गड़बड़झाला: प्रधान ने एबीएसए की रिपोर्ट को बताया गलत,निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह के इशारे पर ब्लाक की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने क

मीरजापुर। जिले के नरायनपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेगपुर के 24 जून को बंद होने के एबीएसए की रिपोर्ट को गांव की ग्राम प्रधान ने सिरे से खारिज कर दिया है। कहाकि एबीएसए ने उनके ससुर के बयान का अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किए है, जबकि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया ही नहीं है। बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने एबीएसए की रिपोर्ट पर प्राथमिक विद्यालय बेगपुर के प्रधानाध्यापक व दो महिला सहायक अध्यापिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है। इसी के बाद एबीएसए के फर्जी निरीक्षण की पोल खुल गई है साथ ही एबीएसए की मनमानी और तानाशाही को लेकर आक्रोश भी गहराने लगा है।

बताते चलें कि एबीएसए नरायनपुर ने बीते 24 जून को प्राथमिक विद्यालय बेगपुर का निरीक्षण कर विद्यालय बंद होने की रिपोर्ट बीएसए को दी थी। अपनी रिपोर्ट में उन्होने गांव की प्रधान समीना के ससुर डॉ. राशिद के बयान का उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा है कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिला और गांव के प्रधान के ससुर डॉ. राशिद ने बताया कि यह विद्यालय 23 जून को भी बंद था। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय बेगपुर के प्रधानाध्यापक नागेंद्र सिंह, सहायक अध्यापिका प्रियंका और रिचा से स्पष्टीकरण मांगे। इसकी जानकारी होने पर जब विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने ग्राम प्रधान को समीना से बात की तो उन्होंने अपने ससुर डॉ. राशिद से इस संबंध में पूछताछ की। डॉ. राशिद ने बताया कि एबीएसए ने मुझसे बात ही नहीं की है। फिर ऐसी रिपोर्ट क्यों भेज दिए। वहीं ग्राम प्रधान ने शिक्षकों के समर्थन में बीएसए को पत्र भी भेजा है। कहा है कि विद्यालय प्रतिदिन खुल रहा है। फिर झूठी रिपोर्ट क्यों भेजी जा रहा है। ग्राम प्रधान का कहना है कि कम्पोजिट विद्यालय कंदवा के निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह के इशारे पर ब्लाक की शिक्षा व्यवस्था को चौपट किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने बीएसए से इस मामले की जांच कराके झूठी रिपोर्ट दिए जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है। उधर ग्रामीणों में इस बात को लेकर अब चर्चा तेज़ हो गई है कि आखिरकार निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह को किस अधिकार से बीआरसी नारायणपुर में दखल देने की खुली छूट दे उन्हें पुचकारा जा रहा है?

टूटने का नाम ही नहीं ले रही है निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर की जुगलबंदी

आखिरकार बेसिक शिक्षा विभाग की ऐसी कौन सी मजबूरी है जो नारायणपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय कंडवा के निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर की जुगलबंदी टूटने का नाम ही नहीं ले रही है। निलंबन के बावजूद इसी ब्लॉक में उन्हें बनाए रखना, सारे नियम कायदे-कानून की धज्जियां उड़ते हुए देख ऐसा प्रतीत होता हैं धीरज सिंह के आगे सरकार के कायदे कानून व्यवस्था और बीएसए के अधिकार भी बौना साबित हो रहें हैं। यही नहीं अभी तक निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी के सभी ग्रुपों में मैसेज का आदान-प्रदान भी करते हुए आ रहे हैं और तो और शिक्षकों के प्रशिक्षण को भी संचालित कर रहे हैं। यह तो समझ से परे है की आख़िर ऐसी कौन सी मजबूरी बेसिक शिक्षा विभाग की है जो निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक को इस ब्लॉक में बनाए रखे हुए हैं?

