कानून व्यवस्था की मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा की गई समीक्षा मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस महानि

मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनों जनपदो के अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अनुश्रवण में प्राप्त रैंक, श्रेणीवार विकासपरक योजनाओ एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। काूनन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने आगामी त्यौहारो यथा-कावण, मोहर्रम व अन्य त्यौहारो के दृष्टिगत सुरक्षा एवं चैकसी बरतने के निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने कहा कि त्यौहारो पर किसी प्रकार से जन मानस को परेशानी न होेने पाए। कावण यात्रा के मार्गो को चिन्हित करते हुए सड़को की मरम्मत, साफ सफाई, सड़को के किनारे झाड़ियों की कटाई, छटाई सभी उचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को इस तरह सदृढ़ व सुगम बनाया जाए कावणियों केस साथ ही साथ यातायात व्यवस्था भी बाधित न होने पाए। उन्होंने कहा कि कावणियों के जहां से जल लिया जाता है पर्याप्त मात्रा में उन घाटो पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर की भी व्यवस्था किया जाए। उन्होंने कहा कि कावण यात्रा मार्गो पर बीच-बीच में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस कर्मी की तैनाती करते हुए कावण यात्रा मार्ग से सम्बन्धित बोर्ड भी लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इस बात की भी निगरानी की जाए कि किसी के द्वारा कही भड़काऊ नारे, भाषण आदि न किया जाए, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

समीक्षा के दौरान गुण्डा एक्ट, महिला उत्पीड़न एवं उस पर की गई कार्यवाही, गैंगेस्टर, दर्ज एफआईआर के सापेक्ष की गई कार्यवाही, भू माफिया, जिला बदर, गवाहो की उपस्थिति सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अनुश्रवण के तहत विकास कार्यो के प्रगति व श्रेणीवार समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान मण्डल के तीनो जनपदो के 49 मदों, योजनाओं में ए श्रेणी प्राप्त हुई हैं। जिन मदों, योजनाओ में ए श्रेणी प्राप्त है उनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट ए, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना ए, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन ए, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे शहरी ए, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन ए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ए, पीएम कुसुम ए, बीज डीबीटी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मनरेगा ए, एंबुलेंस 102 ए, एंबुलेंस 108 ए, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम ए, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति ए, सहकारी दुग्ध समितियां ए, दिव्यांग पेंशन ए, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग ए, फैमिली आईडी ए, एसबीएम फेज-2, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण ए, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 ए, सामाजिक वनीकरण ए, आपरेशन कायाकल्प ए, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षक ए, अंडा उत्पादन ए, निराश्रित गोवंश का संरक्षण ए, पशु टीकाकरण ए, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान ए, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी ए, शादी अनुदान योजना ए, मत्स्य उत्पादन ए, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग ए, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन ए, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ए, प्रोजेक्ट अलंकार ए, सेतु का निर्माण ए, नई सड़कों का निर्माण ए, सड़कों का अनुरक्षण ए, कन्या विवाह सहायता योजना ए, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना ए, ओडीओपी वित्त पोषण योजना ए, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ए, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ए, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना ए, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग ए, जिला सहकारी बैंक अल्पकालिक ऋण वितरण एवं वसूली ए श्रेणी प्राप्त हैं।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन विभाग का श्रेणी बी अथवा सी है वे कार्य योजना बनाकर प्रगति लाए तथा ए श्रेणी वाले ए प्लस में लाने हेतु प्रयास करे ताकि मण्डल का प्रदेश में अच्छा स्थान प्राप्त हों सकें। सोलर स्ट्रीट लाइट एवं पीएम सूर्यघर में जनपद भदोही व मीरजापुर को अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने नई सड़को का निर्माण व सड़को का अनुरक्षण व मरम्मत में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए जांच कराने पर गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गौवंश सहभागिता योजना में कहा कि कुपोषण से ग्र्रसित बच्चों के परिवारो को गौशालाओ में दूध देने वाली गायों को देकर योजना से लाभान्वित किया जाए। कन्या विवाह सहायता योजना एवं पारिवारिक लाभ योजना, अस्वीकृत प्रार्थना पत्रो का जिलाधिकारी अपने स्तर से पुनः समीक्षा कर ले ताकि अधिक से अधिक से लोगो को लाभान्वित किया जा सकें।

