मिर्ज़ापुर: पढ़ने-लिखने की उम्र में चोरी लूट की लगी लत, होश उड़ा देंगे चोरों के दास्तान
![]()
मिर्ज़ापुर। मोबाइल की आभाई दुनियां कम उम्र के युवाओं को अपराध की ओर ले जा रही है, तो वहीं बिना कुछ किए शानो-शौकत से बने रहने की चाहत अपराधी बना रही है। मिर्ज़ापुर जिले में पांच युवाओं की गिरफ्तारी ने इसे बल प्रदान करते हुए अपराध की ओर बढ़ रहे युवाओं की मनोदशा को उजागर किया है।
दरअसल, गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व थाना कोतवाली देहात की संयुक्त पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी, लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के 05 शातिर अपराधियों को अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। यह सभी चोरी, लूट की 05 अलग-अलग घटनाओं में शामिल बताए गए हैं।
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत छितपुर तिराहा, बरकछा खुर्द मार्ग के पास से 2 बाइक सवार पवन उर्फ छोटू कुमार पुत्र सिपाही लाल, सुनील बिन्द उर्फ पूसी पुत्र जयलाल बिन्द, मुर्शीद अली पुत्र मुहम्मद ईशा, अमरजीत उर्फ हैदर पुत्र बहादुर बिन्द व राजाबाबू उर्फ रामविलाश पुत्र जगदीश बिन्द को गिरफ्तार किया गया। मौके से गिरफ्तार लोगों के पास से 1 अवैध तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस, एक अदद वीवो कम्पनी की मोबाइल व 3 अदद चाकू बरामद किया गया तथा दोनों बाइको के वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।
पूछताछ में यह हुआ खुलासा
गिरफ्तार चोरों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों का एक संगठित गैंग है। जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी, लूट, छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते है और उससे प्राप्त धन, सामान को आपस में बांट लेते हैं। आज वह लोग पुनः कहीं सुनसान स्थान देखकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे कि तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
इन घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
04 जुलाई 2025 को कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत बरकछा कला बीएचयू साउथ कैम्पस के पास मैजिक सवार से बीज व कीटनाशक दवा, एक सैमसंग की मोबाइल एवं ₹ 45500 नगद लूट की घटना,
जिसमें से पुलिस टीम ने लूट की अवशेष धनराशि ₹ 1200 नगद, अरहर का बीज 36 पैकेट 1 किग्रा, कीटनाशक दवा 20 बोतल 1 लीटर, धान का बीज 8पैकेट, 5 किग्रा, मूली का बीज 10 डिब्बा, लौकी का बीज 3 डिब्बा, 100 ग्राम व एलएमएल सीड्स 1 पैकेट 250 ग्राम बरामद हुआ है।
8 जुलाई 2025 को कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत छितपुर से बाइका लूट की घटना, लूट की बाइक पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट बरामद।
8 जून 2024 को कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत सिरसी बघेल व छितपुर के बीच में हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट व आंख चोरी की घटना, मंदिर में चोरी के सामान की बिक्री के उपरान्त अवशेष धनराशि ₹ 1600 बरामद
25 जून 2025 को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुलसी साम्भवी पेट्रोल पम्प से नगदी लूट, 02 मोबाइल व स्कूटी की चाभी चोरी करने की घटना। जिसमें से एक अदद वीवो मोबाइल बरामद
02 जुलाई 2025 को कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत इण्डियन बैंक इलाहाबाद जंगी रोड़ से एटीएम मशीन तोड़ने के प्रयास की घटना,
पुलिस के मुताबिक हैदर का आपराधिक इतिहास है वह काफी शातिर क़िस्म का है।
Jul 10 2025, 18:34