श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत मंदिर के चारों तरफ रिंगरोड निर्माण व गंगाघाट मार्गों के चैड़ीकरण हेतु विन्ध्य गलियों का जिलाधिकारी ने भ्रमण कर
![]()
मीरजापुर 17 जुलाई 2025- मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की स्वप्निल योजना विन्ध्य कारीडोर के अंतर्गत मंदिर के चारो तरफ के गलियों को जोड़कर रिंग रोड बनाने तथा गंगाघाटों को जोड़ने वाले समस्त मार्गो के चैड़ीकरण के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विन्ध्य गलियों में भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली मार्ग, पकरीतर मार्ग, दीवानघाट, बलुआघाट आदि मार्गो का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा मन्दिर के चारो तरफ रिंग रोड बनाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट को प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान गलियों में गन्दगी और कूड़ा विशेषकर कोतवाली से दीवान घाट मार्ग पर काफी गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई कराने का निर्देश देते हुए सफाई नायक शुभम के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने दीवानघाट पर सत्संग भवन के लिए भी स्थान देखा जहां लगभग एक बीघा भूखंड पर निर्माण के प्रस्ताव बनाकी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पुराने वी0आई0पी0 मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर स्थित पाथ-वे पर लगाए जा रहे टीन शेड का निरीक्षण करते हुए न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग पर भी इसी तर्ज पर शेड लगवाने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट एवं सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि विन्ध्य धाम में कारीडोर निर्माण के बाद दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर के चारों तरफ स्थित मार्गो का चैड़ीकरण, रिंगरोड तथा गंगाघाट जाने वाले समस्त मार्गो के चैड़ीकरण हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया गया है। कारीडोर निर्माण के बाद विन्ध्यवासिनी दरबार में वर्षभर में लगभग दो से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। उन्होंने बताया कि विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद का अस्थाई कार्यालय कारीडोर परिपथ में खोला जा चुका है। कारीडोर निर्माण की पूर्णता के पश्चात उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम से हस्तांतरित होने के बाद मंदिर एवं कारीडोर में स्पेशल सफाई व्यवस्था का प्रबंध विन्ध्यधाम तीर्थ विकास परिषद द्वारा किया जाएगा। उन्होंने आस पास के दुकानदारो को अपने दुकान के सामने डस्टबिन रखने तथा सफाई रखने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अष्टभुजा मन्दिर के ऊपर गंगा दर्शन पार्क में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंगा दर्शन पार्क एवं रैन बसेरा के पास सड़क के दोनो किनारे स्थायी रूप से दुकानों का निर्माण कर दुकानदारों को चिन्हित करते हुए आवंटित भी किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, उपजिलाधिकारी गुलाबचंद, उपजिलाधिकारी टी0पी0 सिंह, इंजीनियर लोक निर्माण विभाग प्रवीण चैहान, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।
Jul 18 2025, 12:01