पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
![]()
हलिया, मीरजापुर।वन महोत्सव सप्ताह के तहत वनविभाग द्वारा ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के पूर्व गृह सचिव व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सलाहकार सेवा निवृत्त आइएएस मणि प्रसाद मिश्र ने ग्रामीणों व वनविभाग की टीम के साथ पौधरोपण कर लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। पूर्व गृह सचिव ने ग्रामीणों संग मछेहुआ नाले के किनारे पीपल, आंवला, पाकड़,गूलर का पौधरोपण किया। इसके बाद वनविभाग की टीम के साथ बबुरा रघुनाथ सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय परिसर में नीम और पीपल का पौधरोपण किया।
पूर्व गृह सचिव ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।कहा कि पेड़ पौधे हमें सिर्फ आक्सीजन ही नही देते हैं बल्कि फल, फूल, औषधि और इमारती लकड़ियां भी देते हैं।पौधारोपण और वनों को बचाकर ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। ग्रामीणों से कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना सबका दायित्व है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है।
पर्यावरण असंतुलित होने के कारण ही वर्षा कम होती है।पूर्व गृह सचिव ने पर्यावरण की सुरक्षा एवं शुद्ध प्राण वायु के लिए ग्रामीणों से संकल्पित होकर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।इस दौरान बाल कृष्ण मिश्र वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी, सर्वेश्वर पटेल, वनकर्मी महेंद्र सिंह, सियाराम पाल, राजेंद्र मिश्र प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार,मदन सिंह, नृपेन्द्र सिंह, राजेंद्र चौरसिया, अमित सिंह आदि ग्रामीणों ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।
Jul 05 2025, 19:22