13 वर्षीय किशोर की सर्प की डसने से हुई मौत

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेही गांव निवासी 13 वर्षीय किशोर को बीती रात तख्त पर सोते समय सर्प ने डंस लिया परिजनों को जानकारी होने पर दवा उपचार के लिए हर्रई गांव लेकर गए लेकिन किशोर की मौत हो गई।

लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत रेही गांव निवासी सूरज का 13 वर्षीय पुत्र आदित्य बीती रात घर के अंदर दो बच्चे के साथ तख्त पर सो रहा था की अचानक एक विषैला सर्प ने आदित्य को डंस लिया। परिजनों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर देखें तो विषैला सर्प बिस्तर में छुपा था। परिजनों ने सर्प को मार डाला और किशोर को दवा उपचार के लिए हर्रर्ई, मीरजापुर, कछवा लेकर गए लेकिन किशोर की मौत हो गई। इतना ही नहीं किशोर के जीने की आस में परिजन मृतक के शव को लेकर गाजीपुर के अमवा की सत्ती भी लेकर गए। लेकिन सफलता नहीं मिली। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया।

भारी बारिश से सेवटी नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से सेवटी नदी में आई बाढ़ से गड़बड़ा धाम गलरा मार्ग स्थित सेवटी नदी पर बनी पुलिया टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों व गड़बड़ा धाम आने वाले दर्शनार्थियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है लोग पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर सेमरा कलां होते हुए हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पर पहुंच रहे हैं। गड़बड़ा धाम में आने वाले दर्शनार्थियों को देखते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त करवाए जाने हेतु स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया है।

शांतिपूर्ण निकाला मुहर्रम पर ताजिया जुलूस, पुलिस प्रशासन की रही चाक चौबंद व्यवस्था

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र में रविवार को मोहर्रम पर्व पर शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया का जूलूस निकाला गया।ड्रमंडगंज बाजार, महोगढ़ी, महेशपुर, बबुरा खुर्द , बंजारी कला, नौगवा गांव में चौक से शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया जुलूस निकाला गया।

 नायब तहसीलदार राजू यादव, प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज,एसआई अखिलेश यादव, सुभाष यादव पुलिस तथा पीएसी जवानों के साथ सुरक्षा में तैनात रहे। प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि मोहर्रम पर्व पर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया जुलूस निकाला गया।

मछेहुआ नाले में उफान आने से तीन घंटे तक आवागमन रहा बाधित

हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र में शनिवार दोपहर में हुई बारिश से पहाड़ी नदी नालों में उफान आ गया। बबुरा रघुनाथ सिंह गांव स्थित मछेहुआ नाले में उफान आने से तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। नाले के दोनों तरफ ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। तीन घंटे बाद पानी कम होने पर नाले पर फंसे लोग अपने घर पहुंचे।वहीं कुछ ग्रामीण उफनाए नाले में जान जोखिम में डालकर पार हुए। बारिश के मौसम में मछेहुआ नाले में अक्सर बाढ़ आ जाती है जिससे बबुरा रघुनाथ सिंह, करनपुर,खोदाईपुर, बबुरा कलां, मड़वा धनावल, आदि गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण दया शंकर दुबे,देवराज सिंह, लालमणि पाल आदि ने बताया कि मछेहुआ नाले पर रपटा और पुलिया बनाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है। नाले पर पुलिया या रपटा बन जाने से ग्रामीणों को बारिश के दिनों में आवागमन में सुविधा होगी।

पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

हलिया, मीरजापुर।वन महोत्सव सप्ताह के तहत वनविभाग द्वारा ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के पूर्व गृह सचिव व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सलाहकार सेवा निवृत्त आइएएस मणि प्रसाद मिश्र ने ग्रामीणों व वनविभाग की टीम के साथ पौधरोपण कर लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। पूर्व गृह सचिव ने ग्रामीणों संग मछेहुआ नाले के किनारे पीपल, आंवला, पाकड़,गूलर का पौधरोपण किया। इसके बाद वनविभाग की टीम के साथ बबुरा रघुनाथ सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय परिसर में नीम और पीपल का पौधरोपण किया।

 पूर्व गृह सचिव ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।कहा कि पेड़ पौधे हमें सिर्फ आक्सीजन ही नही देते हैं बल्कि फल, फूल, औषधि और इमारती लकड़ियां भी देते हैं।पौधारोपण और वनों को बचाकर ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। ग्रामीणों से कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना सबका दायित्व है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है। 

पर्यावरण असंतुलित होने के कारण ही वर्षा कम होती है।पूर्व गृह सचिव ने पर्यावरण की सुरक्षा एवं शुद्ध प्राण वायु के लिए ग्रामीणों से संकल्पित होकर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।इस दौरान बाल कृष्ण मिश्र वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी, सर्वेश्वर पटेल, वनकर्मी महेंद्र सिंह, सियाराम पाल, राजेंद्र मिश्र प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार,मदन सिंह, नृपेन्द्र सिंह, राजेंद्र चौरसिया, अमित सिंह आदि ग्रामीणों ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।

