देशवीर ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुये उक्त राजकुमार के बाल काटने से इन्कार कर दिया

Sambhal पुलिस चौकी खिन्नी माफी थाना कैलादेवी जिला सम्भल।निवेदन यह है कि प्रार्थी को गांव वालो द्वारा ज्ञात हुआ है कि ग्राम सैण्डा थाना कैलादेवी जिला सम्भल में बाल्मीकि समाज के लगभग 10 से 12 घर है जोि क शान्तपूर्ण अपनी जीविका चलाते है। कल दिनांक 27-06-2025 को समय सुबह करीब 9 बजे राजकुमार पुत्र नामालूम उक्त निवासी हेयर कटिंग देशवीर की दुकान पर अपने बाल कटाने गया था तो देशवीर ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुये उक्त राजकुमार के बाल काटने से इन्कार कर दिया तथा छुआछात व भेदभाव कर माँ बहन की गन्दी गन्दी गाली देकर दुकान से भगा दिया और कहने लगा कि मैं बाल्मीकि समाज व दलित समाज के लोगों के बाल व दाडी बनाकर अपना धर्म भ्रष्ट नहीं कर सकता। इस घटना की शिकायत गाँव के सम्मानित लोगों से की तो उक्त देशवीर पर कोई फर्क नहीं पडा और देशवीर प्रार्थी से कहने लगा कि हमारे इस गांव में बीसो सालों से बाल्मीकि व दलित समाज के बाल व दाडी नहीं बनायी जाती। अगर मैंने तेरे व तेरे समाज के लोगों के बाल व दाडी नहीं बनायी तो गांव में सम्मानित लोगों से शिकायत कर मेरी बदनामी करता है तथा राजकुमार को जान से मारने की धमकी दी और कहने लगा जो तुझसे हो सके कर ले। प्रार्थी रिपोर्ट को आया है। दलित व अन्य समाज के लिये सम्मान सर्वोपरि है।

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में देशवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुये दलित समाज के लोगों के मान सम्मान की सुरक्षा फरमाये जाने की कृपा करें।

आश्वासन वाली भीड़ के बल पर लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है : सूरज प्रसाद चौबे

संभल । सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे का प्रथम आगमन सोनभद्र में हुआ जिनका स्वागत अभिनंदन गर्म जोशी से सवर्ण समाज के लोगों ने किया ,जिला अध्यक्ष सोनभद्र पी के शुक्ला अपनी टिम के साथ बडौली चौराहे पर स्वागत अभिनंदन किया,प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि समय की मांग है कि अब समाज संगठित हो,अन्य वर्ग आक्रामक होकर सवर्ण पर अशोभनीय भाषा बोल रहा है जिसे राजनीतिक दल का संरक्षण प्राप्त है,इटावा प्रकरण पर बोलते हुए कहा की समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री,एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बावजूद भी अपने जाती के साथ मजबूती से खड़े है ।

उस व्यक्ति का सम्मान कर रहे हैं जिस व्यक्ति पर फ्रॉड, छेड़ छाड़ का मुकदमा दर्ज है लेकिन एक भी ब्राह्मण नेता , सांसद, विधायक,मंत्री किसी पद पर है वह अपने समाज के किसी भी व्यक्ति, निर्दोष व्यक्ति पीड़ित है तो खड़ा होना तो छोड़िए,बोलते तक नहीलेकिन जब चुनाव आयेगा तब अपने अपने दल से विप्रशिरोमणि बन कर वोट मांगते है, ऐसे बहुत से विषयों पर हमलोगी को बात करनी है,आश्वाशन वाली भीड़ से लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है,आश्वाशन वाली भीड़ के बल पर लड़ाई लड़ेगे तो मार दिए जायेंगे हमे लड़ाई मजबूती से लड़नी है आप मेरा साथ कदम कदम पर दीजिए,सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पांडेय अपने कार्य कर्ताओ के साथ मजबूती से खड़े हैं, जैसे ही खबर लगी कि सवर्ण आर्मी के पदाधिकारी को धमकी दी जा रही है वह भी इसलिए कि उसने न्याय हेतु संघर्ष किया यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को ज्ञापन सौंपा गया,उसके बाद थाना प्रभारी पन्नूगंज थाने पर जाकर धमकी देने वाले के परिवार सहित ग्राम प्रधान को थाने पर बुलाया गया लिखित माफी मांगी गई की बच्चे है गलती हो गई उन्हें माफ किया गया सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे के साथ जिला अध्यक्ष पी के शुक्ला जिला उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला जिला प्रवक्ता अशोक दुबे जिला महामंत्री बबन दुबे,शुभम चौबे जिला सचिव मनोज मिश्रा आदि रहे।