ग्राम पंचायत बरकछा कलां में खजुरी नदी के तट पर प्रदेश मा0 जल संसाधन मंत्री ने स्नानघाट का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

मीरजापुर । ग्राम पंचायत बरकछा कलां खजुरी नदी के तट पर प्रदेश के मा0 मंत्री, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्नानघाट का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। तत्पश्चात् जल संसाधन मंत्री एवं मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण सिंह एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्नान घाट पर खुदाई कर श्रमदान किया। मा0 मंत्री व मा0 विधायकगण के द्वारा नदी के तट पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर मा0 सिंचाई मंत्री ने कहा कि जल संरक्षण संकट की बढ़ती आशंका के दृष्टिगत छोटी और मझली नदियांे का जीर्णोद्धार व सफाई अभियान सकारात्मक और प्रेरणादायी पहल है। इस अभियान के तहत पुराने और लगभग विलुप्त हो चुके जल स्त्रोतों को पुनर्जीवीत करने का अभियान केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा भी चलाया गया है। जल स्त्रोतों के पुनर्जीवीत करने में जन सहभागिता भी आवश्यक है। मा0 मंत्री ने कहा कि खजुरी नदी के जीर्णोद्धार से लगभग 16 ग्राम पंचायतों को सिंचाई व पानी संरक्षण की दिशा में लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि यह नदी 19 किमी की दूरी तय कर गंगा नदी में जाकर मिलती है। नदी की चैड़ाई लगभग 30-60 मीटर है जिसे जीर्णोद्धार अभियान के तहत खुदाई कराया जा रहा है। बरकछा कला में नदी के तट पर स्नान घाट बनने से यहां के लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मवीर सिंह, खण्ड विकास अधिकार मुनीष सिंह सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने किया जयंती समारोह का आयोजन

मिर्ज़ापुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में व्यापारी कल्याण दिवस व दानवीर भामाशाह जयंती का आयोजन नगर के कृष्णा पैलेस में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम दानवीर भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

सभी अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष ताराचंद आग्रहरि ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र व तुलसी का पौधे के माध्यम से किया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी अशोक केशरवानी व संचालन मुकेश साहू ने किया। सभी का आभार व धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र अग्रहरि ने किया।

मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ. गुरुप्रसाद सिंह ने कहा कि भामाशाह हमारी राष्ट्रीय पहचान हैं। अपनी दानवीर परम्परा के लिए वैश्य समाज जाना जाता है जिसमे जन्म लेने वाले भामाशाह का वहाँ के राजा महाराणा प्रताप के लिए दिए गये दान ने देश प्रेम की असीम भावना को दर्शाया है। भारत के किसी भी कोने में आप जायेंगे तो आपको वैश्य समाज की धर्मशालाएं, स्कूल और मंदिर जैसे रचनात्मक प्रकल्प दिख जायेंगे।

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि भमाशाह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, महापुरुषों को किसी जाति में नहीं बांधा जा सकता वे समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा हैं। आने वाली पीढ़ीयों के निर्माण के लिए महापुरुषों से सम्बंधित संगोष्ठीयां आयोजित होते रहनी चाहिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने उनके योगदान और देशप्रेम को अविष्मरणीय बताते हुए, कहा कि उनका समर्पण और त्याग अनुकरणीय है। उनका व्यक्तित्व भारत के सांस्कृतिक परंपरा की विरासत है।

प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाना हमारे लिए गौरव का विषय है। राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने यह पहल की है।

पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भामा और राणा दोनों प्रेरणा हैं और भामा बिन राणा अधूरा और राणा बिन भामा भी अधूरे ही रहेंगे। एक शौर्य की पहचान तो दूसरे उस शौर्य की ताकत थे।

संगोष्ठी को संजय सिंह गहरवार, शत्रुघ्न केशरी, अजय मिश्रा, डॉ धर्मजीत सिंह, संतोष गोयल, अशोक सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल चौबे, अशुकांत चुनाहे, गुलाम हैदर, राकेश बिन्द, अमरेश यादव, शिखा अग्रवाल, अनुज उमर, डॉ अमित सिन्हा, कन्हैया तिवारी, निखिल गुप्ता, नयन जायसवाल, उमेश तिवारी, अनिल यादव, समीर खान, राहुल बरनवाल, विजय गुप्ता, फिरोज अहमद, आशा अग्रहरि, विमलेश अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि, हरिहर प्रताप सिंह, गुलाब चंद यादव, काजू गुप्ता, नित्यानंद, नमिता केशरवानी, रेखा गुप्ता, दुर्गा चौधरी, शिव मुंदड़ा, हरिशंकर मोटवानी, सुरेश केशरी, शंकर चौधरी, ओमप्रकाश, शुभम, पूनम गुप्ता, हिमांशु आदि रहे।

