों ने जताया शोक

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी समाजसेवी लल्लू सिंह की पुत्रवधू 43 वर्षीया किरन सिंह का गुरुवार की देर रात निधन हो गया।किरन सिंह दस वर्षों से पैरालिसिस की बीमारी से पीड़ित थी और जिंदगी और मौत से जूझ रही थी।पति मदन सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 से पत्नी लकवा की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। कई वर्षों तक एसपीजीआई लखनऊ से इलाज चला। लेकिन चिकित्सकों के जवाब देने पर घर पर ही देखभाल की जा रही थी। शुक्रवार को गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम प्रधान उपासना सिंह, हरिशंकर मिश्र, रंगनाथ सिंह,शंभू नाथ मिश्र, शंकर सिंह,श्याम बहादुर सिंह,छोटे सिंह,पुंडरीक सिंह, राजेंद्र चौरसिया आदि ने उनके निधन पर घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक जताया।

पत्रकार पर झूठे मुकदमे के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने सौंपा ज्ञापन

मीरजापुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन मीरजापुर जिलाधिकारी को सौंपा गया। यह ज्ञापन परिषद के जौनपुर जनपद के जिला अध्यक्ष श्री तामीर हसन शीबू पर दर्ज झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा गया।ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकार तामीर हसन शीबू ने "होप फैमिली हॉस्पिटल" में व्याप्त अनियमितताओं और जनहित से जुड़ी खबर को उजागर किया था। यह कार्य पूर्णतः लोकतांत्रिक दायरे में और पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप था, लेकिन प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर स्थानीय पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने कहा कि हमारे संगठन शासन से मांग करती है कि जौनपुर में कोई घटना की निष्पक्ष उच्च स्टारी जांच करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष तामीर हसन शिबू लगे झूठे मुकदमे को हटवाते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए नहीं तो हमारे संगठन मिर्जापुर जनपद में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी!

परिषद ने चार प्रमुख मांगें रखीं — (1) मुकदमे की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच, (2) पत्रकारों की सुरक्षा के लिए स्थायी नीति निर्माण, (3) पुलिस की दमनात्मक कार्रवाइयों पर रोक और (4) समय रहते न्याय न मिलने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की दी चेतावनी

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप सेसंगठन के महासचिव पवन कुमार पाण्डेय शिवम मालवीय गौरव विश्वकर्मा तपेश विश्वकर्मा अशोक कुमार अभिषेक कुमार मोदनवाल सीमा सिंह कृष्ण कुमार सिंह राजू यादव पवन यादव जितेंद्र कुमार शिवम गुप्ता शिवम मालवीय बादल मिश्रा शाहिद तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

मिर्जापुर : बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हुई चोरी, बढ़ा आक्रोश

संतोष गिरि, मिर्ज़ापुर। जिले में चोरों की पौ बारह है दुधारु मवेशियों से लगाया, दुकान घरों, वाहनों की बजाए चोरों ने इस बार संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ही खोदकर चुरा ले गए हैं। जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर का मामला। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी होने की जैसे ही जानकारी सुबह लोगों को हुई है आक्रोश बढ़ने लगा है। चोर बाकायदा खोदकर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को उठा ले गए। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों सहित सपा नेता व सोनभद्र लोकसभा प्रभारी निराला कोल, गप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए।

सपा जिलाध्यक्ष देवी चौधरी सहित स्थानीय लोगों ने प्रतिमा को खोदकर उठा ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।बताते चलें कि बीते जनवरी महीने में अराजक तत्वों बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ दी थी जिसके बाद प्रशासन ने दूसरी प्रतिमा मंगवाकर स्थापित कराया था। बताते चलें कि जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर चौराहे के पास लगी बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को बीती रात्रि में अराजक तत्वों ने मूर्ति को खोदकर उठा ले गए हैं। जिसकी जानकारी सुबह होने पर जैसे ही लोगों को हुई वैसे ही हड़कंप मच गया है।

लोगों ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें, ताकि अमन चैन बना रहे।

मिर्जापुर जनपद के विधानसभा मड़िहान के दीपनगर चौराहे पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति लगी थी, जिसे बीती रात में गायब कर दी गई, जबकि इसके पहले जनवरी में भी मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जहां प्रशासन द्वारा दूसरी मूर्ति लगा दी गई थी। तब जाकर लोगों का आक्रोश थमा था।

