स्वास्थ्य की  स्वयं  देखभाल  एवं आधुनिक  जीवन शैली  मे  गलत खान पान  के बदलाव   की एक  आवश्यक  चर्चा की गई
 
पटना देश के जाने माने प्रसिद्ध हेल्थ वेलनेस कोच श्री  संतोख सिंह द्वारा होटल Maurya मे Healthy लाइफ jeene ke कुछ अनछुए राज़ साझा करने के साथ ही स्वास्थ्य की  स्वयं  देखभाल  एवं आधुनिक  जीवन शैली  मे  गलत खान पान  के बदलाव   की एक  आवश्यक  चर्चा की गई यह कार्यक्रम नीलकमल स्टीलस एवं चेंज ए लाइफ  उत्सव  समारोह के तहत किया गया  लिए मौके पर उपस्थित  मुख्य अतिथि माननीय  मंत्री बिहार सरकार श्री अशोक चौधरी ने कहा की आज के भाग दौड़ बाली  जिंदगी मे बिना दवा के हर व्यक्ति को अपने दैनिक दिनचर्या केवल थोड़ा टाइम निकाल कुछ हेल्दी  टिप्स अपना कर निरोग रहा जा सकता  लिए ऐसे मे श्री मति पुष्पा सिंह जी इसका श्रेय जाता की जनहित के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया लिए कोई भी व्यक्ति अगर अपने मोटापा, मधुमेह, लिवर, किडनी, या अन्य गंभीर  बीमारियों से परेशान है तो वो  चेंज ए लाइफ के ऑफिस से निः शुल्क परामर्श ले सक्तिल केवल वो अपने खान पान एवं जीवन शैली मे बदलाव लाकर स्वस्थ जीवन जी सकते l कार्यक्रम मे उपस्थित माननीय सदस्य बिहार बिधान परिषद श्री संजय सिंह ने इस तरह के जनमानस के कल्यानार्थ कार्यकर्म की प्रसंशा की l  मौके पर उपस्थित कामधेनु  स्टील्स के निदेशक श्री बिनय सिंह, नीलकंमल स्टील्स के श्री बिभोर सिंह, रिया सिंह, वरूनी सिंह, प्रीति सिंह, प्रसिद्ध समाज सेवी श्रीमति सुषमा साहू, श्रीमती कंचन जी  आदि भी उपस्थित रही l                                                                 
कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन परियोजना: राघोपुर के लिए एक ऐतिहासिक दिन*
*
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जून को कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन परियोजना के प्रथम चरण में NH 31 से राघोपुर तक के हिस्से का लोकार्पण करेंगे। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस परियोजना से राघोपुर दियारा के निवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा, जो कई दशकों से पटना से दूर थे, अब मात्र 5 मिनट में पटना शहर से जुड़ सकेंगे। *मुख्य बिंदु:* - *पुल का महत्व*: यह पुल राघोपुर को राजधानी पटना से जोड़ेगा और महात्मा गांधी सेतु पर यातायात का दबाव कम करेगा। - *एक्स्ट्रा डोज़्ड केबल स्टे ब्रिज*: इस पुल में एक्स्ट्रा डोज़्ड केबल स्टे ब्रिज की विशेषता है, जो इसकी संरचना को अत्याधुनिक और मजबूत बनाती है। - *निर्माण कार्य*: परियोजना में 9.76 किलोमीटर का हिस्सा गंगा नदी पर बना एक्स्ट्रा डोज़्ड केबल स्टे ब्रिज है, जिसकी चौड़ाई 32 मीटर है और इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के अनुरूप डिजाइन किया गया है। *लाभ:* - *सालभर निर्बाध आवागमन*: इस पुल के शुरू होने से सालभर निर्बाध आवागमन संभव हो पाएगा, जिससे राघोपुर दियारा के सामाजिक और आर्थिक जीवन में क्रांतिकारी बदलाव की शुरुआत होगी। - *जीवन स्तर में सुधार*: इस ऐतिहासिक पुल के उद्घाटन से न केवल स्थानीय जनता को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार, परिवहन और निवेश के नए द्वार खुलेंगे और जीवन स्तर में व्यापक सुधार होगा। *आगे की कार्रवाई:* - *राघोपुर से बिदुपुर तक का शेष कार्य*: राघोपुर से बिदुपुर तक का शेष कार्य अंतिम चरण में है और अगले 3 माह में जल्द पूरा कर लिया जाएगा। - *संपर्क पथ का निर्माण*: राघोपुर की मुख्य सड़क (पंसरिया चौक) को कनेक्टिविटी देने के लिए 17 करोड़ की राशि से संपर्क पथ का निर्माण भी जल्द ही किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रेस वक्तव्य: NDA सरकार को मजबूर करने का दावा*
*
