शाइनप्रो लाइफसाइंसेज में मासिक हवन का आयोजन – जुलाई का स्वागत सकारात्मक ऊर्जा के साथ
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर/आज शाइनप्रो लाइफसाइंसेज में जुलाई महीने के स्वागत हेतु मासिक हवन का आयोजन किया गया। कंपनी में यह परंपरा है कि हर माह की शुरुआत हवन से की जाती है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है और ईश्वर का आशीर्वाद बना रहता है।
मिस्टर एम.के. भाटिया, शाइनप्रो ग्रुप के चेयरमैन एवं फाउंडर, ने ईश्वर का धन्यवाद किया और शाइनप्रो की सफल यात्रा के लिए पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में शाइनप्रो ने फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में अपनी एक मजबूत पहचान और प्रतिष्ठा स्थापित की है।
इस शुभ अवसर पर ग्रोप सीईओ शिल्पा चंदेल, डायरेक्टर प्रिया, डायरेक्टर मिस प्रियंका, डायरेक्टर रवि, कपिल, दमन, गुरवीर सहित अन्य टीम सदस्य भी उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना और टीम को प्रेरित करना रहा, जिससे आने वाला महीना सफलताओं से भरपूर हो।
Jul 04 2025, 15:43