*लखनऊ: मंडल कमिश्नर रोशन जैकब का बड़ा फैसला, सरकारी भूमि खाली कराने को बनाई संयुक्त टीम*
लखनऊ । लखनऊ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई शुरू होने जा रही है। मंडल कमिश्नर रोशन जैकब ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नगर निगम और एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की है, जिसे सरकारी भूमि को खाली कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
![]()
इस विशेष टीम में अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, नगर निगम के प्रभारी संपत्ति अधिकारी संजय यादव, एलडीए के संयुक्त सचिव एस.पी. सिंह और तहसीलदार चिराग करवरिया शामिल हैं। यह टीम अब मिलकर अभियान चलाएगी और शहर में फैले अवैध कब्जों को हटाएगी।
अब तक नगर निगम और एलडीए एक-दूसरे पर कार्यवाही में ढिलाई के आरोप लगाते रहे हैं, जिससे ज़मीनी स्तर पर कार्रवाई में बाधा आ रही थी। लेकिन अब दोनों विभागों की संयुक्त टीम बनने से इस अभियान को नई गति मिलेगी।
इस सख्त फैसले के बाद भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में लखनऊ के कई इलाकों में बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है। सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें ड्रोन सर्वे, दस्तावेजों की जांच और मौके पर कार्रवाई शामिल होगी।
मंडल कमिश्नर रोशन जैकब की सख्ती के चलते अब यह उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ की बहुमूल्य सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी।








लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए शासन ने सख्त कदम उठाए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत अब कॉलेजों में अनुशासन और निगरानी व्यवस्था को पूरी तरह मजबूत किया जाएगा।
ब्रिटिश शासन के दौरान हुआ था निर्माण, समय के साथ बनी शहर की महत्वपूर्ण पहचान
उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर प्रशासनिक फेरबदल की एक महत्वपूर्ण सूची जारी की है। जारी आदेश के अनुसार, लखनऊ जोन, पीएसी, सहारनपुर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
लखनऊ । रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी (IRCTC) ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और यात्रियों के अनुकूल बनाने के लिए नई शर्तें लागू करने का निर्णय लिया है।
छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ने मांगे आवेदन
* नई पहचान से शिक्षा को मिलेगा नया आयाम
Jun 30 2025, 11:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k