मीरजापुर: गुरु पूर्णिमा पर बाल योगियों को दिया गया गुरु संदेश
![]()
मीरजापुर। पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित बाल योग शिविर में नन्हे नन्हे बाल योगियो को राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने योग के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बच्चों को वैदिक एवं ऋषि परंपरा के संस्कारों का जीवन में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को जीवन में पूर्ण रूप से स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग के विविध प्रकार के आसन प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए उन्हें शारीरिक मानसिक रूप के साथ-साथ आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने का गुरु पूर्णिमा संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती रितु भंडारी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा जब भारतीय संस्कृति का सबसे प्राचीन पर्व है , जो पहले भी महर्षि वशिष्ठ विश्वामित्र की परंपरा रही है , इस परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य भी इन्हीं भारत के भविष्य के हाथों में है। इसलिए इन्हें गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु संदेश के माध्यम से जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी समावेश करने का गुरु मंत्र दिया गया।
यह गुरु ने बताया कि इस पावन पर्व के अवसर पर इन्हें जीवन में सत्य की मार्ग पर चलने एवं जीवन के प्रथम गुरु माता-पिता और जीवन के आए हर गुरु का हमेशा आदर और सम्मान करना इनके व्यवहार का हिस्सा होना चाहिए।
तभी जीवन में सफलता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर वीना श्रीवास्तव तृप्ति श्रीवास्तव भारतीय अस्थाना रुचिका, के साथ साथ बालयोगियों में मानस, शिवाय, शान्वी, काव्या, युगांश, माही, सृजया संग आदि लोग उपस्थित रहे।
Jul 11 2025, 19:28