डेंगू, मलेरिया उपचार एवं प्रबन्धन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। गोदरेज कन्ज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से संचालित तकनीकी सहयोगी संस्था पाथ-सीएचआरआई के तकनीकी सहयोग से निजी क्षेत्र के चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम संचालकों का डेंगू, चिकुनगुनिया व मलेरिया रोगियों के उपचार व प्रबन्धन को लेकर एक निजी रिज़ॉर्ट में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सुरेश कुमार की अध्यक्षता मे डेंगू एवं चिकनगुनिया पीड़ित रोगियों के प्रबंधन तथा मलेरिया के उपचार पर केजीएमयू लखनऊ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंबुज यादव द्वारा निजी चिकित्सकों, नर्सिंग होम संचालकों को प्रशिक्षित किया गया। डॉ. दीपेंद्र कुमार वर्मा, जिला सर्विलांस अधिकारी एवं नोडल वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम सीतापुर व डॉ. एसएस मणि त्रिपाठी बालरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय सीतापुर ने भी कार्यशाला मे आए प्रतिभागियों को डेंगू एवं चिकनगुनिया पीड़ित रोगियों के प्रबंधन पर प्रकाश डाला।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सुरेश कुमार ने ने कहा कि डेंगू बुखार एक मच्छर जनित रोग है। यह चार प्रकार के डेंगू वायरस में से किसी एक के कारण होता है, जो एक संक्रमित मादा एडीज ऐजीपटाई अथवा एडीज़ एलवोपिकटस मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू के सामान्य लक्षणों में तेज बुखार नाक बहना, त्वचा पर हल्के लाल चकते, खांसी और आंखों के पीछे और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। हालांकि कुछ लोगों को लाल और सफेद धब्बेदार चकत्ते विकसित हो सकते हैं जिसके बाद भूख में कमी, मतली, उल्टी आदि हो सकती है। डेंगू से पीड़ित मरीजों को चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए, आराम करना चाहिए और बहुत सारे तरल पदार्थ पीना चाहिए।

केजीएमयू लखनऊ के आए मास्टर प्रशिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंबुज यादव ने कार्यशाला मे प्रतिभागियों को भारत सरकार के स्तर से निर्गत डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया पर प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2024 में मलेरिया से कोई भी मृत्यु नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में 2027 तक मलेरिया उन्मूलन के दिशा में कार्य किया जाना है जिससे कि मलेरिया के संचरण को रोका जा सके तथा वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। मलेरिया संचरण को रोकने हेतु सरकार द्वारा उठाये गये कदमों एवं उसके प्रबन्धन पर प्रकाश डाला गया।

डॉ. दीपेंद्र कुमार वर्मा ने बताया गया कि मलेरिया एनाफिलिज मच्छरों की कुछ प्रजातियां ही इस बिमारी को फैलाती हैं, जब मादा एनाफिलिज मच्छर मलेरिया रोगी का रक्त चूसती हैं तथा रक्त के साथ मलेरिया परजीवी उसके आमाशय में पहुंच जाता है । यह मच्छर ही व्यक्ति को मलेरिया से संक्रमित करता है। मनुष्य के शरीर में मलेरिया परजीवी के प्रवेश के 14 से 21 दिनों के भीतर बुखार आता है। इनके द्वारा मलेरिया रोगियों के लक्षण, पहचान व उपचार के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

राज्य स्तर से पाथ-सीएचआरआई से वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, मलेरिया डॉ. अमृत शुक्ला भी उपस्थित रहे। उन्होंने बुखार से ग्रस्त रोगियों की त्वरित मलेरिया की जांच व धनात्मक पाए जाने पर तत्काल पूर्ण आमूल उपचार प्रदान करने को कहा साथ ही यह भी बताया। पाथ-सीएचआरआई के मॉनीटरिंग एवं ईवैल्यूऐशन अधिकारी राहुल कुमार ने भी कार्यशाला को संबांधित किया। इस कार्यशाला में डिप्टी सीएमओ डॉ. एमएल गंगवार, रीजनल कोआर्डिनेटर डॉ. शिव कान्त, जिला इपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक सचान, जिला मलेरिया अधिकारी, जितेंद्र चौधरी, आईएमए के डॉ. राज किशोर टंडन, डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी, मलेरिया निरीक्षक व नर्सिंग होमों के चिकित्सक उपस्थित रहे।

एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं श्यामा वाटिका का हुआ शुभारंभ

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। वन प्रभाग द्वारा राष्ट्रनायक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आज एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्यामा वाटिका की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व और राष्ट्र प्रेम की भावना से जोड़ना है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक अभिषेक एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश शुक्ला रहे। उन्होंने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ0 मुखर्जी का जीवन और बलिदान देश की एकता और अखंडता की अमूल्य विरासत है। वृक्षारोपण के माध्यम से हम प्रकृति और मातृभूमि दोनों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय पौधों जैसे पीपल, नीम, अर्जुन, बेल एवं आम के लगभग 500 पौधे लगाए गए।

प्रत्येक सहभागी ने अपनी माता या मातृ-स्वरूप महिला के नाम एक पौधा समर्पित किया, जिससे अभियान को एक भावनात्मक व सामाजिक स्वरूप प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारीगण, वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्थाएं तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।प्रभागीय वनाधिकारी ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देश के प्रति प्रतिबद्धता हमें प्रेरणा देती है। हम इस अभियान को जन-जन तक पहुँचा कर हरित उत्तर प्रदेश की दिशा में कार्यरत हैं।कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा हरित सीतापुर-स्वच्छ सीतापुर के संकल्प के साथ किया गया।

भाजपा के द्वारा एक जन चौपाल का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी सरकार के 11 वर्ष के तहत भाजपा के द्वारा एक जन चौपाल का किया गया आयोजन। जन चौपाल को संबोधित करते हुए कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने उपस्थित लोगों को मोदी सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियां का बखान करते हुए कहा कि आज के भारत का डंका संपूर्ण विश्व में बज रहा है, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष मोदी सरकार का अमृत काल है। इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार को बेमिसाल की संज्ञा देते हुए कहा कि सफल आॅपरेशन सिंदूर से पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है आज भारत हर क्षेत्र में आगे है।

सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनरेश त्रिवेदी ने भी संबोधित किया और भाजपा कार्यकतार्ओं को सरकार की उपलब्धियां की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन निर्मल मिश्रा मंडल अध्यक्ष के द्वारा किया गया और सफल संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य उत्तम शर्मा। के द्वारा किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ?5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत शिविर भी लगाया गया। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि शिविर में 13 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस मौके पर प्रमुख रूप से अनिल भार्गव, गुड्डू वर्मा, चंदनसिंह, उपेंद्र सिंह, संदीप बंसल सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्व ब्लाक प्रमुख परसेंडी के द्वारा किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से न्यू ए एस हॉस्पिटल का शुभारंभ डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख परसेंडी के द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला सीओ आॅफिस के सामने न्यू ए एस हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया। अस्पताल का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि, अब आप सभी लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न गंभीर रोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर मिल जाएंगे और अस्पताल के द्वारा हर रविवार को क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए एक निशुल्क स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में आयोजित किया जाएगा, उन्होंने कहा कि अब न्यू ए एस हॉस्पिटल में सभी मरीजों को विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध होगी उन्होंने कहा कि अस्पताल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता को कम दामों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना होगा। इस मौके पर डॉ सालिम खां, डॉ महताब आलम, डॉ अकरम, डॉ सरकार आलम, इमरान खां, प्रधान विवेक शुक्ला, शादाब, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद फरहान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

21 परिवारों को सहायता राशि का किया गया वितरण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 21 परिवारों को सहायता राशि का किया गया वितरण। सोमवार को तहसील के लोक सभागार में निवृत्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई दुर्घटना में मृत 20 किसानों के आश्रितों को 5, पांच लाख रुपए की सहायता चेक वितरित की व एक दुर्घटना में हुए विकलांग किसान को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता की चेक प्रदान की। इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है और किसानों की भलाई के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, तहसीलदार मनीष त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अशोक यादव, राजस्व निरीक्षक संदेश सिंह, सत्रोहन सिंह, लेखपाल राहुल, आलोक श्रीवास्तव, अंकुत वर्मा, मानवेंद्र, सौरव, बलराम यादव सहित लाभार्थी रेनू वर्मा, सुदामा, राम देवी, प्रकाशनी वर्मा, कपिल कुमार, बबली देवी सलमा आदि उपस्थित थीं।