जिलाधिकारी ने स्वंय की साफ सफाई, आए हुए पयर्टको से गंदगी न करने की की अपील

मीरजापुर।04 जुलाई 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल विंढम फाल में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा खुशतार हेरिटेज कलेक्टिव एवं निर्भेद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हेरिटेज वाक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई तथा पर्यटन विभाग द्वारा संचालित हेरिटेज वाक के तहत जिलाधिकारी ने वाटरफाल और डाकबंगले तक वाक किया। इस अवसर जिलाधिकारी ने स्वंय सफाई की तथा पंचायती राज विभाग को विंढम फाल की और बेहतर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने वहां पर आए हुए पयर्टको से गंदगी न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सभी पर्यटक इसे जितना स्वच्छ रखेंगे उतना ही सुन्दर और मनमोहक दिखेगा। जिलाधिकारी ने कूड़े को एकत्रित करते हुए कूड़ा वाहन में डाला गया। जिलाधिकारी ने पौधारोपण किया और उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विंढम फाल सहित जिले के अन्य सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल बनाए रखने की सतत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विढण्म फाल के आस पास की जमीन को चिन्हित किया जाए। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालय बनवाने हेतु स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराएं व पर्यटन स्थल को सुन्दर व मनमोहक बनाने हेतु पत्थरो पर पेंटिग के माध्यम से स्लोगन लिखवाया जाए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी मड़िहान अविनाश कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

विद्युत करंट की चपेट में आकर मवेशी की मौत

मड़िहान/मीरजापुर। अमोई गांव में एक पशुपालक पुल्लू की भैंस करंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पशुपालक ने पटेहरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है। तहरीर के आधार पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। आरोप लगाया कि गांव के दो किसानों ने झटका तार में बिजली का तार जोड़ दिया था, जिससे उनकी भैंस करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

पशुपालक ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पशुपालक पुल्लु ने बताया कि उनकी भैंस आजीविका का मुख्य साधन थी। मौत से बड़ी क्षति हुई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में जांच हो रही है। साथ ही क्षेत्र में किसानों से अपील है कि बाड़ में किसी तरह की बिजली कनेक्शन न लगाएं। मवेशियों की मौत होने पर कार्रवाई की जा सकती है।

बीडीओ ने पौधारोपण सहित विकास कार्यों को समय से पूर्ण कराने पर दिया जोर


हलिया, मीरजापुर।ब्लाक मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को शाम को बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने विकास कार्यों को लेकर ग्राम सचिवों और टीए संग बैठक की। बीडीओ ने ससमय पौधारोपण कराने पर जोर दिया।ग्राम पंचायतवार मनरेगा , आवास, फैमिली आईडी, जलसंचयन आदि विकास कार्यों की जानकारी ली। बीडीओ ने जुलाई माह में ग्राम पंचायतों में किए जाने वाले पौधरोपण के लिए सार्वजनिक स्थानों पर गढ्ढों के खुदान स्थल पर पौधारोपण कराने पर जोर दिया।बीडीओ ने सख्त लहजे में कहा किअधूरे आवास को एक हफ्ते के अंदर पूरा कराएं विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ ने कार्य में सुधार नही लाने पर सचिवों का वेतन रोकने की चेतावनी दी इस दौरान एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव,एपीओ मनरेगा ज्ञान सिंह, एडीओ एजी नरेन्द्र कानापुरिया,सीएम फेलो गौरव सिंह आदि मौजूद रहे।

बीडीओ ने साधन सहकारी समिति का किया निरीक्षण, समिति पर खाद उपलब्ध नही होने पर जताई नाराजगी

हलिया, मीरजापुर।खंड विकास अधिकारी हलिया विजय शंकर त्रिपाठी ने किसानों को समितियों से उचित मूल्य पर खाद की बिक्री किए जाने को लेकर गुरुवार को भटवारी डिघिया साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ ने समिति पर खाद उपलब्ध नही होने पर नाराजगी जताई। सचिव रमाकांत मौर्य ने बताया कि खाद मंगाई गई है। जल्द ही समिति पर खाद उपलब्ध हो जाएगी। बीडीओ ने परिसर में कीचड़ और जलजमाव होने तथा समिति पर बने शौचालय के क्रियाशील नही होने पर सचिव को फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करवाए जाने के लिए निर्देशित किया। बीडीओ ने हलिया बाजार स्थित प्रतीकात्मक लघु एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति का निरीक्षण किया और मौजूद किसानों से खाद बिक्री के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बीडीओ ने खाद विक्रेता को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद बिक्री करने का निर्देश दिया।

भटवारी दिघिया सहकारी समिति पर जल्द से जल्द खाद मंगाने के लिए सचिव को निर्देशित किया। बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि भटवारी दिघिया सहकारी समिति व प्रतीकात्मक लघु एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति हलिया का निरीक्षण किया गया। भटवारी दिघिया सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध नही होने पर खाद मंगवाए जाने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया है। परिसर में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिया गया है।

धान की रोपाई करने गए श्रमिक की बिगड़ी तबीयत हुई मौत

हलिया, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव निवासी 40 वर्षीय श्रमिक बुद्धिराम कोल की गुरुवार शाम को धान की रोपाई करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन जहरीले जंतु के काटने की आशंका में झाड़ फूंक और दवा पिलाने के लिए करनपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। श्रमिक बुद्धिराम कोल गुरुवार शाम चार बजे के करीब कोलहा गांव में धान की रोपाई कर रहा था उसी दौरान उसके मुंह से झाग निकलने लगा और चक्कर आने लगा।खेत पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने उसे घर पहुंचाया। देर शाम परिजन जहरीले जंतु के काटने की आशंका में दवा पिलाने और झाड़ फूंक के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई।

प्रधान पति शिव सागर पाल ने बताया कि श्रमिक को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया था परिजन उपचार के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था दो पुत्र और दो पुत्री हैं।मृतक के भाई रमेश कोल की सूचना पर पुलिस ने श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि मृतक के जहरीले जंतु के काटने की आशंका पर मृतक के भाई की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।