*लखनऊ: मंडल कमिश्नर रोशन जैकब का बड़ा फैसला, सरकारी भूमि खाली कराने को बनाई संयुक्त टीम*
लखनऊ । लखनऊ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई शुरू होने जा रही है। मंडल कमिश्नर रोशन जैकब ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नगर निगम और एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की है, जिसे सरकारी भूमि को खाली कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस विशेष टीम में अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, नगर निगम के प्रभारी संपत्ति अधिकारी संजय यादव, एलडीए के संयुक्त सचिव एस.पी. सिंह और तहसीलदार चिराग करवरिया शामिल हैं। यह टीम अब मिलकर अभियान चलाएगी और शहर में फैले अवैध कब्जों को हटाएगी।
अब तक नगर निगम और एलडीए एक-दूसरे पर कार्यवाही में ढिलाई के आरोप लगाते रहे हैं, जिससे ज़मीनी स्तर पर कार्रवाई में बाधा आ रही थी। लेकिन अब दोनों विभागों की संयुक्त टीम बनने से इस अभियान को नई गति मिलेगी।
इस सख्त फैसले के बाद भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में लखनऊ के कई इलाकों में बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है। सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें ड्रोन सर्वे, दस्तावेजों की जांच और मौके पर कार्रवाई शामिल होगी।
मंडल कमिश्नर रोशन जैकब की सख्ती के चलते अब यह उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ की बहुमूल्य सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी।
Jun 30 2025, 11:18