विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी को लेकर चर्चा की गई
![]()
लालगंज, मीरजापुर। छानवे विधानसभा के लालगंज में स्थित विधानसभा कार्यालय पर सोमवार को एक आवश्यक बैठक सपा पदाधिकारीयों व कार्यकतार्ओं की संपन्न हुई। बैठक में स्नातक शिक्षक चुनाव 2026, विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कार्यकतार्ओं को स्नातक मतदाताओं को फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया गया। वक्ताओं ने बेरोजगारी और अपराध की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष सोकीम अहमद झल्लू ने बताया कि पीडीए के नारे के साथ हम सब आगे मेहनत करेंगे और लोगों के बीच जाकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच बताकर जागरूक करेंगे। बैठक में बसपा छोड़कर सपा का दामन थामने वाले आकाश पाल व आदेश पाल का उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक के बाद गंगहराकलां निवासी अमरेश चंद्र दुबे उर्फ मुनी के पिता रिटायर्ड सीआईडी इंस्पेक्टर बद्री प्रसाद दुबे के मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए 2 मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सोकिम अहमद झल्लू, हरिशंकर यादव, कीर्तिकोल, सियाराम जैसल, रविन्दर कोल, अवनींद्र कुमार दुबे लल्लू, शकील अहमद, ओम प्रकाश यादव, संगम बिंद, लक्ष्मण चौरसिया, राजेंद्र मौर्य, भरतपाल, राजकुमार पटेल, राज नारायण पाल, गोपाल गौतम, हरिशंकर पटेल, बबलू, फैयाज खान, राजीव यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Jul 07 2025, 19:34