Mirzapur: नहर से निकले कचरे को रास्ते पर फेंके जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

मिर्जापुर। सिंचाई विभाग द्वारा नहर से निकाले गए कचरे को रास्ते पर फेंके दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से करते हुए तत्काल सफाई कराते हुए अवरुद्ध रास्ते को बहाल करने की मांग की है। सिटी विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा शाहपुर चौसा में सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से नहर की सफाई कराई गई है। नहर सफाई के बाद निकले कचरे को अन्यत्र न फेंक नहर की पटरी पर ही फेंक दिया गया है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सिंचाई विभाग नहर प्रखंड मीरजापुर के ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को नजरअंदाज कर नहर से निकाले गए कचरे को रास्ते पर फेंके जाने से ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों पर ध्यान दिलाए जाने के बाद भी सफाई न होने से ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। इस संबंध में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (आठवले) के जिलाध्यक्ष सुनील सोनकर टक्कर ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है, ताकि बरसात में नहर के कच्चे रास्ते से होकर आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत करवाए जाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


ड्रमंड गंज मिर्जापुर।विकास खंड के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के यादव बस्ती और बहेलियान बस्ती जाने वाले मार्ग पर कार्यदाई संस्था द्वारा बनाए गई पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य नही करवाए जाने पर बुधवार सुबह नाराज ग्रामीणों ने पुलिया पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण जोहन लाल यादव, लालजी यादव,छोटू यादव, ज्ञान दास यादव, बब्बन कोल, मिठाई कोल, छोटे लाल कोल बृजमन बहेलिया, बिहारी बहेलिया आदि ने बताया कि कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने से निर्माण के कुछ महीने बाद ही पुलिया में दरारें पड़ गई थी और जगह जगह दरकने लगी थी। पिछले वर्ष क्षतिग्रस्त हिस्से में ग्रामीणों द्वारा पत्थर आदि रखकर आवागमन किया जा रहा था। लेकिन एक पखवाड़े पूर्व हुई बारिश में पुलिया टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। 

क्षतिग्रस्त पुलिया पर बड़ा गढ्ढा हो जाने से यादव और बहेलियान बस्ती में चारपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।जिसके चलते रास्ते से आने जाने वाले स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।बस्ती में दवा उपचार के लिए एंबुलेंस तथा अन्य वाहन नही जा पा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बस्ती में आवागमन को देखते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया का अविलंब निर्माण करवाए जाने की मांग की है।इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई सुशील कुमार ने बताया कि भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया के निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

मिर्ज़ापुर : दो बच्चों की गड्ढे में हुई डूबकर मौत के मामले में इंडियन ऑयल के ठेकेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा

संतोष गिरि, मिर्ज़ापुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र के हिनौती गांव में दो बच्चों की गड्ढे में हुई डूबकर मौत के मामले में इंडियन ऑयल के ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मृत मासूम अंश उर्फ गोलू 8 वर्ष के पिता दिनेश की तहरीर पर इण्डियन ऑयल के ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज़ कराई गई है। इस घटना पर सख्त दिखाई दी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर आरोपी ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज़ हुआ है। बताते चलें कि सोमवार को पड़री थाना क्षेत्र के हिनौती गांव में इंडियन ऑयल की पाईप लाईन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर दो मासूम बच्चों क्रमशः अंश उर्फ गोलू 8 वर्ष पुत्र दिनेश, आर्यन उर्फ़ कल्लू 8 वर्ष पुत्र सरोज कुमार की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप रहा है कि इंडिया आयल द्वारा पाईप लाईन बिछाने के लिए लापरवाही पूर्वक की गई खुदाई के कारण उसमें बरसात होते ही पानी भर गया था। जिसमें सोमवार को दोनों बच्चे खेलते समय अचानक से गिरकर डूब गए थे, जिन्हें जबतक बचाने का प्रयास होता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

दो मासूम बच्चों की गड्ढे में हुई डूबकर मौत पर सीएम योगी ने शोक प्रकट किया था, तो वहीं मिर्जापुर की जिलाधिकारी ने भी सख्ती दिखाई देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