ओडीओपी योजना में चयनित लाभार्थियों को टूल किट जनप्रतिनिधियों उपस्थिति में वितरण कराने का निर्देश दिया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषक दुघर्टना बीमा, वृद्धावस्था पेंशन, पीएम मत्स्य सम्पदा, प्रोजेक्ट अलंकार, कम्पोजिट विद्यालयों का निर्माण, विद्यालयों का निरीक्षण, अध्यापको की उपस्थिति, गौशालाओ में भूषा संग्रहण, दान एवं क्रय अभियान, राष्ट्रीयकृत बागवानी, विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मरो का समय मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, पंचायती राज, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, वृृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं सेवायोजन, सिंचाई एवं जल संशाधन सहित सभी योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने उन निदेशक श्रम को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रमिको के लिए संचालित योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कराएं ताकि लोग उसका लाभ ले सकेे। मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़को के किनारे वृक्षारोपण सुनिश्चित कराएं।

इस अवसर पर यूनीसेफ के द्वारा किए गए सर्वे, कार्यो की समीक्षा कर सूनीसेफ के प्रतिनिधियों के द्वारा बताए गए कमियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को दिए गए सूची के अनुसार सुधार लाने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, भदोही शैलेश कुमार, सोनभद्र बीएन सिंह, मुख्य वन संरक्षण मनीष मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, सोनभद्र अशोक मीणा, भदोही अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी सहित संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो झुलसे

 मिर्जापुर।हलिया विकास खंड के ड्रमंड गंज थाना क्षेत्र के गूलपुर नौगवा निवासी किसन कोल की 22 वर्षीय पत्नी अंजलि घर के बरामदे में बैठी थी उसी समय गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली पड़ने से उसकी चपेट में आकर अचेत हो गई वही गुलपुर नौगवा निवासी कमला कोल का 22 वर्षीय पुत्र राकेश कोल घर के मडहे में बैठा था उसी समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अचेत हो गया परिजनों द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया जहां पर उपस्थित चिकित्सक अवधेश कुमार द्वारा उपचार किया जा रहा है उक्त संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोग अचेत हो है जिसका उपचार किया जा रहा है।

Mirzapur: बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाने का पिता ने लगाया आरोप, सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की लगाईं गुहार

मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के इंद्रवार गांव निवासी छोटे लाल कोल ने बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए युवक के विरुद्ध शुक्रवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सीएम पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में छोटे लाल ने आरोप लगाया कि 28 वर्षीया पुत्री किरन की शादी वर्ष 2015 में संतलाल कोल निवासी करनपुर पथरहवा थाना हलिया के साथ किया था। किरन का पति संतलाल कोल ओडिशा में रहकर मेहनत मजदूरी करता है।सास ससुर की पहले ही मौत हो चुकी है किरन घर पर अपने सात वर्षीय और पांच वर्षीय पुत्र के साथ घर पर अकेली रहती थी। बीते 24 जून को दोपहर में करनपुर पथरहवा गांव निवासी युवक ने फोनकर बताया कि तुम्हारी बेटी किरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

बेटी की मौत की खबर पाकर पत्नी सती को लेकर बेटी के घर पहुंचा तो उसके दोनों पुत्र बेटी के शव से लिपटकर रो रहे थे। बेटी के गर्दन और माथे पर पर चोट के निशान थे। बेटी किरन के पुत्र सनी और रंजीत उर्फ गौरी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले 23 जून की रात पड़ोसी युवक घर पर आया था और मां किरन को किसी बात को लेकर डंडे से मारने पीटने लगा मां के शोरगुल मचाने पर राजा बाबू जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। आरोप लगाया कि बेटी के पुत्र सनी ने बताया कि 24 जून को दोपहर में राजाबाबू फिर से घर पर आया टाफी और बिस्कुट खरीदने के लिए हम-दोनों भाइयों को दुकान पर भेज दिया। दुकान से टाफी और बिस्कुट खरीदकर घर पहुंचा तो राजा बाबू मां को गालियां दे रहा था।