जहरीले जंतु के काटने से किशोर की मौत- परिजनों में कोहराम

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में जहरीले जंतु के काटने से किशोर की मौत हो गई।ड्रमंडगंज बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी चंद्र प्रकाश केशरी का 13 वर्षीय पुत्र आरव शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद सो गया शनिवार भोर में सीने में अचानक दर्द होने लगा। जानकारी होने पर परिजन उपचार हेतु प्रयागराज ले जा रहे थे कि सुबह करीब छह बजे के करीब अस्पताल पहुंचने से पहले ही आरव की मौत हो गई। मृत किशोर के पिता चंद्र प्रकाश केशरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम आरव दसहरा मैदान में खेलने गया था।आशंका है कि वहीं उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नही होने पाई क्योंकि खेलकर घर आने पर उसने ऐसा कुछ नहीं बताया। भोर में जब अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा तो प्रयागराज लेकर जाने लगे जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

चंद्र प्रकाश केशरी की पत्नी शशि देवी ने एक साथ तीन पुत्रों को जन्म दिया था। जिनमें आरव सबसे बड़ा था। वह आदर्श कैलाश नाथ शिक्षा निकेतन ड्रमंडगंज में कक्षा सात का छात्र था। बेटे की अचानक मौत से मां शशि समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर किशोर के घर पहुंचे ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता भाजपा नेता धीरज केशरी ने ढांढस बंधाया।

आकाशीय बिजली तथा विद्युत स्पर्श की चपेट में आने से महिला तथा किशोरी झुलसकर हुई अचेत

हलिया, मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के हलिया कस्बे में शनिवार को सुबह नौ बजे के करीब आकाशी बिजली की चपेट में आने से एक महिला झुलसकर अचेत हो गई वही विद्युत स्पर्श की चपेट में आने से किशोरी घायल होकर अचेत हो गई महिला तथा किशोरी के परिजनों द्वारा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा दोनों का उपचार किया जा रहा है थाना क्षेत्र के हलिया कस्बा यादव बस्ती निवासी भोला यादव की 48 वर्षीय पत्नी यशोदा तेज गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान घर के सामने लगे टीन सेड के नीचे बैठी थी उसी दौरान आकाशीय बिजली घर के पास गिरने से महिला झुलसकर अचेत हो गई परिजनों द्वारा महिला को एंबुलेंस सेवा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया गया जहां पर मौजूद डॉ हर्षवर्धन व रीना सिंह के द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है।

स्थिति सामान्य बताई गई वहीं हलिया सोनकर बस्ती निवासी मदन सोनकर की 17 वर्षीया पुत्री किरन के हाथ में बिजली का कटा हुआ तार स्पर्श हो जाने से किशोरी झुलसकर अचेत हो गई परिजन द्वारा किशोरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया गया जहां पर डॉक्टर हर्षवर्धन व रीना सिंह के द्वारा किशोरी का उपचार किया जा रहा है चिकित्सको द्वारा किशोरी की स्थिति सामान्य बताई गई।

ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक चालक की हुई मौत, पांच घायल

हलिया, मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के हलिया लालगंज मार्ग स्थित बसुहरा गांव में पेट्रोल पंप के पास शनिवार दोपहर ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर में अज्ञात बाइक चालक की मौत हो गई। घटना में ई-रिक्शा चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया गया जहां ई-रिक्शा चालक सहित तीन लोगों की गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।