हम निरंतर कह रहे है कि हम NDA सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि नीतीश कुमार हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करेंगे। पहले नौकरी रोजगार की बात पर और अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन के विषय पर... नीतीश कुमार जी और बीजेपी को बारी-बारी हमारी हर बात की नकल करना पड़ रहा है। जो मुख्यमंत्री 20 साल से लाख अनुनय, विनय एवं आंदोलन व आलोचना के बावजूद पेंशन नहीं बढ़ा रहे थे उसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बढ़ाकर ₹1500 करने की अपनी घोषणा और उसके प्रचार-प्रसार से सरकार को पेंशन बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया। 20 साल से नीतीश कुमार को बिहार के दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं विधवा माताओं के कल्याण की सुध लेने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई, पर तेजस्वी ने अपने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री पर ऐसा दबाव बनाया कि मजबूर होकर नीतीश सरकार को अपना अहंकार त्याग दिव्यांगजन, विधवा एवं विद्धजनों का पेंशन बढ़ाना पड़ा। लेकिन फिर भी NDA सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी बराबरी नहीं कर पाए, जहां हमने पेंशन को ₹1500 प्रति माह किए जाने का वादा करने के साथ साथ महंगाई के सूचकांक के अनुसार इसे समय-समय पर बढ़ाते रहने की बात कही, वहीं संवेदनहीन नीतीश कुमार हमारे द्वारा डाले गए दबाव के कारण ही हरकत में आए और केवल ₹1100 पर ही रुक गए। यह सब दिखाता है नीतीश कुमार और भाजपा नीतीश सरकार का ध्यान केवल चुनाव पर है। बिहार के सभी वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा माताओं को स्पष्ट दिख रहा है की यह केवल और केवल विपक्ष में रहते हमारे बनाए गए दबाव के कारण ही संभव हो पाया। विपक्ष की लोकप्रियता और जनहित की राजनीति से NDA के लोग इतने घबराए हुए हैं कि तेजस्वी यादव की हर बात की नकल करते हैं। विवश होकर ही सही, एक आज्ञाकारी शिष्य की तरह सत्ता पक्ष, विपक्ष की सोच, दूरदृष्टि और राजनीति का अनुसरण और अनुकरण कर रहा है। अब सचमुच नीतीश जी थक चुके हैं। अब उनमें कुछ ओरिजिनल करने की ताकत नहीं बची है। अब वह बस तेजस्वी की नकल ही कर सकते हैं। बिहार की जनता असल और नकल का अंतर जानती है। जब हम विपक्ष में रहकर इतना कर और करवा सकते है तो सरकार में आने पर किस गति, दृष्टि, ब्लूप्रिंट और रोडमैप के साथ कार्य करेंगे यह आप सोचिए।
पटना के मरीन ड्राइव पर वेस्ट टू वंडर थीम पार्क का निर्माण: शहर के लिए एक नया आकर्षण केंद्र*
*
पटना के मरीन ड्राइव पर 10 एकड़ में फैले वेस्ट टू वंडर थीम पार्क का निर्माण शहर के लिए एक नए आकर्षण केंद्र के रूप में किया जा रहा है। इस पार्क का उद्देश्य कचरे को वंडर में बदलने की अनोखी पहल को प्रदर्शित करना है, जो न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगा बल्कि शहरवासियों को भी जागरूक करेगा। *पार्क की विशेषताएं और महत्व:* - *कचरे से बनी संरचनाएं:* पार्क में विश्व प्रसिद्ध संरचनाओं को कचरे से बनाने का अनोखा प्रयास किया जाएगा, जो पर्यावरण और कला का अद्भुत संगम होगा। - *शिक्षा और जागरूकता:* यह पार्क लोगों को कचरे के सही प्रबंधन और रिसाइकलिंग के महत्व के बारे में शिक्षित करेगा। - *पर्यटन को बढ़ावा:* वेस्ट टू वंडर थीम पार्क पटना के पर्यटन स्थलों में एक नया अध्याय जोड़ेगा, जिससे शहर की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय धरोहर को बढ़ावा मिलेगा। *सरकारी पहल और विकास:* - *स्वच्छ भारत अभियान:* यह पार्क स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। - *वेस्ट टू वेल्थ:* सरकार की वेस्ट टू वेल्थ पहल के तहत, यह पार्क कचरे को उपयोगी और आकर्षक चीज़ों में बदलने का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा। *निष्कर्ष:* वेस्ट टू वंडर थीम पार्क न केवल पटना के लिए एक नया आकर्षण केंद्र होगा बल्कि यह शहरवासियों और पर्यटकों के लिए एक शैक्षिक और मनोरंजक स्थल भी होगा। इस पार्क के निर्माण से शहर की सुंदरता और स्वच्छता में वृद्धि होगी और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री की रैलियों पर तेजस्वी यादव का हमला: 20 हजार करोड़ का खर्च