राजा बाबू ने कहा कि दोनों भाई जाकर नदी से मछली पकड़कर ले आओ। दोनों लोग नदी पर चले गए। दोपहर बाद नदी से घर पहुंचा तो राजा बाबू कोल घर से तेजी से बाहर निकलते हुए बोला कि तुम्हारी मां ने फांसी लगाकर जान दे दिया है। भीतर जाकर दोनों बच्चों ने देखा तो उसकी मां साड़ी के फंदे पर लटकी थी। गांव वालों ने बेटी को फंदे से नीचे उतारकर घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंचे हलिया थाने के एस आई श्याम लाल ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की मौत की सूचना देने वाला युवक मौके पर नही मिला। मुझे पूर्ण विश्वास है कि किसी बात को लेकर उसी युवक ने पुत्र ने ही बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया जिससे लोगों को लगे कि बेटी किरन ने आत्महत्या कर लिया है। बेटी के दोनों पुत्रों सनी और रंजीत ने भी रोते-बिलखते हुए बताया था कि पड़ोसी युवक ने मां को मारकर फांसी पर लटका दिया है। शुक्रवार को को इस संबंध में ड्रमंडगंज थाने पर तहरीर देने गया तो पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया कहा कि घटना क्षेत्र हलिया का है इसलिए हलिया थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाओ।

छोटे लाल ने बेटी की हत्या करने के बाद फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए युवक के के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।

शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मियों पर दुर्व्यवहार करने का महिला खाताधारक ने लगाया आरोप, मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत

ड्रमंडगंज।क्षेत्र के महोगढ़ी गांव निवासी श्यामा सिंह पत्नी रघुराज सिंह ने इंडियन बैंक की शाखा ड्रमंडगंज के प्रबंधक व बैंक कर्मियों के क्रियाकलापों व उनके दुर्व्यवहार से तंग आकर गुरुवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। महिला खाताधारक नेबताया कि उसके परिवार के सभी लोग इंडियन बैंक की ड्रमंडगंज शाखा में खाताधारक हैं। आरोप लगाया कि इंडियन बैंक ड्रमंडगंज के बचत खाता की ई-केवाईसी के लिए बैंक में गई तो शाखा प्रबंधक ने कहां की यह खाता केवाईसी नहीं हो पाएगा नया खाता खोलना पड़ेगा। मैंने कहा कि इसमें जो धनराशि है उसका क्या होगा तो शाखा प्रबंधक ने कहा कि पहले नया खाता खुलवा लीजिए फिर नए खाते में रुपए ट्रांसफर करने के लिए सोचेंगे। लेकिन आज तक ना हमारा केवाईसी किया गया ना पैसा ट्रांसफर किया गया जब हम अपना पैसा ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं तो शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मचारियों द्वारा लगातार दुर्व्यवहार किया जाता है महिला होने के नाते मुझे बैंक में आने जाने में समस्या होती है। लेकिन शाखा प्रबंधक द्वारा कार्य करने में टालमटोल किया जा रहा है।

बैंक में आने वाले ग्राहकों के साथ आए दिन दुर्व्यवहार व उनके कार्यों में टालमटोल करने वाले बैंक कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मचारियों के ढुलमुल रवैए से शासन की चल रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मचारी शासन की छवि खराब करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं।महिला खाताधारक ने गैर जिम्मेदार शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

कूप में गिरे मगरमच्छ को वनविभाग की टीम ने निकाला बाहर

हलिया, मीरजापुर।हलिया वनरेंज के देवरी गांव में सुभाषचंद्र दुबे के कूप में तीन फीट लंबा मगरमच्छ भटकते हुए गिर पड़ा। गुरुवार सुबह कूप से पानी लेने गए ग्रामीणों ने मगरमच्छ को कूप में देखा तो अफरातफरी मच गई। सुभाषचन्द्र दुबे ने कूप से मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वनविभाग को सूचना दी। सूचना पर दोपहर में पहुंची वनविभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को कुंए से सुरक्षित बाहर निकाला। 

वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को समीप स्थित अदवा बैराज के गहरे पानी में छोड़ दिया। वनक्षेत्राधिकारी हलिया अवध नारायण मिश्र ने बताया कि वनविभाग की टीम द्वारा कूप में गिरे मगरमच्छ को सुरक्षित निकालकर अदवा बैराज के गहरे जलाशय में छोड़ दिया गया है।

लोकतंत्र सेनानी के परिजनों को बीडीओ ने किया सम्मानित

हलिया, मीरजापुर।आपातकाल की 50 वर्षगांठ पर बुधवार को विकास खंड के कोटार गांव निवासी लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय राजबहादुर सिंह के परिजनों को ब्लाक मुख्यालय पर सम्मानित किया गया। बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी संग ब्लाक कर्मियों ने ब्लाक मुख्यालय पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम स्तंभ पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

बीडीओ ने लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय राजबहादुर सिंह के भतीजे सेवा निवृत्त शिक्षक गुलाब सिंह और नाती दुष्यंत सिंह का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। शिक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन काल में लोकतंत्र की बहाली के लिए राजबहादुर सिंह ने संघर्ष करते हुए जेल में यातनाएं सही थी। राजबहादुर सिंह ने सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करते हुए लोगों को लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया था। इस दौरान एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, एडीओ एजी नरेन्द्र कानापुरिया,जेई एमआई विजय कुमार,ऋषभ तिवारी आदि मौजूद रहे।

Mirzapur : वनों के रक्षक ही बने भक्षक, वन रक्षक पर अवैध रूप से पेड़ कटवाने का आरोप

मिर्ज़ापुर। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार वन महोत्सव के तहत हरियाली विस्तार के लिए ज्यादा से ज्यादा पौध लगाने की जिम्मेदारियां दे रखी है, वही वनों की रक्षा करने वाले रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में, जंगलों में वनों की कटाई जहां हो रही है तो वहीं खुद अधिकारियों के नाक नीचे सिटी विकास खंड से लगे हुए एरिया में भी अवैध रूप से पेड़ कटवाया जा रहा है जिसकी तस्वीर है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 मामला सिटी विकासखंड के बरकछा, शाहपुर चौसा इत्यादि गांव से जुड़ा होना बताया जा रहा है। इस संदर्भ में कुछ लोगों ने बाकायदा इसकी शिकायत भी उच्चधिकारियों से की है। वनरक्षक अभिषेक सिंह को आरोपित करते हुए वन एरिया में अवैध रूप से पेड़ कटवाने व आरा मशीन संचालित कराए जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाया है कि वनरक्षक अभिषेक सिंह अपने एरिया में मनमानी ढंग से अपने पद पर रहकर हरे-भरे कीमती पेड़ों पर आरा चलवा रहे हैं। पेड़ कटवाए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस संदर्भ में वनरक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। अब देखना यह है कि वन विभाग के उच्चाधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित कराते हैं।

बीजेपी के सहयोगी दल ने उजागर किया मामला

धड़ल्ले से हो रहे आम जैसे हरे-भरे फलदार पेड़ों की कटाई का वीडियो दिखाते हुए बीजेपी के घटक दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवाले) ने कहा है कि एक तरफ सरकार जहां हरा भरा वातावरण बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण पर जोर दे रही है, वही जिनके कंधों पर पौधों की सुरक्षा का भार है वह खुद ही इसे नष्ट करने पर तुले हुए हैं।

