कानून व्यवस्था की मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा की गई समीक्षा मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस महानि
![]()
मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनों जनपदो के अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अनुश्रवण में प्राप्त रैंक, श्रेणीवार विकासपरक योजनाओ एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। काूनन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने आगामी त्यौहारो यथा-कावण, मोहर्रम व अन्य त्यौहारो के दृष्टिगत सुरक्षा एवं चैकसी बरतने के निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने कहा कि त्यौहारो पर किसी प्रकार से जन मानस को परेशानी न होेने पाए। कावण यात्रा के मार्गो को चिन्हित करते हुए सड़को की मरम्मत, साफ सफाई, सड़को के किनारे झाड़ियों की कटाई, छटाई सभी उचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को इस तरह सदृढ़ व सुगम बनाया जाए कावणियों केस साथ ही साथ यातायात व्यवस्था भी बाधित न होने पाए। उन्होंने कहा कि कावणियों के जहां से जल लिया जाता है पर्याप्त मात्रा में उन घाटो पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर की भी व्यवस्था किया जाए। उन्होंने कहा कि कावण यात्रा मार्गो पर बीच-बीच में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस कर्मी की तैनाती करते हुए कावण यात्रा मार्ग से सम्बन्धित बोर्ड भी लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इस बात की भी निगरानी की जाए कि किसी के द्वारा कही भड़काऊ नारे, भाषण आदि न किया जाए, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
समीक्षा के दौरान गुण्डा एक्ट, महिला उत्पीड़न एवं उस पर की गई कार्यवाही, गैंगेस्टर, दर्ज एफआईआर के सापेक्ष की गई कार्यवाही, भू माफिया, जिला बदर, गवाहो की उपस्थिति सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अनुश्रवण के तहत विकास कार्यो के प्रगति व श्रेणीवार समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान मण्डल के तीनो जनपदो के 49 मदों, योजनाओं में ए श्रेणी प्राप्त हुई हैं। जिन मदों, योजनाओ में ए श्रेणी प्राप्त है उनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट ए, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना ए, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन ए, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे शहरी ए, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन ए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ए, पीएम कुसुम ए, बीज डीबीटी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मनरेगा ए, एंबुलेंस 102 ए, एंबुलेंस 108 ए, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम ए, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति ए, सहकारी दुग्ध समितियां ए, दिव्यांग पेंशन ए, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग ए, फैमिली आईडी ए, एसबीएम फेज-2, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण ए, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 ए, सामाजिक वनीकरण ए, आपरेशन कायाकल्प ए, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षक ए, अंडा उत्पादन ए, निराश्रित गोवंश का संरक्षण ए, पशु टीकाकरण ए, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान ए, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी ए, शादी अनुदान योजना ए, मत्स्य उत्पादन ए, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग ए, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन ए, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ए, प्रोजेक्ट अलंकार ए, सेतु का निर्माण ए, नई सड़कों का निर्माण ए, सड़कों का अनुरक्षण ए, कन्या विवाह सहायता योजना ए, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना ए, ओडीओपी वित्त पोषण योजना ए, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ए, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ए, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना ए, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग ए, जिला सहकारी बैंक अल्पकालिक ऋण वितरण एवं वसूली ए श्रेणी प्राप्त हैं।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन विभाग का श्रेणी बी अथवा सी है वे कार्य योजना बनाकर प्रगति लाए तथा ए श्रेणी वाले ए प्लस में लाने हेतु प्रयास करे ताकि मण्डल का प्रदेश में अच्छा स्थान प्राप्त हों सकें। सोलर स्ट्रीट लाइट एवं पीएम सूर्यघर में जनपद भदोही व मीरजापुर को अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने नई सड़को का निर्माण व सड़को का अनुरक्षण व मरम्मत में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए जांच कराने पर गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गौवंश सहभागिता योजना में कहा कि कुपोषण से ग्र्रसित बच्चों के परिवारो को गौशालाओ में दूध देने वाली गायों को देकर योजना से लाभान्वित किया जाए। कन्या विवाह सहायता योजना एवं पारिवारिक लाभ योजना, अस्वीकृत प्रार्थना पत्रो का जिलाधिकारी अपने स्तर से पुनः समीक्षा कर ले ताकि अधिक से अधिक से लोगो को लाभान्वित किया जा सकें।
ओडीओपी योजना में चयनित लाभार्थियों को टूल किट जनप्रतिनिधियों उपस्थिति में वितरण कराने का निर्देश दिया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषक दुघर्टना बीमा, वृद्धावस्था पेंशन, पीएम मत्स्य सम्पदा, प्रोजेक्ट अलंकार, कम्पोजिट विद्यालयों का निर्माण, विद्यालयों का निरीक्षण, अध्यापको की उपस्थिति, गौशालाओ में भूषा संग्रहण, दान एवं क्रय अभियान, राष्ट्रीयकृत बागवानी, विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मरो का समय मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, पंचायती राज, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, वृृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं सेवायोजन, सिंचाई एवं जल संशाधन सहित सभी योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने उन निदेशक श्रम को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रमिको के लिए संचालित योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कराएं ताकि लोग उसका लाभ ले सकेे। मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़को के किनारे वृक्षारोपण सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर यूनीसेफ के द्वारा किए गए सर्वे, कार्यो की समीक्षा कर सूनीसेफ के प्रतिनिधियों के द्वारा बताए गए कमियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को दिए गए सूची के अनुसार सुधार लाने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, भदोही शैलेश कुमार, सोनभद्र बीएन सिंह, मुख्य वन संरक्षण मनीष मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, सोनभद्र अशोक मीणा, भदोही अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी सहित संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Jun 27 2025, 19:29