Mirzapur: ''पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाओ'' अभियान के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने किया पौधरोपण
![]()
मीरजापुर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज अधीक्षक के साथ आज दिन बुधवार को बृहद वृक्षारोपण जन अभियान 2025 के सफलता हेतु प्रेरणा "एक पेड़ मां के नाम "बैनर के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। अभियान 2025 के तहत स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पस में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। डॉक्टर योगेश दुबे ने कहा कि धरती को हरा-भरा बनाने एवं भावी पीढ़ियों को प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित जीवन प्रदान करने हेतु पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन बहुत जरूरी है।
वरिष्ठ पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने कहा कि वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण एवं परिवेश को स्वच्छता सुंदर बना सकते हैं। वृक्षारोपण के इस महा अभियान को सफल बनाने के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक डॉक्टर अमर बहादुर सिंह के निर्देशन में ब्लॉक के समस्त नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के परिसर वृहद स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फलदार छायादार इत्यादि पौधों को लगाकर वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस दौरान डॉक्टर पंकज कुमार ने कहा कि स्वच्छ और स्वास्थ्य पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपी जाए।
इस दौरान डॉक्टर अमर बहादुर सिंह, डॉक्टर योगेश दुबे, डॉक्टर कैलाश बिंद, डॉक्टर पंकज, डॉक्टर मनोज सिंह, डॉक्टर मनिंदर सिंह, टी बी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शमीम अहमद, मुकेश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, नीरज सिंह, संदीप, सुजीत, भूपेंद्र सिंह, नासिर खान, अवधेश द्विवेदी इत्यादि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Jul 09 2025, 18:50