Mirzapur: बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाने का पिता ने लगाया आरोप, सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की लगाईं गुहार
![]()
मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के इंद्रवार गांव निवासी छोटे लाल कोल ने बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए युवक के विरुद्ध शुक्रवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सीएम पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में छोटे लाल ने आरोप लगाया कि 28 वर्षीया पुत्री किरन की शादी वर्ष 2015 में संतलाल कोल निवासी करनपुर पथरहवा थाना हलिया के साथ किया था। किरन का पति संतलाल कोल ओडिशा में रहकर मेहनत मजदूरी करता है।सास ससुर की पहले ही मौत हो चुकी है किरन घर पर अपने सात वर्षीय और पांच वर्षीय पुत्र के साथ घर पर अकेली रहती थी। बीते 24 जून को दोपहर में करनपुर पथरहवा गांव निवासी युवक ने फोनकर बताया कि तुम्हारी बेटी किरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
बेटी की मौत की खबर पाकर पत्नी सती को लेकर बेटी के घर पहुंचा तो उसके दोनों पुत्र बेटी के शव से लिपटकर रो रहे थे। बेटी के गर्दन और माथे पर पर चोट के निशान थे। बेटी किरन के पुत्र सनी और रंजीत उर्फ गौरी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले 23 जून की रात पड़ोसी युवक घर पर आया था और मां किरन को किसी बात को लेकर डंडे से मारने पीटने लगा मां के शोरगुल मचाने पर राजा बाबू जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। आरोप लगाया कि बेटी के पुत्र सनी ने बताया कि 24 जून को दोपहर में राजाबाबू फिर से घर पर आया टाफी और बिस्कुट खरीदने के लिए हम-दोनों भाइयों को दुकान पर भेज दिया। दुकान से टाफी और बिस्कुट खरीदकर घर पहुंचा तो राजा बाबू मां को गालियां दे रहा था।
राजा बाबू ने कहा कि दोनों भाई जाकर नदी से मछली पकड़कर ले आओ। दोनों लोग नदी पर चले गए। दोपहर बाद नदी से घर पहुंचा तो राजा बाबू कोल घर से तेजी से बाहर निकलते हुए बोला कि तुम्हारी मां ने फांसी लगाकर जान दे दिया है। भीतर जाकर दोनों बच्चों ने देखा तो उसकी मां साड़ी के फंदे पर लटकी थी। गांव वालों ने बेटी को फंदे से नीचे उतारकर घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंचे हलिया थाने के एस आई श्याम लाल ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की मौत की सूचना देने वाला युवक मौके पर नही मिला। मुझे पूर्ण विश्वास है कि किसी बात को लेकर उसी युवक ने पुत्र ने ही बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया जिससे लोगों को लगे कि बेटी किरन ने आत्महत्या कर लिया है। बेटी के दोनों पुत्रों सनी और रंजीत ने भी रोते-बिलखते हुए बताया था कि पड़ोसी युवक ने मां को मारकर फांसी पर लटका दिया है। शुक्रवार को को इस संबंध में ड्रमंडगंज थाने पर तहरीर देने गया तो पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया कहा कि घटना क्षेत्र हलिया का है इसलिए हलिया थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाओ।
छोटे लाल ने बेटी की हत्या करने के बाद फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए युवक के के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Jun 27 2025, 18:17