Sambhal भाकियू ने निर्माणाधीन पुलिस चौकी का निर्माण पूर्ण कराने के समर्थन में उठाई मांग

संभल।भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी संभल विकास चन्द्र को ज्ञापन सौपा

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि थाना असमोली के अंतर्गत मनौटा में एक नवीन पुलिस चौकी निर्माण अधीन है जिसका कुछ लोग जमीनी विवाद बताकर विरोध कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है सरकार द्वारा यह अहम पहल की गई है जिसका संगठन आभार व्यक्त करता है ! साथ ही अति शीघ्र पुलिस चौकी का निर्माण कराने की मांग करता है क्योंकि पुलिस चौकी का निर्माण होने से कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी एवं आम जनमानस की सुरक्षा में लाभ होगा ! साथ ही संगठन के जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी ने कहा कि संगठन के उच्च पदाधिकारियो की सहमति के बाद कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लेकर मांग पत्र सोपा गया है।

संगठन के जन्मदाता प्रोफेसर विनोद नागर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नोएडा में प्रोफेसर है एवं राष्ट्रीय समन्वय अधिकारी हैं साथ ही पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ठाकुर विक्रम सिंह एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं वर्तमान भारत सरकार के नीति आयोग के चेयर मैन के बालाकृष्णन संगठन से जुड़े हैं संगठन सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ आम जनमानस एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रयासरत है।

मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी जिला महासचिव अनमोल कुमार तहसील अध्यक्ष संभल मेहंदी हसन अमनजीत चौधरी, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल सुफियान मास्टर साबिर अली तहसील महासचिव हो राम सिंह मो. असलम विनोद सैनी एवं महिला कार्यकर्ता नगर महासचिव संबल आयशा राजपूत अतलेश देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाकियू ने संगठन विस्तार को लेकर चलाया जन जागरण अभियान

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक - असमोली अंतर्गत ग्राम - चितावली में संगठन विस्तार को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने भ्रष्टाचार पर वार करते हुए कहा कि जनपद संभल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।सरकारी कार्यालय में बिना लेनदेन के कोई काम नहीं होता है ।

जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा किसानों के काम को टालने का काम किया जाता है जिससे किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा है । जिसको संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा । जबकि प्रदेश सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे आम जनमानस का लाभ हो सके ! संगठन हमेशा से ही किसानों की, आम जनमानस की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार करते हुए रोहित चौधरी को जिला सचिव संभल, इकबाल हुसैन को जिला महामंत्री संभल एवं चौधरी चित्रपाल सिंह को ग्राम महासचिव नियुक्त किया गया।युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए आम जनमानस को एवं किसान का सहयोग करते हुए संगठन की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे ।

मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, अमनजीत चौधरी, चौधरी जयवीर सिंह, मेहंदी हसन तहसील अध्यक्ष संभल, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल सुफियान, ध्यान सिंह सैनी, इकबाल हुसैन, विकास सैनी,राहुल, विश्वकर्मा, कामेन्द्र गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे ।

मासूमपुर को जाने वाली सड़क में गड्डों की भरमार से लोगों में रोष

संभल । आज जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारी एकत्रित होकर तहसील क्षेत्र के गांव मासूमपुर पहुंचे। और सड़क मार्ग में भारी गड्ढे और दुर्दशा को देखकर काफी रोष व्यक्त किया और ग्रामीणों ने चौ रविराज चाहल एडवोकेट के नेतृत्व में एकत्रित होकर जबरदस्त प्रदर्शन व नारेवाजी कर राया बुजुर्ग टंकी से मासूमपुर को जाने वाले सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त किये जाने की मांग की। जल्द से जल्द सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त किये जाने मांग की।

