चौधरी ऋषिपाल अम्बावता का 63वां जन्मदिन मुजफ्फरनगर जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया (जिला अध्यक्ष चौं, ज़ीशान सिद्दीकी)
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के 63वें अवतरण दिवस को जिला कमेटी द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। यह आयोजन मुजफ्फरनगर जिला कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ, जहां संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष चौधरी ज़ीशान सिद्दीकी के नेतृत्व में केक काटकर जन्मदिन की खुशियाँ मनाई गईं।
इस अवसर पर
जिला अध्यक्ष चौधरी ज़ीशान सिद्दीकी ने इस दिन को “किसान मसीहा दिवस” की संज्ञा दी और कहा कि, “हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें एक ऐसे नेतृत्वकर्ता का मार्गदर्शन प्राप्त है, जिनका नाम पूरे देश में सम्मान के साथ लिया जाता है।”
आज तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता पर कोई भी दाग नहीं है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। शासन-प्रशासन में उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता है।”
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी
कार्यक्रम में जिला प्रभारी ताज मोहम्मद जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहबान जिला उपाध्यक्ष सलीम सिद्दीकी जिला महा मंत्री रोशन सिद्दीकी जिला सचिव एजाज सलमानी जिला सचिव सचिन जेन जिला संगठन मंत्री अब्दुर रहमान राव नगर अध्यक्ष सलमान अंसारी जिला महामंत्री इकरार फारूकी जिला सचिव याकूब मसूरी जिला महा सचिन रब्बा त्यागी सरताज प्रधान साजिद जिला विधान सभा अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी जिला सचिन आयन सिद्दीकी राशिद सलमान समीम हाजी अल्लादिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Jul 02 2025, 12:17