समझा जा रहा था कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी। दूसरी ओर पीड़ित परिवार के घर में दूसरे दिन भी चूल्हे नहीं जले थे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो उठा था।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

मीरजापुर। 01 जुलाई 2025- प्रदेश के सभी जनपदो में एक जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से आशाओं एवं ए0एन0एम0 व स्वास्थ्य विभाग के कर्मयिों को घर के आस पास साफ सफाई रखने, गांव के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा समुदाय को साफ सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने तथा यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा तो उसे तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजे जाने एवं संचारी रोग अभियान के अन्य सभी बिन्दुओ के सम्बंध में लोगो को जागरूक करने हेतु शपथ दिलाकर शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचारी रोग अभियान को लोगो में जन जागरूकता लाने हेतु जागरूकता रैली का फीता काटकर एवं प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वच्छता से सम्बन्धित शपथ उपस्थित सभी चिकित्सको द्वारा भी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग अभियान में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मी व इससे जुड़े अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होंने पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्रो मे नालियों की सफाई, जल भराव समाप्त करने, हैण्डपम्पो का चिन्हीकरण, झाड़ियों की कटाई, हैण्डपम्पो का मरम्मत, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने लिए निर्देशित करते हुए कहा कि स्वंय मानिटरिंग करते हुए उपरोक्त कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रार्थना सभाओं में बच्चों को संचारी रोग अभियान के समय रोगो से बचाव व जागरूकता की जानकारी दी जाएं।

स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता कराई जाएं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों का चिन्हीकरण व यदि उन्हें बुखार आदि के लक्षण हो तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण व अतिकुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराना तथा नगरीय क्षेत्रो में नगर पालिका के द्वारा नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, फागिंग आदि कार्य रोस्टर बनाकर सुनिश्चित कराई जाए ताकि अभियान को सफल बनाया जा सकें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मुकेश सहित अन्य अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहें।

*सीएससी प्रभारी राजगढ़ के खिलाफ आशाओं ने दिया एक दिवसीय धरना*

राजगढ़, मिर्जापुर। सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य की विभिन्न सेवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के भेंट चढ़ रही है। जिसे लेकर आक्रोशित आशाओं ने सोमवार को आशा एवं आशा संगिनी कर्मचारी संगठन उ.प्र. के बैनर तले सीएचसी प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।

        

आशाओं ने केंद्र प्रभारी डॉ. पवन कश्यप पर तमाम भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी किया। और कहा कि हम लोगों का विभिन्न मदों का पैसा गोलमाल कर दिए हैं। डरा धमकाकर बिना पैसे का काम करवा रहे हैं। बताया गया कि 2024 से आशा संगिनी के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। विभिन्न मदों में 2023 तथा 2024 एवं 2025 का पैसा बाकी है। प्रोत्साहन राशि वर्ष में एक बार दी जाती है पर इसमें भी गोलमाल किया गया। जिससे आशा कार्यकत्रियों के सामने भुखमरी छा चुकी है। इतना ही नहीं आशाओं ने कई एएनएम के ऊपर सीजर डिलीवरी में पैसा लेने का भी आरोप लगाया। आशाओं ने कहा कि अपनी बदनामी बचाने के लिए पीड़ित से पैसा हम लोग नहीं मांगते। अपने जेब पैसा देना पड़ जाता है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कश्यप ने आशाओं के बीच में आकर अपने लापरवाही को स्वीकारते हुए माफी मांगा और कहा कि मात्र 12 दिन का मुझे मौका दीजिए हम चाहे जैसे आप लोगों का भुगतान की व्यवस्था कर देंगे। यह गारंटी लेते हुए कहा कि जिलाधिकारी महोदया हमारा वेतन रोक दी हैं आप लोग नहीं मानेंगी तो मेरी नौकरी चली जाएगी। इस बात पर आशाओं ने कहा कि आपको अपने बेतन की चिंता है और हम लोगों का एक छोटे मानदेय से परिवार का जीविकोपार्जन होता है। बच्चे पढ़ाई करते हैं, कई आशाओं के बच्चों की पढ़ाई पैसे के अभाव में छूट गई है। इसकी चिंता आपको नहीं है । आशाओं ने भुगतान होने तक कार्य रोकने का आह्वान किया। इस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के काफी मान मनौव्वल के बाद 12 दिन के अंदर भुगतान होने के गारंटी पर आशा कार्यकत्रियों ने कार्य करने को तैयार हुई।