लालगंज से सवारियों को बैठाकर हलिया जा रहा ई-रिक्शा जैसे ही बसुहरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो हलिया की ओर से तेज गति से आ रहा बाइक चालक ई रिक्शा से अनियंत्रित होकर सामने से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा लालगंज थाना क्षेत्र के मेउड़ी गांव निवासी राजेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।ई रिक्शा चालक 35 वर्षीय आजाद निवासी लालापुर थाना लालगंज व ई-रिक्शा पर बैठे 50 वर्षीय श्रीनाथ पाल निवासी लालगंज,45 वर्षीय दद्दू निवासी हलिया 20 वर्षीय राजबली निवासी भिटहा थाना लालगंज घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक आजाद, दद्दू व राजेंद्र कुमार को चिकित्सक रविराज ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। बाइक पर पीछे बैठे मेउड़ी निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह भटवारी गांव आए थे लालगंज की ओर जा रहे अज्ञात बाइक चालक को हाथ देकर बैठ गए थे। मृत अज्ञात बाइक चालक की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ई रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर में अज्ञात बाइक चालक की मौत हो गई है। घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं सभी को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अज्ञात बाइक चालक के शव की शिनाख्त करवाई जा रही है।

पिकनिक के लिए आये युवक की डूबने से मौत

लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के टांडा फाल में दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए आए युवक का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस आनन- फानन मौके पर पहुंची और शव की तलाश की जा रही है। युवक के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा गोताखोर बुला लिए गए हैं। लेकिन गोताखोर अभी नहीं पहुंचे थे।

लालगंज थाना क्षेत्र के टांडा फॉल में शुक्रवार को स्नान करने के बाद दोस्तों के साथ खाना खाया और हाथ धोते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के सरई मिश्रानी गांव से टांडा फाल पिकनिक के लिए ग्यारह सैलानियों में 27 वर्षीय लवकुश , 27 वर्षीय दिलीप बिंद, 28 वर्षीय राहुल सरोज,22 वर्षीय मंगल, 22 वर्षीय हनुमान, 17 वर्षीय अनुज बिंद, 18 वर्षीय प्रदीप, 25 वर्षीय आशीष , 23 वर्षीय अनूज कुमार और 28 वर्षीय अजय कुमार बिंद पहुंचे थे। खाना खाने के बाद हांथ धोते समय पैर फिसलने से अजय कुमार बिंद गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे युवक को खोजने के लिए गोताखोर बुलाए गए है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक हाथ धोने के लिए पानी में उतरा ही था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। साथी युवक कुछ समझ पाते इससे पहले वह पानी में समा गया। सूचना पर हंड्रेड डायल पुलिस और लहंगपुर पुलिस चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है, संभवत: शनिवार को सुबह गोताखोरों की मदद से सर्च आॅपरेशन शुरू किया जाएगा।

कानून व्यवस्था की मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा की गई समीक्षा मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस महानि

मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनों जनपदो के अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अनुश्रवण में प्राप्त रैंक, श्रेणीवार विकासपरक योजनाओ एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। काूनन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने आगामी त्यौहारो यथा-कावण, मोहर्रम व अन्य त्यौहारो के दृष्टिगत सुरक्षा एवं चैकसी बरतने के निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने कहा कि त्यौहारो पर किसी प्रकार से जन मानस को परेशानी न होेने पाए। कावण यात्रा के मार्गो को चिन्हित करते हुए सड़को की मरम्मत, साफ सफाई, सड़को के किनारे झाड़ियों की कटाई, छटाई सभी उचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को इस तरह सदृढ़ व सुगम बनाया जाए कावणियों केस साथ ही साथ यातायात व्यवस्था भी बाधित न होने पाए। उन्होंने कहा कि कावणियों के जहां से जल लिया जाता है पर्याप्त मात्रा में उन घाटो पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर की भी व्यवस्था किया जाए। उन्होंने कहा कि कावण यात्रा मार्गो पर बीच-बीच में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस कर्मी की तैनाती करते हुए कावण यात्रा मार्ग से सम्बन्धित बोर्ड भी लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इस बात की भी निगरानी की जाए कि किसी के द्वारा कही भड़काऊ नारे, भाषण आदि न किया जाए, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