इस बार बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खोदकर उठा ले जाने से तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई है। कोई इसे शांति में खलल डाल माहौल खराब करने की साज़िश करार दे रहा है तो कोई इसे सोची समझी रणनीति का साजिश भरा हिस्सा करार दे रहा है। बहरहाल, हकीकत क्या है, इसमें कौन लोग संलिप्त हैं इसे लेकर लोगों की निगाहें पुलिस की ओर लगी हुई हैं।

वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी लालगंज ने जानकारी देते हुए बताया है कि 18 जुलाई 2025 कि रात्रि को थाना सन्तनगर क्षेत्रांतर्गत दीपनगर चौराहे पर स्थित अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर जी की प्रतिमा को किसी अज्ञात द्वारा क्षतिग्रस्त कर दि गया है।

थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अम्बेडकर पार्क में पुनः नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत मंदिर के चारों तरफ रिंगरोड निर्माण व गंगाघाट मार्गों के चैड़ीकरण हेतु विन्ध्य गलियों का जिलाधिकारी ने भ्रमण कर


मीरजापुर 17 जुलाई 2025- मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की स्वप्निल योजना विन्ध्य कारीडोर के अंतर्गत मंदिर के चारो तरफ के गलियों को जोड़कर रिंग रोड बनाने तथा गंगाघाटों को जोड़ने वाले समस्त मार्गो के चैड़ीकरण के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विन्ध्य गलियों में भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली मार्ग, पकरीतर मार्ग, दीवानघाट, बलुआघाट आदि मार्गो का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा मन्दिर के चारो तरफ रिंग रोड बनाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट को प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान गलियों में गन्दगी और कूड़ा विशेषकर कोतवाली से दीवान घाट मार्ग पर काफी गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई कराने का निर्देश देते हुए सफाई नायक शुभम के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने दीवानघाट पर सत्संग भवन के लिए भी स्थान देखा जहां लगभग एक बीघा भूखंड पर निर्माण के प्रस्ताव बनाकी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पुराने वी0आई0पी0 मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर स्थित पाथ-वे पर लगाए जा रहे टीन शेड का निरीक्षण करते हुए न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग पर भी इसी तर्ज पर शेड लगवाने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट एवं सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि विन्ध्य धाम में कारीडोर निर्माण के बाद दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर के चारों तरफ स्थित मार्गो का चैड़ीकरण, रिंगरोड तथा गंगाघाट जाने वाले समस्त मार्गो के चैड़ीकरण हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया गया है। कारीडोर निर्माण के बाद विन्ध्यवासिनी दरबार में वर्षभर में लगभग दो से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। उन्होंने बताया कि विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद का अस्थाई कार्यालय कारीडोर परिपथ में खोला जा चुका है। कारीडोर निर्माण की पूर्णता के पश्चात उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम से हस्तांतरित होने के बाद मंदिर एवं कारीडोर में स्पेशल सफाई व्यवस्था का प्रबंध विन्ध्यधाम तीर्थ विकास परिषद द्वारा किया जाएगा। उन्होंने आस पास के दुकानदारो को अपने दुकान के सामने डस्टबिन रखने तथा सफाई रखने का निर्देश दिया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अष्टभुजा मन्दिर के ऊपर गंगा दर्शन पार्क में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंगा दर्शन पार्क एवं रैन बसेरा के पास सड़क के दोनो किनारे स्थायी रूप से दुकानों का निर्माण कर दुकानदारों को चिन्हित करते हुए आवंटित भी किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, उपजिलाधिकारी गुलाबचंद, उपजिलाधिकारी टी0पी0 सिंह, इंजीनियर लोक निर्माण विभाग प्रवीण चैहान, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।

कुत्तों से बकरियों की जान बचाने में अपनी जान गंवा बैठा वृद्ध

 

मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र गुर्गी गांव में गुरूवार को बकरियों को चराने गए वृद्ध पशुपालक की बकरियों को कुत्तों से बचाने में जमीन पर गिरने से मौत हो गई मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव निवासी पशुपालक गणेश (60)गांव के सीवान में अपनी बकरियों को रोज की तरह 12 बकरियों को चराने के लिए निकले थे उसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उनकी एक बकरी पर हमला कर दिया बकरी को कुत्तों से बचाने के लिए पशुपालक जल्दी जल्दी दौड़ने लगे अचानक पैर में पत्थर का ठोकर लगने से जमीन पर गिर पड़ा जिससे वहीं गिरकर उनकी मौत हो गई घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई पशुपालक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

 ग्राम प्रधान रमेश मौर्य ने बताया कि बकरियों को कुत्ते से बचने के लिए दौड़ा पशुपालक गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पत्नी रामकली का रो रो कर बुरा हाल है चार लडके है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है।

ड्रमंडगंज घाटी में हुए भूस्खलन का मलबा हटाने में तेजी से जुटी टीम

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।क्षेत्र में भारी बारिश होने से ड्रमंडगंज घाटी में एक दर्जन से अधिक जगहों पर भूस्खलन होने से पत्थरों और मिट्टी का मलबा गिरकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिखर गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे मलबा को हटाने में गुरुवार सुबह से ही एनएचएआई और डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम मलबा साफ कराने में लगी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा गिरने से वाहनों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 

ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से बरम बाबा मोड़ के बीच में एक दर्जन से अधिक जगहों पर चट्टानों और मिट्टी का मलबा गिरकर बिखर गया है।इस वर्ष बीते पांच जुलाई को भी भारी बारिश में ड्रमंडगंज घाटी में भूस्खलन हुआ था। पोकलेन और जेसीबी मशीन की मदद से टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है। घाटी में पहाड़ों से गिर रहे पानी की तेज धारा में मिट्टी का मलबा हटाने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

एनएचएआई के सहायक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भारी बारिश से ड्रमंडगंज घाटी में भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे मलबे को तेजी से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। बारिश के चलते मलबा हटाने में टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घाटी में गिरे मलबे को जल्द ही हटा दिया जाएगा।

भारी बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित, नदी नाले उफान पर

ड्रमंड गंज मिर्जापुर :· ड्रमंडगंज क्षेत्र में बुधवार शाम से हो रही बारिश बंद होने का नाम नही ले रही है। भारी बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए हैं। क्षेत्र के ड्रमंडगंज हलिया मार्ग स्थित सुखनई नदी के पुल के ऊपर पानी बहने से सुबह से आवागमन बाधित है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों ओर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बबुरा रघुनाथ सिंह गांव स्थित मछेहुआ नाले में आई बाढ़ से ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया है।ड्रमंडगंज स्थित न्यू पीएचसी में नाले का पानी अस्पताल में घुसने से स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाले में आई तेज बाढ़ से रात में ही स्वास्थ्य कर्मियों के आवास में पानी भर गया है जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज का परिसर जलमग्न हो गया है। कंपोजिट विद्यालय ड्रमंडगंज के कमरों के भीतर नाले का पानी पानी घुसने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।ड्रमंडगंज देवहट मार्ग पर जलजमाव होने से स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सेमरा कलां गांव में सेवटी नदी में आई तेज बाढ़ से अंत्येष्टि स्थल की चहारदीवारी धराशाई हो गई। सेमरा कलां घरों में पानी घुसने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बारिश से हालत बिगड़ते जा रहे हैं। बबुरा खुर्द गांव निवासी कल्लू चौरसिया का कच्चा मकान का एक हिस्सा धराशाई हो गया घर के भीतर रखा गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया।खोदाईपुर गांव निवासी झड़ंगी भूंज के रिहायशी कच्चे मकान पर रात में नीम का विशालकाय पेड़ गिर पड़ा संयोग था कि मकान के भीतर सो रहे परिवार का कोई सदस्य दुर्घटना का शिकार नही हुआ। पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षेत्र के नदी नालों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।जिससे चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

शिकायत की जांच करने निजी अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएमओ को अस्पताल में ड्यूटी करते मिले सरकारी चिकित्सक


ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी अर्चना देवी की सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत की जांच करने मंगलवार को डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डा० अवधेश कुमार सिंह महुअट गांव स्थित सम्राट हास्पिटल पहुंचे। जहां हलिया ब्लाक के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्साधिकारी मनीष कुमार सम्राट हास्पिटल में कार्य करते हुए मिले। डिप्टी सीएमओ ने जब यह जाना कि यह मुड़पेली न्यू पीएचसी चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैं तो वह उन्हें निजी अस्पताल में देखकर दंग रह गए।

डिप्टी सीएमओ ने ड्यूटी के दौरान निजी अस्पताल में आने का कारण पूछा तो डा०मनीष कुमार जवाब नहीं दे सके। डिप्टी सीएमओ ने एमओआइसी हलिया डा० अवधेश कुमार से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि डा०मनीष कुमार ने आज कोई अवकाश नही लिया है। डिप्टी सीएमओ ने एमओआइसी से डा० मनीष के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सम्राट हास्पिटल और उसके संचालक के विरुद्ध मड़वा धनावल गांव निवासी अर्चना देवी पत्नी रामचन्द्र पाल ने शिकायत की थी।

शिकायत की जांच करने के लिए डिप्टी सीएमओ पहुंचे थे जहां डा० मनीष कुमार हास्पिटल में भर्ती मरीजों को दिखाने लगे और हास्पिटल की सुविधाओं के संबंध में जानकारी देने लगे। इसी दौरान डिप्टी सीएमओ ने उनका परिचय जाना तो उनकी पोल खुल गई।इस संबंध में एमओआइसी हलिया डा० अवधेश कुमार ने बताया कि डा० मनीष कुमार ने आज कोई अवकाश नही लिया था। सम्राट हास्पिटल में ड्यूटी के दौरान क्यों गए थे। नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

नहर में गिरने से बालिका की डूबकर हुई मौत

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र के बरौंधा गांव के पास मंगलवार को अपराह्न तीन बजे बेलन मुख्य नहर के पानी में डूबने से एक आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। बरौंधा निवासी लवलेश केशरवानी की पुत्री सीता (8) मंगलवार को दोपहर बाद बच्चों के साथ बेलन नहर के किनारे खड़ी होकर नहर में बह रहे पानी को देख रही थी। उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर के पानी में गिरकर डूबने उतराने लगी।

यह दुखद दृश्य देख वहां खड़े बच्चों ने शोर मचाया तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। उसके बाद आनन फानन प्रधान प्रतिनिधि गोपाल कोल ने तत्काल बेलन नहर का गेट बंद कराया। उसके बाद पानी कम होने पर जब नहर में बालिका की खोजबीन शुरू हुई तो शाम करीब 4.30 पर वहां से एक किलोमीटर आगे उसका शव पाया गया। बालिका का शव मिलते ही उसकी मां प्रेमा देवी रोने बिलखने लगीं।

सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी बरौधा राजकरण सिंह, कानूनगो राजेंद्र दूबे, लेखपाल मनोज मिश्र ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात की। थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह ने बताया कि बालिका की नहर में डूबने से मौत हो गई है। पंचनामा के बाद उसके शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिया का अप्रोच टूटकर बहा आवागमन बाधित

ड्रमंडगंज। ड्रमंडगंज क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह ग्राम पंचायत के मझिला नाले पर बनी पुलिया का अप्रोच रोड बारिश में बह जाने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण मझिला नाले में आई तेज बाढ़ से पुलिया के एक छोर की सड़क टूटकर बह गई। बारिश के दिनों में ग्रामीणों के आवागमन की समस्या को देखते हुए 15 वर्ष पूर्व ग्रामीणों की मांग पर पूर्व विधायक सूर्यभान द्वारा पुलिया का निर्माण करवाया गया था। बाढ़ में पुलिया का अप्रोच सड़क बहने से ग्रामीणों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है।

ग्रामीण अर्पित सिंह,अभिनेष प्रताप सिंह,राजेंद्र पाल, गोकुला प्रसाद,बिन्द्रा शर्मा, मुन्नी लाल, बब्बू पाल, चिंतामणि आदि ने बताया कि चार दिन पूर्व मझिला नाले में आई तेज बाढ़ से पुलिया का अप्रोच रोड टूटकर बह गया। इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण आवागमन करते हैं। पुलिया का अप्रोच रोड बहने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।

ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आवागमन की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पुलिया के अप्रोच रोड का निर्माण करवाए जाने की मांग की है।