इस दौरान बोलते हुए पूर्व प्रधान निर्दोष सिंह ने कहां की इस सड़क मार्ग मे काफी लंबे समय से भारी गड्ढे हैं। और सड़क मार्ग से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर को ठीक किए जाने की कई बार हम लोग उच्च अधिकारियों से मांग कर चुके हैं लेकिन आज तक सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया।

आगे बोलते हुए कमेंद्र सिंह ने कहा की सड़क में भारी गड्ढे होने के कारण रात्रि के समय इस मार्ग से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है। सड़क मार्ग पर चलना दुभर है।आगे बोलते हुए चौधरी रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा की यह सडक मार्ग राय बुजुर्ग पानी की टंकी से लेकर मासूमपुर तक लगभग 700 मीटर सड़क मार्ग है जिसमें भारी गड्ढे व्याप्त है और लोगों का चलना दुबर हो गया है कभी-कभी गढ़ो के कारण रात्रि के समय मोटरसाइकिल आदि के वाहन गिर जाते हैं दुर्घटनाएं भी हो जाती है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। सड़क को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराया जाना आवश्यक है।

आगे बोलते हुए कमेंद्र सिंह ने कहा की सड़क में भारी गड्ढे होने के कारण रात्रि के समय इस मार्ग से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है। सड़क मार्ग पर चलना दुभर है। सड़क को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराया जाए। इस दौरान चौ रविराज चाहल एडवोकेट, निर्दोष सिंह पूर्व प्रधान, कर्मेंद्र सिंह कृष्ण पाल सिंह, जसवीर सिंह,शोभित कुमार, गंगा शरण बलराम चाहल,योगेश कुमार,संचित चौधरी, सतपाल सिंह, तिरुमल सिंह, विवेक कुमार,नत्थू सिंह, भूपेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह आदि रहे।

26 जून को देखा जाएगा मोहर्रम का चांद इसी के साथ होगा इस्लामी कैलेंडर 1447 हिजरी का आगाज़


संभल। इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मोहर्रम है।माहे मोहर्रम का चांद 26 जून जुमेरात शाम को देखा जाएगा ।चांद के दीदार के साथ 27 या 28 जून से 1447 हिजरी का आगाज़ होगा ।अज़ीम कुर्बानी से इस्लामी साल का आखिर होता है और शहादत से नए साल की शुरूआत।हिजरी सन का आगाज़ मोहर्रम महीने से होता है ।

तंज़ीम उलामाऐ अहलेसुन्नत के महासचिव मौलाना फैजान अशरफ हामिदी ने बताया इस तरह यौमे आशूरा ( 10 वीं मोहर्रम) 6 या 7 जुलाई को पड़ेगा ।

मौलाना ने कहा कि पहली मोहर्रम इस्लाम के दूसरे खलीफा हजरत इमर फारूक आजम ( रजि0) की शहादत हुई।आज से चौदह सौ साल पहले सन 680 हिजरी को पैगंबर इस्लाम के प्यारे नवासे हज़रत इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्ह व उनके 72 साथियों को कर्बला की धरती पर भूखा -प्यासा शहीद कर दिया गया।

सब्र,हक्कानियत,अमन की खुशबू और इंसानियत का नाम हुसैनियत है ।हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों ने अपना सर ज़ालिम हुकूमत के सामने झुकने नही दिया।बल्कि सर कटाकर इस्लाम का परचम बुलंद कर दिया ।बुराई के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का पैग़ाम भी कर्बला का मैदान देता है ।

मुसल्मान इस महीने शहीदे कर्बला को खिराज पैश करने के लिए ज्यादा से ज्यादा भलाई का काम करें।

गैर शरई कामों से बचते हुए नमाज़ की पाबंदी,कुरान की तिलावत, अस्तगफार,रोज़ा रखने के साथ इमाम हुसैन की याद में महफिल सजाए,लंगर का एहतेमाम करें,लेकिन एक बात का खास ख्याल रखें लंगर को लुटाने की जगह बैठ कर खिलाएं कि इससे रिज़्क की बेहुरमती होती है।सामाजिक कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

