आश्वासन वाली भीड़ के बल पर लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है : सूरज प्रसाद चौबे
![]()
संभल । सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे का प्रथम आगमन सोनभद्र में हुआ जिनका स्वागत अभिनंदन गर्म जोशी से सवर्ण समाज के लोगों ने किया ,जिला अध्यक्ष सोनभद्र पी के शुक्ला अपनी टिम के साथ बडौली चौराहे पर स्वागत अभिनंदन किया,प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि समय की मांग है कि अब समाज संगठित हो,अन्य वर्ग आक्रामक होकर सवर्ण पर अशोभनीय भाषा बोल रहा है जिसे राजनीतिक दल का संरक्षण प्राप्त है,इटावा प्रकरण पर बोलते हुए कहा की समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री,एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बावजूद भी अपने जाती के साथ मजबूती से खड़े है ।
उस व्यक्ति का सम्मान कर रहे हैं जिस व्यक्ति पर फ्रॉड, छेड़ छाड़ का मुकदमा दर्ज है लेकिन एक भी ब्राह्मण नेता , सांसद, विधायक,मंत्री किसी पद पर है वह अपने समाज के किसी भी व्यक्ति, निर्दोष व्यक्ति पीड़ित है तो खड़ा होना तो छोड़िए,बोलते तक नहीलेकिन जब चुनाव आयेगा तब अपने अपने दल से विप्रशिरोमणि बन कर वोट मांगते है, ऐसे बहुत से विषयों पर हमलोगी को बात करनी है,आश्वाशन वाली भीड़ से लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है,आश्वाशन वाली भीड़ के बल पर लड़ाई लड़ेगे तो मार दिए जायेंगे हमे लड़ाई मजबूती से लड़नी है आप मेरा साथ कदम कदम पर दीजिए,सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पांडेय अपने कार्य कर्ताओ के साथ मजबूती से खड़े हैं, जैसे ही खबर लगी कि सवर्ण आर्मी के पदाधिकारी को धमकी दी जा रही है वह भी इसलिए कि उसने न्याय हेतु संघर्ष किया यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को ज्ञापन सौंपा गया,उसके बाद थाना प्रभारी पन्नूगंज थाने पर जाकर धमकी देने वाले के परिवार सहित ग्राम प्रधान को थाने पर बुलाया गया लिखित माफी मांगी गई की बच्चे है गलती हो गई उन्हें माफ किया गया सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे के साथ जिला अध्यक्ष पी के शुक्ला जिला उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला जिला प्रवक्ता अशोक दुबे जिला महामंत्री बबन दुबे,शुभम चौबे जिला सचिव मनोज मिश्रा आदि रहे।
Jun 28 2025, 16:15