यूपी में कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला , लखनऊ जोन और सहारनपुर को मिले नए अफसर
उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर प्रशासनिक फेरबदल की एक महत्वपूर्ण सूची जारी की है। जारी आदेश के अनुसार, लखनऊ जोन, पीएसी, सहारनपुर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
डीजी लखनऊ जोन को मिला नया दायित्व
1993 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस.बी. शिरडकर, जो वर्तमान में पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ के पद पर तैनात थे, को पुलिस महानिदेशक, पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सुजीत पाण्डेय बने एडीजी लखनऊ जोन
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी सुजीत पाण्डेय, जो अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, मुख्यालय, लखनऊ के पद पर थे, अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ बनाया गया है।
आर.के. स्वर्णकार को पीएसी मुख्यालय की कमान
1996 बैच के आईपीएस अधिकारी आर. के. स्वर्णकार, जो अपर पुलिस महानिदेशक, ए.पी.टी.सी., सीतापुर में तैनात थे, अब अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, मुख्यालय, लखनऊ का प्रभार संभालेंगे।
आशीष तिवारी को सहारनपुर की जिम्मेदारी
2012 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष तिवारी, जो वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, लखनऊ के पद पर कार्यरत थे, को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर नियुक्त किया गया है।
रोहित सिंह सजवान को मुख्यालय सम्बद्ध
2013 बैच के आईपीएस रोहित सिंह सजवान, जो अब तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के पद पर थे, को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
Jun 29 2025, 15:31