दिवाकर बोले— वृक्ष करते हैं पर्यावरण को शुद्ध, बजरंग दल निभाएगा देखभाल की जिम्मेदारी

मिर्जापुर।बजरंग दल द्वारा देशभर में 1 से 7 जुलाई तक चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत मिर्जापुर जिले के नगर व सिटी प्रखंडों के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को पौधरोपण व सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान आम, अमरूद, नीम, पीपल, बरगद और आंवला जैसे उपयोगी व औषधीय पौधे रोपे गए। मंदिर परिसर की साफ-सफाई के साथ सेवा बस्तियों में सेवा कार्य और स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र सत्संग प्रमुख (पूर्वी उत्तर प्रदेश) दिवाकर जी ने कहा कि, “बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के तहत पूरे देश में निष्ठा व समर्पण से कार्य कर रहे हैं। पौधरोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प है। वृक्ष न केवल ऑक्सीजन देते हैं बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध करते हैं। बजरंग दल इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाएगा।”

इस कार्यक्रम के अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक, विभाग संयोजक प्रवीण मौर्या, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, जिला संयोजक अशोक सिंह, जिला सह संयोजक पवन, भग्गू जी, शोभित पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, धार्मिक स्थलों की स्वच्छता तथा समाज सेवा के माध्यम से जनजागरूकता फैलाना रहा। आयोजकों ने लोगों से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं और उनकी देखभाल कर वातावरण को सुरक्षित रखें।

अशोक केशरवानी बने उद्योग-व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष

मिर्जापुर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सचिन अग्रवाल ने संगठन विस्तार करते हुए मिर्ज़ापुर जिले के जिलाध्यक्ष के रूप में जिले के वरिष्ठ उद्यमी अशोक केशरवानी की नियुक्ति की है। साथ ही साथ राजकुमार उपाध्याय को युवा व गुंजा गुप्ता को महिला शाखा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।

उक्त नियुक्तियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि आल इण्डिया ट्रेडर्स एन्ड इंडस्ट्रीज फेडरेशन ने पूरे प्रदेश में नयी इकाईयों के विस्तार से व्यपारी नेताओं की नई पौध की आवाज को बुलंद करने का काम शुरू कर दिया है। मिर्ज़ापुर में भी इन नियुक्तियों से वैश्विक स्तर पर लगातार विकसित व मजबूत हो रही भारतीय अर्थव्यवस्था को धार देने का काम किया जायेगा। उत्तर प्रदेश की सरकार ने युवा व्यपारियों को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराएं हैं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने लाखों युवा व्यापारियों को आर्थिक मदद के माध्यम से नये अवसर दिए हैं।

व्यापारी समस्याओं के लिए फेडरेशन जागरूक व सजग रह कर उद्यमी व व्यापारी हितों के लिए संघर्ष जारी रखेगा। बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाम हैदर, राहुल बरनवाल, कमल गुप्ता, ताराचंद अग्रहरि, हरिहर प्रताप, ओमप्रकाश, अनुज ऊमर, विशाल केशरी, निखिल गुप्ता, शिवगोबिंद चौरसिया, अतिन गुप्ता, अशोक तिवारी, रवि शंकर गुप्ता, राकेश बिन्द, कल्लू कनौजिया, समीर अहमद, नित्यानंद प्रसाद, राकेश श्रीमाली, प्रमोद अग्रहरि, रजनी वर्मा, सुनीता सोनी, यामिनी मिश्रा, शिवम दुबे,कामद नाथ कसेरा, राजीव द्विवेदी, मनीष बरनवाल आदि ने बधाई दी है।

विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी को लेकर चर्चा की गई

लालगंज, मीरजापुर। छानवे विधानसभा के लालगंज में स्थित विधानसभा कार्यालय पर सोमवार को एक आवश्यक बैठक सपा पदाधिकारीयों व कार्यकतार्ओं की संपन्न हुई। बैठक में स्नातक शिक्षक चुनाव 2026, विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कार्यकतार्ओं को स्नातक मतदाताओं को फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया गया। वक्ताओं ने बेरोजगारी और अपराध की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष सोकीम अहमद झल्लू ने बताया कि पीडीए के नारे के साथ हम सब आगे मेहनत करेंगे और लोगों के बीच जाकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच बताकर जागरूक करेंगे। बैठक में बसपा छोड़कर सपा का दामन थामने वाले आकाश पाल व आदेश पाल का उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक के बाद गंगहराकलां निवासी अमरेश चंद्र दुबे उर्फ मुनी के पिता रिटायर्ड सीआईडी इंस्पेक्टर बद्री प्रसाद दुबे के मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए 2 मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सोकिम अहमद झल्लू, हरिशंकर यादव, कीर्तिकोल, सियाराम जैसल, रविन्दर कोल, अवनींद्र कुमार दुबे लल्लू, शकील अहमद, ओम प्रकाश यादव, संगम बिंद, लक्ष्मण चौरसिया, राजेंद्र मौर्य, भरतपाल, राजकुमार पटेल, राज नारायण पाल, गोपाल गौतम, हरिशंकर पटेल, बबलू, फैयाज खान, राजीव यादव आदि लोग मौजूद रहे।