बांस बल्ली के सहारे दौड़ रहा हाई बोल्टेज, बिजली विभाग न्यूट्रल


हलिया, मीरजापुर।हलिया विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के सेमरा कलां गांव में रतेह चौराहा पर हाइटेंशन जर्जर हाइटेंशन तार लकड़ी की बल्ली के सहारे टिका हुआ है। विद्युत विभाग की लापरवाही से जर्जर हाइटेंशन तार को न तो बदला जा रहा है न तो विद्युत पोल लगवाया जा रहा है। जिससे कभी भी हाइटेंशन तार टूटकर धराशाई हो सकता है।लटक रहे हाइटेंशन तार को गिरने से बचाने के लिए विद्युतकर्मियों ने लकड़ी की बल्ली का सहारे टिका दिया जिससे खतरा बना हुआ है। सेमरा कलां में निवास कर रहे बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के पूर्व प्रधान सियाराम सोनी ने बताया कि जर्जर हो चुके हाइटेंशन तार को बदलने और पोल लगाने के विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। जर्जर हो चुका तार पूर्व में दो बार टूटकर गिर चुका है संयोग था कि कोई हादसा नही हुआ।जर्जर हाइटेंशन तार खतरे को आमंत्रण दे रहा है। रतेह चौराहा निवासी, मेघनंद चौरसिया, शांतिलाल, रमेश केसरवानी,संजय चौरसिया आदि ने खतरे को देखते हुए जर्जर हाइटेंशन तार को बदलने की मांग की है।इस संबंध में अवर अभियंता विद्युत किशन लाल शर्मा से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो अवर अभियंता ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

ड्रमंडगंज बैंक में बैंक कर्मियों की तानाशाही से ऊबे खाताधारक,कब मिलेगी इससे निजात

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज बाजार स्थित आपका अपना बैंक का नारा देने वाला इंडियन बैंक अपने काम के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। जिससे खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यहां तैनात बैंककर्मियों की मनमानी के चलते लोगों के कार्य समय से पूरा नही हो पा रहे हैं। यहां लोगों को ई केवाईसी,चेकबुक, एटीएम कार्ड बनवाने के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यहां बैंककर्मी समय पर नहीं बैठते हैं। जिससे लोगों को काफी देर तक बैंक में इंतजार करना पड़ता है।

वहीं शाखा प्रबंधक की भी अफसर शाही इतनी गजब है कि वह अपने ए.सी. चैंबर का ताला अंदर से लाक करके बैठते हैं ताकि कोई उपभोक्ता उन्हें ए.सी. में आराम फरमाते वक्त खलल पैदा न कर सके।बैंक कर्मी कभी नेटवर्किंग की समस्या का बहाना बनाते है तो कभी बिजली कटने का बहाना। ऐसे में लोगों को अपने काम के लिए बैंक के बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं। किसानों को केसीसी ऋण के लिए बार बार चक्कर लगाना पड़ता है। शाखा प्रबंधक अपने एजेंटों के माध्यम से लोगों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराते हैं। जिससे सरकार की योजना का लाभ लोगों को सुविधा शुल्क देकर उठाना पड़ रहा है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि यहां अक्सर पासबुक इंट्री मशीन खराब मिलती है। जब उपभोक्ता ई-केवाईसी कराने पहुंचते हैं तब बैंककर्मी बहाना बनाकर अपनी मनमानी पर उतारू हो जाते हैं। अगर कोई शिकायत करने की बात कहता है तो बैंक कर्मियों द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी जाती है। बैंक कर्मियों की मनमानी के चलते लोगों के काम अधर में ही लटक जाते हैं।बैंककर्मियों की मनमानी व लेटलतीफी के चलते शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने ऐसे तानाशाह अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एलडीएम मीरजापुर आनन्द कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पर जलजमाव से राहगीरों को हो रही परेशानी


मीरजापुर : हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित हथेड़ा गांव में चार दिनों से भारी जलजमाव के चलते राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोग घुटने भर पानी से होकर आवागमन करने के लिए मजबूर हैं।हथेड़ा गांव में पानी निकासी के लिए सड़क पर बनाई गई पुलिया पर बनी नाली का पटान कर लिए जाने और सड़क किनारे मकान बना लिए जाने से बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया है। पानी निकासी नहीं होने से सड़क पर दो फीट गहरा पानी लगा हुआ है। जिससे आने जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। जलजमाव की समस्या को देखते हुए लोगों ने अवरूद्ध किए गए नाली के रास्ते को खोले जाने हेतु स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया है।