बीमारों ,यतीमों,बेवाओं,बेसहारा लोंगों का खास ख्याल रखें। ज्यादा से ज्यादा पौधे रोप कर हरियाली बढाएं,पौधारोपण हमारे नबी की सुन्नत है । पेड लगाकर अपने शहर को हरा भरा कर पर्यावरण बचाने के लिए काम करें।

अगर संविधान बचेगा तो देश बचेगा : आरिफ तुर्की

संभल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चल रहे प्रदेश भर में संविधान बचाओ सम्मेलन व संगठन पर एक कार्यक्रम का आयोजन असमोली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राया बुजुर्ग में पूर्व प्रत्याशी विधानसभा असमोली हाजी महबूब आलम साहब के आवास पर विधान सभा असमोली व ब्लॉक असमोली के संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों कार्यकतार्ओं ने संविधान बचाओ सम्मेलन पर अपने-अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।

जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि अगर संविधान बचेगा तो देश बचेगा इसलिए देश की आत्मा को बचाने के लिए संविधान को बचाना समय की आवश्यकता है। वर्तमान सरकार इसको खत्म करने का प्रयास कर रही है। शहर अध्यक्ष संभल शिवकिशोर गौतम जी ने कहा कि देश में वर्तमान सरकार संविधान के मूल ढांचे को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पूर्व शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद साहब ने कहा कि कांग्रेस संविधान और आजादी को बचाने की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोआॅर्डिनेटर परवेज आरिफ टीटू जी ने कहा कि भारत का संविधान भारत के हर नागरिक की आवाज है अगर इस आवाज को दबा दिया गया तो हिंदुस्तान गूंगा हो जाएगा। और बीजेपी इसी के लिए प्रयासरत है लेकिन हम उसके मंसूबों में उसे कामयाब नहीं होने देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मरगूब आलम ने की और संचालन फाजिÞल अंसारी ने किया। इस कार्यक्रम में जिला को-आॅर्डिनेटर परवेज आरिफ टीटू, जिला अध्यक्ष श्री आरिफ तुर्की,संभल शहर अध्यक्ष श्री शिव किशोर गौतम जी,पूर्व शहर अध्यक्ष श्री तौकीर अहमद, निवर्तमान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ तनवीर, असमोली ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार,संभल ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा,न्याय पंचायत अध्यक्ष रोहित त्यागी, न्याय पंचायत अध्यक्ष कदीर, नेकपुर न्याय पंचायत अध्यक्ष राहुल चौधरी, भटपुरा न्याय पंचायत अध्यक्ष,आशु पाल, असमोली न्याय पंचायत अध्यक्ष गुरदीप सिंह, हरथला न्याय पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद हसन,सुबहानी भाई मोअज़्जम भाई, अकी़ल भाई, शफी सैफी, इरफान भाई, नुमान तुर्की, मुशर्रफ भाई, इसरार मलिक, गय्यूर भाई, शब्बू भाई सोशल मीडिया आउटरीच जिला अध्यक्ष दिलशाद सैफी हाजी मुस्लिम हाजी अहमद हुसैन वसीम नाजरे आलम अकील अहमद पनसुखा आरिफ फारूक निसार उर्फ भूरा इशरत जहां रानी परवीन आदि मौजूद रहे।

Sambhal 50 फर्जी राशन कार्ड बनवाकर लाखों रुपए के सरकारी राशन की कालाबाजारी का आरोप

