मिट्स ग्रुप ने जुलाई की शुरुआत मासिक हवन के साथ की – सकारात्मक ऊर्जा और ‘पूरा पूरा’ सोच का प्रसार
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर/नई दिल्ली: मिट्स ग्रुप ऑफ कंपनीज ने जुलाई माह की शुरुआत अपने प्रतिष्ठान की परंपरा अनुसार मासिक हवन के साथ की। प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर हवन का आयोजन सभी ऑफिसों में किया जाता है, जिससे पूरे कार्यस्थल में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और उत्साह का वातावरण बनता है।
मिट्स ग्रुप के चेयरमैन और 'पूरा पूरा' सोच के प्रेरणादायक संस्थापक एम. के. भाटिया ने कहा:“हवन करने से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है और नए महीने का स्वागत जोश और आभार के साथ करने की प्रेरणा मिलती है।”इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारी, वरिष्ठ अधिकारीगण और टीम मेंबर्स हवन में शामिल हुए और बीते महीने के लिए आभार प्रकट कर नए महीने के लिए मंगलकामनाएं प्राप्त कीं।
मिट्स ग्रुप का यह आध्यात्मिक पहल दर्शाता है कि कंपनी केवल व्यवसायिक सफलता ही नहीं बल्कि कर्मचारियों की आंतरिक शांति, सकारात्मक सोच और सार्थक कार्यसंस्कृति को भी समान महत्व देती है।
कंपनी की ‘पूरा पूरा’ फिलॉसफी — यानी ईश्वर का आभार, काम का आनंद और जीवन को पूर्णता से जीना — अब दुनियाभर में सराही जा रही है। आप सभी को जुलाई माह की शुभकामनाएं! पूरा पूरा!
Jul 02 2025, 12:15