राज्य संग्रहालय, लखनऊ में "खुशियों की पाठशाला" के अंतर्गत "आर्ट एंड क्राफ्ट" गतिविधि का सफल आयोजन
लखनऊ । राज्य संग्रहालय, लखनऊ में चल रहे ग्रीष्मकालीन बाल गतिविधियों के अंतर्गत "खुशियों की पाठशाला" कार्यक्रम के तहत आज "आर्ट एंड क्राफ्ट" गतिविधि का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की प्रेरणा, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के मार्गदर्शन तथा निदेशक, राज्य संग्रहालय डॉ. सृष्टि धवन के परिकल्पना एवं निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का समन्वय डॉ. मीनाक्षी खेमका, सहायक निदेशक द्वारा किया गया। इस रचनात्मक गतिविधि में विज्ञान फाउंडेशन के लगभग 35 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगे क्राफ्ट पेपर, स्टीकर्स और रंगों की मदद से अपनी कल्पनाओं को आकार दिया। उन्होंने पेन स्टैण्ड, वॉल हैंगिंग, ग्रीटिंग कार्ड्स, फ्रेम, परी, लिफाफे, घर, लैंडस्केप जैसी सुंदर वस्तुएं तैयार कीं, जो उनकी कलात्मकता, रचनात्मक सोच एवं बौद्धिक क्षमता का प्रमाण थीं।
इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में कलात्मक रुचि को जागृत करना, उनके सौंदर्य बोध को विकसित करना तथा उन्हें संग्रहालय के माध्यम से संस्कृति और कला के प्रति संवेदनशील बनाना रहा। बच्चों ने पूरी लगन और रचनात्मकता के साथ कार्यशाला में भाग लिया, जिससे वातावरण उल्लासपूर्ण बन गया।
कार्यक्रम में सुश्री प्रीती साहनी, धनन्जय राय, प्रमोद कुमार, श्रीमती शशिकला राय, श्रीमती गायत्री गुप्ता, अनुराग द्विवेदी, राजेश, मो. परवेज, आशीष तिवारी और सुश्री पूनम का सहयोग उल्लेखनीय रहा। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हें मार्गदर्शन प्र
दान किया।
Jun 30 2025, 18:33