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप घायल

ड्रमंड गंज मिर्जापुर :ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में सोमवार दोपहर बारह बजे के करीब ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के नाउन कलां गांव निवासी 19 वर्षीय अर्जुन सेन अपने साथी 20 वर्षीय विशेषसेन निवासी शिवगढ़ थाना हनुमना के साथ बाइक से रविवार को अपनी बुआ के घर प्रयागराज जिले के हरदौन छापर गया था। सोमवार को घर लौटते समय जैसे ही भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव स्थित जयभामा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक के चालक ने तेल भराने के लिए पेट्रोल पंप के पास खोले गए अवैध कट से ट्रक को अचानक घुमा दिया जिससे बाइक सवार दोनों युवक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसे। बाइक चालक अर्जुन सेन की मौके पर मौत हो गई।

वहीं बाइक पर पीछे बैठा विशेष सेन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज,एस आई अखिलेश कुमार यादव ने घटना की जांच कर गंभीर रूप से घायल विशेष सेन को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भिजवाया। वहीं ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना पाकर मौके पर मृत युवक के परिजन भी पहुंच गए और युवक को चिकित्सक को दिखाने के लिए न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज ले गए जहां चिकित्सक बाल कृष्ण मिश्र ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। बाइक पर पीछे बैठे गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गड़बड़झाला: प्रधान ने एबीएसए की रिपोर्ट को बताया गलत,निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह के इशारे पर ब्लाक की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने क

मीरजापुर। जिले के नरायनपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेगपुर के 24 जून को बंद होने के एबीएसए की रिपोर्ट को गांव की ग्राम प्रधान ने सिरे से खारिज कर दिया है। कहाकि एबीएसए ने उनके ससुर के बयान का अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किए है, जबकि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया ही नहीं है। बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने एबीएसए की रिपोर्ट पर प्राथमिक विद्यालय बेगपुर के प्रधानाध्यापक व दो महिला सहायक अध्यापिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है। इसी के बाद एबीएसए के फर्जी निरीक्षण की पोल खुल गई है साथ ही एबीएसए की मनमानी और तानाशाही को लेकर आक्रोश भी गहराने लगा है।

बताते चलें कि एबीएसए नरायनपुर ने बीते 24 जून को प्राथमिक विद्यालय बेगपुर का निरीक्षण कर विद्यालय बंद होने की रिपोर्ट बीएसए को दी थी। अपनी रिपोर्ट में उन्होने गांव की प्रधान समीना के ससुर डॉ. राशिद के बयान का उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा है कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिला और गांव के प्रधान के ससुर डॉ. राशिद ने बताया कि यह विद्यालय 23 जून को भी बंद था। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय बेगपुर के प्रधानाध्यापक नागेंद्र सिंह, सहायक अध्यापिका प्रियंका और रिचा से स्पष्टीकरण मांगे। इसकी जानकारी होने पर जब विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने ग्राम प्रधान को समीना से बात की तो उन्होंने अपने ससुर डॉ. राशिद से इस संबंध में पूछताछ की। डॉ. राशिद ने बताया कि एबीएसए ने मुझसे बात ही नहीं की है। फिर ऐसी रिपोर्ट क्यों भेज दिए। वहीं ग्राम प्रधान ने शिक्षकों के समर्थन में बीएसए को पत्र भी भेजा है। कहा है कि विद्यालय प्रतिदिन खुल रहा है। फिर झूठी रिपोर्ट क्यों भेजी जा रहा है। ग्राम प्रधान का कहना है कि कम्पोजिट विद्यालय कंदवा के निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह के इशारे पर ब्लाक की शिक्षा व्यवस्था को चौपट किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने बीएसए से इस मामले की जांच कराके झूठी रिपोर्ट दिए जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है। उधर ग्रामीणों में इस बात को लेकर अब चर्चा तेज़ हो गई है कि आखिरकार निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह को किस अधिकार से बीआरसी नारायणपुर में दखल देने की खुली छूट दे उन्हें पुचकारा जा रहा है?