फीवर के बढ़ते हुए प्रकोप को लेकर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम ताहपुर में मलेरिया वायरल, फीवर के बढ़ते हुए प्रकोप को लेकर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गांव के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को किया गया, जिसमें डॉक्टर खुशनुद आलम, डॉ सरोज लता, फार्मासिस्ट अहमद, लैब टेक्नीशियन शोभित व उनकी मेडिकल टीम के द्वारा बुखार व विभिन्न रोगों से पीड़ित 151 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं संदिग्ध बुखार से पीड़ित 36 मरीजों की स्लाइड बनाई गई जिसमें से 5 मरीज मलेरिया के पॉजिटिव पाए गए।

इस मौके पर डॉक्टर खुशनुद आलम ने ग्रामीणों व मरीजों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने बताया कि, ग्राम प्रधान जितेंद्र गिरी के पत्र पर सोमवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और ग्राम प्रधान से गांव में विशेष सफाई अभियान चलाने, गंदा पानी न जमा होने देने व एंटी लारवा छिड़काव की अपील की गई है उन्होंने बताया कि मलेरिया से पीड़ित मरीजों को दवा देकर गांव में ही आराम करने की सलाह दी गई है व मलेरिया से पीड़ित मरीजों की निगरानी आशाओं के द्वारा लगातार उनके स्वास्थ्य लाभ होने तक की जाएगी।

कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव का लखनऊ स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव का लखनऊ स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई। जानकारी के अनुसार विगत दिनों लहरपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव का लखनऊ स्थानांतरण होने पर, गुरुवार रात्रि स्थानीय कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

 जिसमें उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनकी कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर तंबौर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह व तालगांव कोतवाली प्रभारी दीपक राय ने उनके साथ किए गए कार्यों का अनुभव साझा करते हुए नम आंखों से विदाई के साथ-साथ लखनऊ में नवीन तैनाती पर बधाई व शुभकामनाएं भी दीं। कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह ने उनकी कार्य के प्रति लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि , स्थानांतरण तो एक प्रक्रिया है, जिसके तहत सभी को आना और जाना पड़ता है लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे भी होते हैं जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

 इस मौके पर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने भी उनके कार्यकाल की प्रशंसा की और लखनऊ में नवीन तैनाती पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त पुलिसकर्मियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर फूल मालाओं से लादकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हए कहा कि आप सबके द्वारा किया गया सहयोग व दिया गया प्यार सदैव याद रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह, तंबौर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह तालगांव कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार राय, अपराध निरीक्षक साबिर अली, भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, शीलू शुक्ला, हाजी कलामुद्दीन, प्रधान सिद्दीक, विकेक शुक्ला, राम लखन वर्मा, सतीश शर्मा, विपिन अवस्थी, रवि शाक्य, धर्मेंद्र पाण्डेय, राजन शुक्ला, निर्मल पाण्डेय, प्रदीप जैन सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे।

भारतीय डाक अब ज्ञान वितरण का भी बनेगी माध्यम, शुरू हुई नई मेल सेवा 'ज्ञान पोस्ट'

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारतीय डाक विभाग अब केवल पत्र एवं पार्सल ही नहीं अपितु ज्ञान वितरण का भी माध्यम बनेगा। अधीक्षक डाकघर ने बताया कि इस दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सार्थक नयी मेल सेवा ‘ज्ञान पोस्ट‘ का शुभारम्भ किया जा रहा है।

यह सेवा डाक विभाग की नयी मेल सेवा है, जिसके अंतर्गत मान्यता प्राप्त पाठ्क्रमों की पुस्तकें, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से सम्बंधित अध्ययन सामग्री और सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक साहित्य को विशेष रियायती दरों पर भेजा जा सकता है। यह सेवा खासतौर पर उन छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, कोचिंग संस्थानों और प्रकाशकों के लिए उपयोगी है जो शैक्षिक सामग्री को किफायती तरीके से देशभर में भेजना चाहते हैं। हालाँकि इसके अंतर्गत कुछ सीमाएं भी हैं।

