मछेहुआ नाले में उफान आने से तीन घंटे तक आवागमन रहा बाधित
![]()
हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र में शनिवार दोपहर में हुई बारिश से पहाड़ी नदी नालों में उफान आ गया। बबुरा रघुनाथ सिंह गांव स्थित मछेहुआ नाले में उफान आने से तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। नाले के दोनों तरफ ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। तीन घंटे बाद पानी कम होने पर नाले पर फंसे लोग अपने घर पहुंचे।वहीं कुछ ग्रामीण उफनाए नाले में जान जोखिम में डालकर पार हुए। बारिश के मौसम में मछेहुआ नाले में अक्सर बाढ़ आ जाती है जिससे बबुरा रघुनाथ सिंह, करनपुर,खोदाईपुर, बबुरा कलां, मड़वा धनावल, आदि गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण दया शंकर दुबे,देवराज सिंह, लालमणि पाल आदि ने बताया कि मछेहुआ नाले पर रपटा और पुलिया बनाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है। नाले पर पुलिया या रपटा बन जाने से ग्रामीणों को बारिश के दिनों में आवागमन में सुविधा होगी।
Jul 06 2025, 17:31