मिर्जापुर : प्राथमिक विद्यालय का भर-भराकर गिरा बाउंड्रीवॉल, छात्र घायल, मचा हड़कंप

मिर्ज़ापुर। एक तरफ़ जहां सरकार कम छात्रों वाले प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने में जुटी हुई है वहीं उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में प्राथमिक विद्यालय के जर्जर बाउंड्री वॉल गिरने से एक छात्र दबकर घायल हो गया जब एक अन्य छात्र भी चोटिल होना बताया जा रहा है। इस घटना के बाद मौके पर अफ़रा-तफ़री मच जाने के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया है तो वहीं जर्जर सरकारी स्कूलों की दशा भी सामने आई है। दुर्घटना के बाद घायल छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई पहुंचाया गया है जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के छानबे विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत अरगीसरपत्ती गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में इन दिनों ने शिक्षा सत्र के तहत नामांकन चल रहा था।

क्षेत्र के अरगीसरपत्ती गांव निवासी अंशु सरोज पुत्र दिनेश कुमार 06 वर्ष जो कक्षा तीन का छात्र है विद्यालय आ रहा था कि तभी अचानक विद्यालय की तकरीबन 06 फ़ीट ऊंची दिवार अचानक से भर-भराकर गिर पड़ी जिसके मलबे के नीचे आकर अंशु गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि एक अन्य छात्र मामूली रुप से चोटिल होना बताया गया है जिसका परिजनों ने स्थानीय स्तर पर उपचार कराया है।

अंशु को घायलावस्था में तत्कालीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लें जाया गया जहां से उसे हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने छात्र को जिला मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर किया है।

दूसरी ओर घटना की जानकारी होते ही मौके पर हड़कंप मच जाने के साथ काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग घटना की जांच में जुटा हुआ है तो वहीं बीएसए को फोन करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ, पता चला कि साहब मिटिंग में हैं।

13 वर्षीय किशोर की सर्प की डसने से हुई मौत

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेही गांव निवासी 13 वर्षीय किशोर को बीती रात तख्त पर सोते समय सर्प ने डंस लिया परिजनों को जानकारी होने पर दवा उपचार के लिए हर्रई गांव लेकर गए लेकिन किशोर की मौत हो गई।

लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत रेही गांव निवासी सूरज का 13 वर्षीय पुत्र आदित्य बीती रात घर के अंदर दो बच्चे के साथ तख्त पर सो रहा था की अचानक एक विषैला सर्प ने आदित्य को डंस लिया। परिजनों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर देखें तो विषैला सर्प बिस्तर में छुपा था। परिजनों ने सर्प को मार डाला और किशोर को दवा उपचार के लिए हर्रर्ई, मीरजापुर, कछवा लेकर गए लेकिन किशोर की मौत हो गई। इतना ही नहीं किशोर के जीने की आस में परिजन मृतक के शव को लेकर गाजीपुर के अमवा की सत्ती भी लेकर गए। लेकिन सफलता नहीं मिली। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया।

भारी बारिश से सेवटी नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से सेवटी नदी में आई बाढ़ से गड़बड़ा धाम गलरा मार्ग स्थित सेवटी नदी पर बनी पुलिया टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों व गड़बड़ा धाम आने वाले दर्शनार्थियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है लोग पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर सेमरा कलां होते हुए हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पर पहुंच रहे हैं। गड़बड़ा धाम में आने वाले दर्शनार्थियों को देखते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त करवाए जाने हेतु स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया है।

शांतिपूर्ण निकाला मुहर्रम पर ताजिया जुलूस, पुलिस प्रशासन की रही चाक चौबंद व्यवस्था

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र में रविवार को मोहर्रम पर्व पर शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया का जूलूस निकाला गया।ड्रमंडगंज बाजार, महोगढ़ी, महेशपुर, बबुरा खुर्द , बंजारी कला, नौगवा गांव में चौक से शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया जुलूस निकाला गया।