इसके द्वारा गैर वाणिज्यिक शैक्षिक सामग्री ही स्वीकृत है अर्थात कोई भी वाणिज्यिक या व्यावसायिक प्रकाशन इसके अंतर्गत स्वीकृत नहीं होंगे। इस सेवा में मासिक पत्रिकाएं, विज्ञापन, व्यापारिक सामग्री या व्यक्तिगत पत्र नहीं भेजे जा सकते हैं। यह सेवा विशुद्ध रूप से अध्ययन और ज्ञानवर्धक सामग्री प्रेषण के लिए है। ज्ञान पोस्ट के अंतर्गत पैकेजों को 300 ग्राम तक के पैकेट के लिए केवल 20 रुपए से शुरू होकर और 5 किलोग्राम तक के पैकेट के लिए अधिकतम 100 रुपए (लागू करों के अनुसार) बेहद सस्ती दरों पर भेजा जा सकता है। बुकिंग करने हेतु भार के अनुसार दरों का विवरण के अनुसार 300 ग्राम तक 20 रूपये, 301 ग्राम से 500 ग्राम तक 25 रूपये, 501 ग्राम से 1000 ग्राम तक 35 रूपये, 1001 ग्राम से 2000 ग्राम तक 50 रूपये, 2001 ग्राम से 3000 ग्राम तक 65 रूपये, 3001 ग्राम से 4000 ग्राम तक 80 रूपये तथा 4001 ग्राम से 5000 ग्राम तक 100 रूपये तक भेजा जा सकता है।

डीएम व एसपी ने की सभी पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, समुदाय प्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरुओं से सौहार्दपूर्ण संवाद स्थापित करते हुए समाज में परस्पर भाईचारा बनाए रखने, एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने एवं सभी पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की सामूहिक अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति या समूह सार्वजनिक स्थलों, मार्गों अथवा धर्मस्थलों पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि या भड़काऊ आचरण न करें तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूर्व निर्धारित परंपराओं के अनुसार ही हो; किसी नई परंपरा को बिना अनुमति आरंभ न किया जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों या भ्रामक जानकारी के प्रचार-प्रसार पर कठोर चेतावनी जारी करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गठित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सक्रिय है और किसी भी आपत्तिजनक, सांप्रदायिक या भड़काऊ सामग्री की ट्रेसिंग कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति अथवा समस्या की सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को दी जाए ताकि समयबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों (नगर पालिका/नगर पंचायत) को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था विशेष रूप से धार्मिक स्थलों एवं जनसभा स्थलों पर समय से पहले पूर्ण कराई जाए।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जनपद के सभी थानों के स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि पुलिस 24×7 सक्रिय है, सतत गश्त जारी रहेगी और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिदों, मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखें जाएं और कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास न करें, क्योंकि किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले कृत्य को कदापि सहन नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक खालिद अंजुम, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर एवं दक्षिण, समस्त उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारीगण एवं विभिन्न धर्मों के गणमान्य धर्मगुरु एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए जनपद में शांति, सौहार्द व कानून व्यवस्था बनाए रखें एवं सभी त्योहारों को उल्लासपूर्वक, सुरक्षित एवं आपसी समझदारी के साथ मनाएं।

मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में रविवार को क्षेत्र की विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित डॉक्टरों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी गई, विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए स्वास्थ्य मेलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

जानकारी के अनुसार रविवार को क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकैचनपुर फरीदपुर में डॉक्टर प्रज्ञा शरण आनंद के द्वारा 62 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया पर डॉक्टर आदित्य सिंह ने 72 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में डॉक्टर अख्तर के द्वारा 54 मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की गई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढखेरा मे डॉ तलत जहां के द्वारा 59 मरीजों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरुल्लापुर में डॉ राम जी अवस्थी ने 55 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां दी। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने बताया कि, रविवार को लगने वाले आरोग्य मेले में 302 मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई व नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन अपनाने की सलाह दी गई।