मानसून से थमी चारधाम यात्रा, केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट
![]()
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड। मानसून के सक्रिय होते ही चारधाम यात्रा पर व्यापक असर पड़ा है। खासकर केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे और गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग भूस्खलन और मलबा आने के कारण बाधित हो गए हैं, जिससे यात्रा की रफ्तार थम गई है।
पिछले एक सप्ताह से केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जुलाई के शुरुआती नौ दिनों में केवल 27,280 श्रद्धालु ही धाम पहुंच सके हैं, जबकि मानसून पूर्व जून में यह आंकड़ा 6.18 लाख और मई में करीब 6.97 लाख था। बुधवार को तो सिर्फ 1,165 श्रद्धालु ही बाबा केदार के दर्शन कर सके, जो इस यात्रा सीजन की सबसे कम संख्या रही। श्रद्धालुओं की संख्या घटने से स्थानीय व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केदारनाथ में कैंटीन संचालित करने वाले राकेश नेगी कहते हैं, यात्रा में गिरावट के कारण कारोबार लगभग ठप हो गया है। वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरवीर सिंह रावत ने कहा कि हर दिन कई बुकिंग रद्द हो रही हैं, जिससे निगम को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी युदवीर पुष्पवाण के अनुसार, जून के तीसरे सप्ताह से ही यात्रा में गिरावट शुरू हो गई थी। वर्तमान में प्रतिदिन केवल 1,500 से 2,000 श्रद्धालु ही केदारनाथ पहुंच रहे हैं। प्रशासन और संबंधित एजेंसियां मार्गों को सुचारू करने में जुटी हैं, लेकिन मौसम की अनिश्चितता और भारी बारिश के कारण कार्य में बाधाएं आ रही हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की स्थिति देखकर ही यात्रा की योजना बनाएं।
5 hours ago