विद्युत करंट की चपेट में आकर मवेशी की मौत
![]()
मड़िहान/मीरजापुर। अमोई गांव में एक पशुपालक पुल्लू की भैंस करंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पशुपालक ने पटेहरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है। तहरीर के आधार पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। आरोप लगाया कि गांव के दो किसानों ने झटका तार में बिजली का तार जोड़ दिया था, जिससे उनकी भैंस करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।
पशुपालक ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पशुपालक पुल्लु ने बताया कि उनकी भैंस आजीविका का मुख्य साधन थी। मौत से बड़ी क्षति हुई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में जांच हो रही है। साथ ही क्षेत्र में किसानों से अपील है कि बाड़ में किसी तरह की बिजली कनेक्शन न लगाएं। मवेशियों की मौत होने पर कार्रवाई की जा सकती है।
Jul 04 2025, 19:47