सम्भल/असमोली। विकासखंड की ग्राम पंचायत बुकनाला की राशन डीलर पर फर्जी राशन कार्डों के सहारे सरकारी राशन की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी करने का गंभीर आरोप सामने आया है।गांव के निवासी मोहम्मद अब्बास ने सोमवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। प्रार्थना पत्र के अनुसार,गांव में कुल केवल तीन हिंदू परिवार निवास करते हैं,जबकि डीलर द्वारा 50 ऐसे राशन कार्ड बनवाए गए जिनमें अधिकांश कार्डों पर हिंदू नाम दर्ज हैं।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इन कार्डों के आधार पर हर माह लगभग 153 यूनिट राशन लिया जा रहा है,जो पात्र लाभार्थियों को वितरित किए बिना बाजार में बेचकर लाखों रुपये की अवैध कमाई की जा रही है। इन राशन कार्डों की प्रतियां भी सबूत के रूप में शिकायत पत्र के साथ संलग्न की गई हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि राशन डीलर के पति शबीउल हसन और देवर कथित रूप से एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े व्यक्ति के निजी सुरक्षा गार्ड हैं। बताया गया कि वर्ष 2018 में पूर्ति विभाग के तत्कालीन कर्मचारियों को गुमराह कर ये फर्जी कार्ड बनवाए गए थे।

शिकायतकर्ता के अनुसार, कालाबाजारी से प्राप्त धन से इन्होंने कई बीघा कृषि भूमि, एक महिंद्रा बोलेरो और एक एस्कॉर्ट ट्रैक्टर भी खरीदा। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि डीलर गरीब लाभार्थियों को प्रति यूनिट मिलने वाले 5 किलो राशन की जगह मात्र दो से तीन किलो राशन देती है और विरोध करने वालों को धमकाया जाता है। डीलर का देवर वसीउल हसन एक लाइसेंसी राइफल रखता है और उसी के दम पर ग्रामीणों को डराता-धमकाता है। उस पर हत्या के प्रयास,मारपीट,और सरकारी कार्य में बाधा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे थाना असमोली पर तीन व एक जनपद मुरादाबाद में भी दर्ज हैं। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच ईमानदार और निष्पक्ष अधिकारियों की एक विशेष समिति द्वारा कराई जाए,दोषी डीलर का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाए,कालाबाजारी किए गए राशन की रिकवरी कराई जाए और सभी आरोपितों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों की यह मांग है कि प्रशासन बिना किसी राजनीतिक दबाव के इस मामले में कठोर कदम उठाए ताकि भविष्य में कोई भी गरीबों के हक पर डाका न डाल सके।

मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया

सम्भल । शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु एक सभा का आयोजन किवोया गया जिसमें मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया इस सभा में जिला अध्यक्ष हाजी आरिफ तुर्की ने मृत परिवारों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम जी ने कहा की इस विमान हादसे की सरकार जल्दी जल्दी ही जांच कराई जाए जिससे ऐसे हादसे भविष्य में ना हो शोक सभा में फुरकान कुरेशी सुमानी मोअज्जम भाई मुशीर तारीन,जयप्रकाश सहगल कौस्तुभ रस्तोगी तहसीन मुल्ला जी राहत जान खा निसार हुसैन नफीस भाई नईम नफीस खा कलीम,वासुदेव, शिशुपाल जाटव डॉ मरगूब,सोनू कुमार,सुनील कुमार,बब्बू खा ,महताब, दानिश , अंकुर कुमार,आदि शामिल हुए।

Sambhal जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट

संभल। बृहस्पतिवार को जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि प्रथम पक्ष को दूसरे पक्ष ने एक महिला को पीट पीट कर घायल कर दिया पीड़ित महिला ने थाना पहुंचकर तहरीर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल संभल भेजा आपको बता दें की थाना कैला देवी क्षेत्र की सायरा बानो पत्नी शोकीन निवासी ग्राम सौधन की चार भाइयों की पांच विषय जमीन थी जिसको लेकर चारों भाइयों ने जमीन का बैनामा कुछ दिन पहले कर दिया था जिसमें शौकीन की पत्नी सायरा बानो को जमीन बेचने की मर्जी नहीं थी जब उसे जमीन बिकने का पता चला तो उसने जमीन बेचने का विरोध किया जिस पर तीनों भाई मतीन पुत्र रमजानी यासीन पुत्र रमजानी इरफान पुत्र रमजानी ने सायरा बानो को पीट-पीटकर घायल कर दिया घायल सायरा बानो ने थाना पहुंचकर तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल संभल भेजा।