कैप्टन मनोज पांडे, परमवीर चक्र की स्मृति में प्रेरणा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
![]()
लखनऊ। भारत माँ के अमर सपूत कैप्टन मनोज पांडे (परमवीर चक्र) की वीरता और बलिदान को समर्पित प्रेरणा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ जयपुरिया स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड, लखनऊ में हुआ।
यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट देशभर से आई 30 टीमों की भागीदारी के साथ शुरू हुआ, जिसमें पहला मुकाबला अविषा धरा और CID के बीच खेला गया।
उद्घाटन समारोह राष्ट्रभक्ति, जोश और खेल भावना से सराबोर रहा। इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाने के लिए कई सैन्य एवं प्रशासनिक अतिथि उपस्थित रहे।
मेजर जनरल ज़ेड.आई.एस. यज़दानी, एसएम, वीएसएम, एमजी आर्टी, सेंट्रल कमांड – मुख्य अतिथि, कर्नल अमित कुमार त्रिपाठी, कर्नल समीर
कर्नल डी.एस. चौहान, मनमोहन पांडे, कैप्टन मनोज पांडे जी के परिजन
आर. वसंथ कुमार, आईपीएस – अपर पुलिस आयुक्त (क्राइम), लखनऊ
अपने उद्बोधनों में सभी अतिथियों ने कैप्टन मनोज पांडे की वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह टूर्नामेंट केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक प्रेरणा का मंच है जो देश के युवाओं को साहस, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों की ओर प्रेरित करता है।
अविषा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट आगामी कुछ हफ्तों तक चलेगा, जिसमें कॉर्पोरेट, मीडिया, सिविल और डिफेंस की प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी। पहले मैच की पहली गेंद के साथ ही मैदान पर उत्साह और गर्व का माहौल बन गया और सभी ने मिलकर उस वीर को याद किया जिसने अपने जीवन से सिखाया – "कुछ लक्ष्य इतने महान होते हैं कि उन पर असफल होना भी गौरव की बात होती है।"![]()
![]()


लखनऊ। भारत माँ के अमर सपूत कैप्टन मनोज पांडे (परमवीर चक्र) की वीरता और बलिदान को समर्पित प्रेरणा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ जयपुरिया स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड, लखनऊ में हुआ।




लखनऊ । उत्तर प्रदेश की सियासत में दबदबा रखने वाले प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की निजी ज़िंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार की देर रात उनकी पत्नी भानवी सिंह ने लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के बाहर जमकर हंगामा किया। वजह अपनी मां से मिलने पहुंचीं भानवी को जब परिवार ने फ्लैट का गेट नहीं खोला, तो उन्होंने अपार्टमेंट परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया।
लखनऊ । राजधानी के चौक क्षेत्र निवासी कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी की सामूहिक आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है। पुलिस ने सुसाइड नोट में दर्ज आरोपों के आधार पर शोभित की साली मुदिता और साढ़ू विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि संपत्ति विवाद, कर्ज़ और ससुराल पक्ष से लगातार उपेक्षा ने शोभित को मानसिक रूप से तोड़ दिया था। नतीजतन, उसने पत्नी सुचिता और बेटी ख्याति के साथ जहर खाकर जान दे दी।
राजधानी में बाइक व कार से स्टंट करने के मामले थम नहीं रहे है। जबकि ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी कार व बाइक चालक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही वीडियो इकाना स्टेडियम के पास का वायरल हुआ है। वीडियो में एक बाइक सवार स्टंट कर रहा है। पुलिस ने मामला प्रकाश में आने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लखनऊ । बुंदेलखंड का झांसी जनपद विविधताओं से भरा हुआ है। वीरों की धरती झांसी धार्मिक पर्यटन में भी विशेष स्थान रखता है। जनपद के टौरिया नरसिंह राव क्षेत्र स्थित प्राचीन श्री श्री 1008 राधा कृष्ण एवं मनकामेश्वर मंदिर स्वयं में अनूठा है। श्री श्री 1008 राधा कृष्ण मंदिर को प्रेम की प्रतिमूर्ति के रूप में पूजा जाता है। उप्र पर्यटन विभाग मंदिर का पर्यटन विकास करने जा रही है, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत हुई है।
दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में योगी सरकार का महत्वपूर्ण कदम
Jul 06 2025, 11:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k