अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने किया जयंती समारोह का आयोजन
मिर्ज़ापुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में व्यापारी कल्याण दिवस व दानवीर भामाशाह जयंती का आयोजन नगर के कृष्णा पैलेस में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम दानवीर भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
सभी अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष ताराचंद आग्रहरि ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र व तुलसी का पौधे के माध्यम से किया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी अशोक केशरवानी व संचालन मुकेश साहू ने किया। सभी का आभार व धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र अग्रहरि ने किया।
मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ. गुरुप्रसाद सिंह ने कहा कि भामाशाह हमारी राष्ट्रीय पहचान हैं। अपनी दानवीर परम्परा के लिए वैश्य समाज जाना जाता है जिसमे जन्म लेने वाले भामाशाह का वहाँ के राजा महाराणा प्रताप के लिए दिए गये दान ने देश प्रेम की असीम भावना को दर्शाया है। भारत के किसी भी कोने में आप जायेंगे तो आपको वैश्य समाज की धर्मशालाएं, स्कूल और मंदिर जैसे रचनात्मक प्रकल्प दिख जायेंगे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि भमाशाह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, महापुरुषों को किसी जाति में नहीं बांधा जा सकता वे समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा हैं। आने वाली पीढ़ीयों के निर्माण के लिए महापुरुषों से सम्बंधित संगोष्ठीयां आयोजित होते रहनी चाहिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने उनके योगदान और देशप्रेम को अविष्मरणीय बताते हुए, कहा कि उनका समर्पण और त्याग अनुकरणीय है। उनका व्यक्तित्व भारत के सांस्कृतिक परंपरा की विरासत है।
प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाना हमारे लिए गौरव का विषय है। राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने यह पहल की है।
पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भामा और राणा दोनों प्रेरणा हैं और भामा बिन राणा अधूरा और राणा बिन भामा भी अधूरे ही रहेंगे। एक शौर्य की पहचान तो दूसरे उस शौर्य की ताकत थे।
संगोष्ठी को संजय सिंह गहरवार, शत्रुघ्न केशरी, अजय मिश्रा, डॉ धर्मजीत सिंह, संतोष गोयल, अशोक सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल चौबे, अशुकांत चुनाहे, गुलाम हैदर, राकेश बिन्द, अमरेश यादव, शिखा अग्रवाल, अनुज उमर, डॉ अमित सिन्हा, कन्हैया तिवारी, निखिल गुप्ता, नयन जायसवाल, उमेश तिवारी, अनिल यादव, समीर खान, राहुल बरनवाल, विजय गुप्ता, फिरोज अहमद, आशा अग्रहरि, विमलेश अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि, हरिहर प्रताप सिंह, गुलाब चंद यादव, काजू गुप्ता, नित्यानंद, नमिता केशरवानी, रेखा गुप्ता, दुर्गा चौधरी, शिव मुंदड़ा, हरिशंकर मोटवानी, सुरेश केशरी, शंकर चौधरी, ओमप्रकाश, शुभम, पूनम गुप्ता, हिमांशु आदि रहे।


6 hours ago