समीक्षा के दौरान गुण्डा एक्ट, महिला उत्पीड़न एवं उस पर की गई कार्यवाही, गैंगेस्टर, दर्ज एफआईआर के सापेक्ष की गई कार्यवाही, भू माफिया, जिला बदर, गवाहो की उपस्थिति सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अनुश्रवण के तहत विकास कार्यो के प्रगति व श्रेणीवार समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान मण्डल के तीनो जनपदो के 49 मदों, योजनाओं में ए श्रेणी प्राप्त हुई हैं। जिन मदों, योजनाओ में ए श्रेणी प्राप्त है उनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट ए, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना ए, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन ए, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे शहरी ए, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन ए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ए, पीएम कुसुम ए, बीज डीबीटी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मनरेगा ए, एंबुलेंस 102 ए, एंबुलेंस 108 ए, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम ए, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति ए, सहकारी दुग्ध समितियां ए, दिव्यांग पेंशन ए, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग ए, फैमिली आईडी ए, एसबीएम फेज-2, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण ए, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 ए, सामाजिक वनीकरण ए, आपरेशन कायाकल्प ए, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षक ए, अंडा उत्पादन ए, निराश्रित गोवंश का संरक्षण ए, पशु टीकाकरण ए, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान ए, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी ए, शादी अनुदान योजना ए, मत्स्य उत्पादन ए, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग ए, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन ए, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ए, प्रोजेक्ट अलंकार ए, सेतु का निर्माण ए, नई सड़कों का निर्माण ए, सड़कों का अनुरक्षण ए, कन्या विवाह सहायता योजना ए, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना ए, ओडीओपी वित्त पोषण योजना ए, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ए, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ए, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना ए, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग ए, जिला सहकारी बैंक अल्पकालिक ऋण वितरण एवं वसूली ए श्रेणी प्राप्त हैं।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन विभाग का श्रेणी बी अथवा सी है वे कार्य योजना बनाकर प्रगति लाए तथा ए श्रेणी वाले ए प्लस में लाने हेतु प्रयास करे ताकि मण्डल का प्रदेश में अच्छा स्थान प्राप्त हों सकें। सोलर स्ट्रीट लाइट एवं पीएम सूर्यघर में जनपद भदोही व मीरजापुर को अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने नई सड़को का निर्माण व सड़को का अनुरक्षण व मरम्मत में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए जांच कराने पर गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गौवंश सहभागिता योजना में कहा कि कुपोषण से ग्र्रसित बच्चों के परिवारो को गौशालाओ में दूध देने वाली गायों को देकर योजना से लाभान्वित किया जाए। कन्या विवाह सहायता योजना एवं पारिवारिक लाभ योजना, अस्वीकृत प्रार्थना पत्रो का जिलाधिकारी अपने स्तर से पुनः समीक्षा कर ले ताकि अधिक से अधिक से लोगो को लाभान्वित किया जा सकें।

ओडीओपी योजना में चयनित लाभार्थियों को टूल किट जनप्रतिनिधियों उपस्थिति में वितरण कराने का निर्देश दिया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषक दुघर्टना बीमा, वृद्धावस्था पेंशन, पीएम मत्स्य सम्पदा, प्रोजेक्ट अलंकार, कम्पोजिट विद्यालयों का निर्माण, विद्यालयों का निरीक्षण, अध्यापको की उपस्थिति, गौशालाओ में भूषा संग्रहण, दान एवं क्रय अभियान, राष्ट्रीयकृत बागवानी, विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मरो का समय मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, पंचायती राज, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, वृृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं सेवायोजन, सिंचाई एवं जल संशाधन सहित सभी योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने उन निदेशक श्रम को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रमिको के लिए संचालित योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कराएं ताकि लोग उसका लाभ ले सकेे। मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़को के किनारे वृक्षारोपण सुनिश्चित कराएं।

इस अवसर पर यूनीसेफ के द्वारा किए गए सर्वे, कार्यो की समीक्षा कर सूनीसेफ के प्रतिनिधियों के द्वारा बताए गए कमियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को दिए गए सूची के अनुसार सुधार लाने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, भदोही शैलेश कुमार, सोनभद्र बीएन सिंह, मुख्य वन संरक्षण मनीष मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, सोनभद्र अशोक मीणा, भदोही अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी सहित संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो झुलसे

