लखनऊ : पुलिस की बड़ी कामयाबी, अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, प्रतिबंधित हिरन की खाल सहित एक आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। जनपद लखनऊ के थाना मलिहाबाद और रहीमाबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी और निर्माण में लिप्त एक 68 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी सलाऊद्दीन उर्फ लाला, निवासी मिर्जागंज (निकट पिक्चर हाल, मलिहाबाद), के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे, कारतूस, हथियार निर्माण उपकरण और प्रतिबंधित हिरन की खाल बरामद की गई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी पिक्चर हाल के पास अवैध असलहे और कारतूस बेचने की तैयारी में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने सलाऊद्दीन को मौके से दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 8 जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने घर पर अवैध हथियार बनाता है।
पुलिस ने आरोपी के निवास स्थल और उसके बगल स्थित पुराने सिनेमा हॉल परिसर से तलाशी में जो सामान बरामद किया, वह चौंकाने वाला था। पुलिस ने 3 पिस्टल (.32 बोर), 3 तमंचे (.315 और .22 बोर), 1 रायफल (.22 बोर), 7 एयरगन, और अर्धनिर्मित शस्त्र, साथ ही 68 जिंदा कारतूस (.22 बोर), 30 कारतूस (12 बोर) सहित विभिन्न बोर के कारतूस और खोखे, हथियार बनाने के औजार, बांका, छुरियां, आरी, फरसे और ₹2000 नकद जब्त किए। सबसे हैरान करने वाली बरामदगी हिरन की प्रतिबंधित खाल थी, जिसके चलते आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है।
थाना मलिहाबाद में आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट और वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी:
सलाऊद्दीन उर्फ लाला, पुत्र सहाबुद्दीन, उम्र 68 वर्ष, व्यवसाय - शहद विक्रेता।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
थाना मलिहाबाद व रहीमाबाद की पुलिस टीम जिसमें निरीक्षक सुरेन्द्र मिश्रा, उ.नि. नरेंद्र सिंह, म.उ.नि. राखी वर्मा सहित कुल 11 सदस्य शामिल रहे।
Jun 27 2025, 19:41