13 वर्षीय किशोर की सर्प की डसने से हुई मौत
![]()
लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेही गांव निवासी 13 वर्षीय किशोर को बीती रात तख्त पर सोते समय सर्प ने डंस लिया परिजनों को जानकारी होने पर दवा उपचार के लिए हर्रई गांव लेकर गए लेकिन किशोर की मौत हो गई।
लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत रेही गांव निवासी सूरज का 13 वर्षीय पुत्र आदित्य बीती रात घर के अंदर दो बच्चे के साथ तख्त पर सो रहा था की अचानक एक विषैला सर्प ने आदित्य को डंस लिया। परिजनों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर देखें तो विषैला सर्प बिस्तर में छुपा था। परिजनों ने सर्प को मार डाला और किशोर को दवा उपचार के लिए हर्रर्ई, मीरजापुर, कछवा लेकर गए लेकिन किशोर की मौत हो गई। इतना ही नहीं किशोर के जीने की आस में परिजन मृतक के शव को लेकर गाजीपुर के अमवा की सत्ती भी लेकर गए। लेकिन सफलता नहीं मिली। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया।
Jul 07 2025, 14:51