 मिर्जापुर।हलिया विकास खंड के ड्रमंड गंज थाना क्षेत्र के गूलपुर नौगवा निवासी किसन कोल की 22 वर्षीय पत्नी अंजलि घर के बरामदे में बैठी थी उसी समय गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली पड़ने से उसकी चपेट में आकर अचेत हो गई वही गुलपुर नौगवा निवासी कमला कोल का 22 वर्षीय पुत्र राकेश कोल घर के मडहे में बैठा था उसी समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अचेत हो गया परिजनों द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया जहां पर उपस्थित चिकित्सक अवधेश कुमार द्वारा उपचार किया जा रहा है उक्त संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोग अचेत हो है जिसका उपचार किया जा रहा है।

Mirzapur: बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाने का पिता ने लगाया आरोप, सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की लगाईं गुहार

मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के इंद्रवार गांव निवासी छोटे लाल कोल ने बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए युवक के विरुद्ध शुक्रवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सीएम पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में छोटे लाल ने आरोप लगाया कि 28 वर्षीया पुत्री किरन की शादी वर्ष 2015 में संतलाल कोल निवासी करनपुर पथरहवा थाना हलिया के साथ किया था। किरन का पति संतलाल कोल ओडिशा में रहकर मेहनत मजदूरी करता है।सास ससुर की पहले ही मौत हो चुकी है किरन घर पर अपने सात वर्षीय और पांच वर्षीय पुत्र के साथ घर पर अकेली रहती थी। बीते 24 जून को दोपहर में करनपुर पथरहवा गांव निवासी युवक ने फोनकर बताया कि तुम्हारी बेटी किरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

बेटी की मौत की खबर पाकर पत्नी सती को लेकर बेटी के घर पहुंचा तो उसके दोनों पुत्र बेटी के शव से लिपटकर रो रहे थे। बेटी के गर्दन और माथे पर पर चोट के निशान थे। बेटी किरन के पुत्र सनी और रंजीत उर्फ गौरी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले 23 जून की रात पड़ोसी युवक घर पर आया था और मां किरन को किसी बात को लेकर डंडे से मारने पीटने लगा मां के शोरगुल मचाने पर राजा बाबू जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। आरोप लगाया कि बेटी के पुत्र सनी ने बताया कि 24 जून को दोपहर में राजाबाबू फिर से घर पर आया टाफी और बिस्कुट खरीदने के लिए हम-दोनों भाइयों को दुकान पर भेज दिया। दुकान से टाफी और बिस्कुट खरीदकर घर पहुंचा तो राजा बाबू मां को गालियां दे रहा था।

राजा बाबू ने कहा कि दोनों भाई जाकर नदी से मछली पकड़कर ले आओ। दोनों लोग नदी पर चले गए। दोपहर बाद नदी से घर पहुंचा तो राजा बाबू कोल घर से तेजी से बाहर निकलते हुए बोला कि तुम्हारी मां ने फांसी लगाकर जान दे दिया है। भीतर जाकर दोनों बच्चों ने देखा तो उसकी मां साड़ी के फंदे पर लटकी थी। गांव वालों ने बेटी को फंदे से नीचे उतारकर घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंचे हलिया थाने के एस आई श्याम लाल ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की मौत की सूचना देने वाला युवक मौके पर नही मिला। मुझे पूर्ण विश्वास है कि किसी बात को लेकर उसी युवक ने पुत्र ने ही बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया जिससे लोगों को लगे कि बेटी किरन ने आत्महत्या कर लिया है। बेटी के दोनों पुत्रों सनी और रंजीत ने भी रोते-बिलखते हुए बताया था कि पड़ोसी युवक ने मां को मारकर फांसी पर लटका दिया है। शुक्रवार को को इस संबंध में ड्रमंडगंज थाने पर तहरीर देने गया तो पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया कहा कि घटना क्षेत्र हलिया का है इसलिए हलिया थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाओ।

छोटे लाल ने बेटी की हत्या करने के बाद फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए युवक के के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।