टीबी उन्मूलन अभियान के तहतस्वामी जगतानंद आश्रम पर आए श्रद्धालुओं के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
![]()
मीरजापुर। टीबी उन्मूलन अभियान के तहत विभाग द्वारा 10 जुलाई 2025 को जनपद में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कछवा क्षेत्र के परमहंस स्वामी जगतानंद आश्रम पर आए श्रद्धालुओं के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा आश्रम में मौजूद श्रद्धालु को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए बताया कि यह बिमारी हम सब के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है, इससे प्रभावित होने के पश्चात व्यक्ति आगे चलकर अपने को जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर सहज स्थिति में नहीं पाता है,अतः आप सभी से आग्रह है कि आप सभी अपने आस पास किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी, खांसी के साथ बलगम या खुन आने, वजन में कमीं होने, रात को अक्सर बुखार आने, सीने में दर्द बने रहने, भुख न लगने, थकान होने, गर्दन में सूजन होने या सांस के फूलने के स्थिति में पाते हैं तो उन्हें तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर फ्री का जांच इलाज सुविधा लेने हेतु सुझाव दें, जिससे कि प्रभावित व्यक्ति के माध्यम से और लोग संक्रमित होने से बचे रहें,
यादव द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसे रोगीयों को सरकार द्वारा पोषण योजना के तहत पूरे इलाज अवधि तक प्रति माह एक हजार रुपया भी दिया जा रहा है।
यह समस्त जानकारी आप सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जनहित में देने का सराहनीय कार्य करें, साथ ही आप सभी से आग्रह है कि आज के इस शुभ अवसर पर टीबी मरीजों के हित में नि: क्षय मित्र के रुप आगे आने का निर्णय भी करें।
कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग से प्रदीप कुमार एसटीएस, राकेश कुमार के अलावा संजय कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक मझवां, राजेन्द्र प्रसाद भारती राजस्व निरीक्षक महामलपुर, सुरेन्द्र कुमार लेखपाल कछवां मौजूद रहे।
Jul 10 2025, 19:17