 नायब तहसीलदार राजू यादव, प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज,एसआई अखिलेश यादव, सुभाष यादव पुलिस तथा पीएसी जवानों के साथ सुरक्षा में तैनात रहे। प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि मोहर्रम पर्व पर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया जुलूस निकाला गया।

मछेहुआ नाले में उफान आने से तीन घंटे तक आवागमन रहा बाधित

हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र में शनिवार दोपहर में हुई बारिश से पहाड़ी नदी नालों में उफान आ गया। बबुरा रघुनाथ सिंह गांव स्थित मछेहुआ नाले में उफान आने से तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। नाले के दोनों तरफ ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। तीन घंटे बाद पानी कम होने पर नाले पर फंसे लोग अपने घर पहुंचे।वहीं कुछ ग्रामीण उफनाए नाले में जान जोखिम में डालकर पार हुए। बारिश के मौसम में मछेहुआ नाले में अक्सर बाढ़ आ जाती है जिससे बबुरा रघुनाथ सिंह, करनपुर,खोदाईपुर, बबुरा कलां, मड़वा धनावल, आदि गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण दया शंकर दुबे,देवराज सिंह, लालमणि पाल आदि ने बताया कि मछेहुआ नाले पर रपटा और पुलिया बनाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है। नाले पर पुलिया या रपटा बन जाने से ग्रामीणों को बारिश के दिनों में आवागमन में सुविधा होगी।

पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

हलिया, मीरजापुर।वन महोत्सव सप्ताह के तहत वनविभाग द्वारा ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के पूर्व गृह सचिव व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सलाहकार सेवा निवृत्त आइएएस मणि प्रसाद मिश्र ने ग्रामीणों व वनविभाग की टीम के साथ पौधरोपण कर लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। पूर्व गृह सचिव ने ग्रामीणों संग मछेहुआ नाले के किनारे पीपल, आंवला, पाकड़,गूलर का पौधरोपण किया। इसके बाद वनविभाग की टीम के साथ बबुरा रघुनाथ सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय परिसर में नीम और पीपल का पौधरोपण किया।

 पूर्व गृह सचिव ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।कहा कि पेड़ पौधे हमें सिर्फ आक्सीजन ही नही देते हैं बल्कि फल, फूल, औषधि और इमारती लकड़ियां भी देते हैं।पौधारोपण और वनों को बचाकर ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। ग्रामीणों से कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना सबका दायित्व है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है। 

पर्यावरण असंतुलित होने के कारण ही वर्षा कम होती है।पूर्व गृह सचिव ने पर्यावरण की सुरक्षा एवं शुद्ध प्राण वायु के लिए ग्रामीणों से संकल्पित होकर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।इस दौरान बाल कृष्ण मिश्र वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी, सर्वेश्वर पटेल, वनकर्मी महेंद्र सिंह, सियाराम पाल, राजेंद्र मिश्र प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार,मदन सिंह, नृपेन्द्र सिंह, राजेंद्र चौरसिया, अमित सिंह आदि ग्रामीणों ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।

जिलाधिकारी ने स्वंय की साफ सफाई, आए हुए पयर्टको से गंदगी न करने की की अपील

मीरजापुर।04 जुलाई 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल विंढम फाल में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा खुशतार हेरिटेज कलेक्टिव एवं निर्भेद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हेरिटेज वाक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई तथा पर्यटन विभाग द्वारा संचालित हेरिटेज वाक के तहत जिलाधिकारी ने वाटरफाल और डाकबंगले तक वाक किया। इस अवसर जिलाधिकारी ने स्वंय सफाई की तथा पंचायती राज विभाग को विंढम फाल की और बेहतर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने वहां पर आए हुए पयर्टको से गंदगी न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सभी पर्यटक इसे जितना स्वच्छ रखेंगे उतना ही सुन्दर और मनमोहक दिखेगा। जिलाधिकारी ने कूड़े को एकत्रित करते हुए कूड़ा वाहन में डाला गया। जिलाधिकारी ने पौधारोपण किया और उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विंढम फाल सहित जिले के अन्य सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल बनाए रखने की सतत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विढण्म फाल के आस पास की जमीन को चिन्हित किया जाए। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालय बनवाने हेतु स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराएं व पर्यटन स्थल को सुन्दर व मनमोहक बनाने हेतु पत्थरो पर पेंटिग के माध्यम से स्लोगन लिखवाया जाए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी मड़िहान अविनाश कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।