टूटने का नाम ही नहीं ले रही है निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर की जुगलबंदी

आखिरकार बेसिक शिक्षा विभाग की ऐसी कौन सी मजबूरी है जो नारायणपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय कंडवा के निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर की जुगलबंदी टूटने का नाम ही नहीं ले रही है। निलंबन के बावजूद इसी ब्लॉक में उन्हें बनाए रखना, सारे नियम कायदे-कानून की धज्जियां उड़ते हुए देख ऐसा प्रतीत होता हैं धीरज सिंह के आगे सरकार के कायदे कानून व्यवस्था और बीएसए के अधिकार भी बौना साबित हो रहें हैं। यही नहीं अभी तक निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी के सभी ग्रुपों में मैसेज का आदान-प्रदान भी करते हुए आ रहे हैं और तो और शिक्षकों के प्रशिक्षण को भी संचालित कर रहे हैं। यह तो समझ से परे है की आख़िर ऐसी कौन सी मजबूरी बेसिक शिक्षा विभाग की है जो निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक को इस ब्लॉक में बनाए रखे हुए हैं?

ग्राम पंचायत बरकछा कलां में खजुरी नदी के तट पर प्रदेश मा0 जल संसाधन मंत्री ने स्नानघाट का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

मीरजापुर । ग्राम पंचायत बरकछा कलां खजुरी नदी के तट पर प्रदेश के मा0 मंत्री, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्नानघाट का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। तत्पश्चात् जल संसाधन मंत्री एवं मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण सिंह एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्नान घाट पर खुदाई कर श्रमदान किया। मा0 मंत्री व मा0 विधायकगण के द्वारा नदी के तट पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर मा0 सिंचाई मंत्री ने कहा कि जल संरक्षण संकट की बढ़ती आशंका के दृष्टिगत छोटी और मझली नदियांे का जीर्णोद्धार व सफाई अभियान सकारात्मक और प्रेरणादायी पहल है। इस अभियान के तहत पुराने और लगभग विलुप्त हो चुके जल स्त्रोतों को पुनर्जीवीत करने का अभियान केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा भी चलाया गया है। जल स्त्रोतों के पुनर्जीवीत करने में जन सहभागिता भी आवश्यक है। मा0 मंत्री ने कहा कि खजुरी नदी के जीर्णोद्धार से लगभग 16 ग्राम पंचायतों को सिंचाई व पानी संरक्षण की दिशा में लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि यह नदी 19 किमी की दूरी तय कर गंगा नदी में जाकर मिलती है। नदी की चैड़ाई लगभग 30-60 मीटर है जिसे जीर्णोद्धार अभियान के तहत खुदाई कराया जा रहा है। बरकछा कला में नदी के तट पर स्नान घाट बनने से यहां के लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मवीर सिंह, खण्ड विकास अधिकार मुनीष सिंह सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने किया जयंती समारोह का आयोजन

मिर्ज़ापुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में व्यापारी कल्याण दिवस व दानवीर भामाशाह जयंती का आयोजन नगर के कृष्णा पैलेस में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम दानवीर भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

सभी अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष ताराचंद आग्रहरि ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र व तुलसी का पौधे के माध्यम से किया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी अशोक केशरवानी व संचालन मुकेश साहू ने किया। सभी का आभार व धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र अग्रहरि ने किया।

मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ. गुरुप्रसाद सिंह ने कहा कि भामाशाह हमारी राष्ट्रीय पहचान हैं। अपनी दानवीर परम्परा के लिए वैश्य समाज जाना जाता है जिसमे जन्म लेने वाले भामाशाह का वहाँ के राजा महाराणा प्रताप के लिए दिए गये दान ने देश प्रेम की असीम भावना को दर्शाया है। भारत के किसी भी कोने में आप जायेंगे तो आपको वैश्य समाज की धर्मशालाएं, स्कूल और मंदिर जैसे रचनात्मक प्रकल्प दिख जायेंगे।

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि भमाशाह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, महापुरुषों को किसी जाति में नहीं बांधा जा सकता वे समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा हैं। आने वाली पीढ़ीयों के निर्माण के लिए महापुरुषों से सम्बंधित संगोष्ठीयां आयोजित होते रहनी चाहिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने उनके योगदान और देशप्रेम को अविष्मरणीय बताते हुए, कहा कि उनका समर्पण और त्याग अनुकरणीय है। उनका व्यक्तित्व भारत के सांस्कृतिक परंपरा की विरासत है।

प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाना हमारे लिए गौरव का विषय है। राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने यह पहल की है।

पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भामा और राणा दोनों प्रेरणा हैं और भामा बिन राणा अधूरा और राणा बिन भामा भी अधूरे ही रहेंगे। एक शौर्य की पहचान तो दूसरे उस शौर्य की ताकत थे।

संगोष्ठी को संजय सिंह गहरवार, शत्रुघ्न केशरी, अजय मिश्रा, डॉ धर्मजीत सिंह, संतोष गोयल, अशोक सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल चौबे, अशुकांत चुनाहे, गुलाम हैदर, राकेश बिन्द, अमरेश यादव, शिखा अग्रवाल, अनुज उमर, डॉ अमित सिन्हा, कन्हैया तिवारी, निखिल गुप्ता, नयन जायसवाल, उमेश तिवारी, अनिल यादव, समीर खान, राहुल बरनवाल, विजय गुप्ता, फिरोज अहमद, आशा अग्रहरि, विमलेश अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि, हरिहर प्रताप सिंह, गुलाब चंद यादव, काजू गुप्ता, नित्यानंद, नमिता केशरवानी, रेखा गुप्ता, दुर्गा चौधरी, शिव मुंदड़ा, हरिशंकर मोटवानी, सुरेश केशरी, शंकर चौधरी, ओमप्रकाश, शुभम, पूनम गुप्ता, हिमांशु आदि रहे।

जहरीले जंतु के काटने से किशोर की मौत- परिजनों में कोहराम

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में जहरीले जंतु के काटने से किशोर की मौत हो गई।ड्रमंडगंज बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी चंद्र प्रकाश केशरी का 13 वर्षीय पुत्र आरव शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद सो गया शनिवार भोर में सीने में अचानक दर्द होने लगा। जानकारी होने पर परिजन उपचार हेतु प्रयागराज ले जा रहे थे कि सुबह करीब छह बजे के करीब अस्पताल पहुंचने से पहले ही आरव की मौत हो गई। मृत किशोर के पिता चंद्र प्रकाश केशरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम आरव दसहरा मैदान में खेलने गया था।आशंका है कि वहीं उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नही होने पाई क्योंकि खेलकर घर आने पर उसने ऐसा कुछ नहीं बताया। भोर में जब अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा तो प्रयागराज लेकर जाने लगे जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

चंद्र प्रकाश केशरी की पत्नी शशि देवी ने एक साथ तीन पुत्रों को जन्म दिया था। जिनमें आरव सबसे बड़ा था। वह आदर्श कैलाश नाथ शिक्षा निकेतन ड्रमंडगंज में कक्षा सात का छात्र था। बेटे की अचानक मौत से मां शशि समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर किशोर के घर पहुंचे ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता भाजपा नेता धीरज केशरी ने ढांढस बंधाया।