*
* तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री की रैलियों पर सरकारी खर्चे से जनता की जेब से हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में 200 से अधिक रैलियों और जनसभाओं में हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें से एक रैली पर 100 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। इस तरह, कुल खर्च 20 हजार करोड़ रुपये होता है। *तेजस्वी के आरोप:* - *सरकारी खर्चे पर रैलियां:* तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की रैलियों पर सरकारी खर्चे से जनता की जेब से हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। - *प्रचार-प्रसार के लिए खर्च:* तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने प्रचार-प्रसार और चेहरा चमकाने के लिए जनता की जेब से हजारों करोड़ रुपये निकलवाते हैं। *तेजस्वी का सवाल:* - *जनता का पैसा कहां जा रहा है?:* तेजस्वी ने सवाल किया कि बिहार जैसे गरीब राज्य को कुछ देने के बजाय, प्रधानमंत्री जनता की जेब से हजारों करोड़ रुपये क्यों निकलवा रहे हैं?
पटना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: दिग्गज नेताओं ने किया सामूहिक योग

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने किया। *कार्यक्रम की विशेषताएं:* - *सामूहिक योग:* बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया, जिसमें पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि और अन्य मंत्री शामिल थे। - *नेताओं की भागीदारी:* कई दिग्गज नेता और मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ी। - *योग का महत्व:* दिलीप जयसवाल ने कहा कि योग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है और हर किसी को इसे अपनाना चाहिए। *कार्यक्रम का संदेश:* - *स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती:* योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है, जिससे लोगों को तंदुरुस्त रहने में मदद मिलती है। - *सामाजिक एकता:* सामूहिक योग कार्यक्रम ने लोगों को एक साथ लाने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने में मदद की।
टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पटना
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर सामूहिक रूप से विभिन्न योगासनों और प्राणायाम का अभ्यास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों से परिचित कराना रहा। योग शिक्षकों के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, अनुलोम-विलोम और ध्यान जैसे अभ्यास कराए गए। इस विशेष दिन पर प्रसिद्ध योग गुरु योगी कुंदन जी ने अपने सन्देश में कहा की "योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है। बच्चों को बचपन से ही योग की आदत डालनी चाहिए, ताकि वे एक स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकें।" विद्यालय के निर्देशक राजीव भार्गव एवं प्रचार्या शिवानी भार्गव ने सभी को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि योग भारतीय संस्कृति की धरोहर है जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम का समापन योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ के साथ किया गया। प्रतिभागियों में योगी कुंदन (राष्ट्रीय कोच), शशि कांत, साक्षी कुमारी (राष्ट्रीय रजत पदक विजेता), आरती पथिक (राज्य स्वर्ण पदक विजेता),रेवा श्रद्धा कुमारी, सृष्टि, आयुष, सांघवी, अध्ययन कुमार, आराध्या कुमारी, जागृति, अंकिता शामिल थे। इन लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पूर्ण समर्थन और उत्साह के साथ योगदान दिया| निवेदक राजीव भार्गव
तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला: कहा- सरकारी कार्यक्रम में भी प्रचार करती है भाजपा, बिहार के लोगों की गाढ़ी कमाई से करती है प्रचार*
*


पटना राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिना टेली प्राम्पटर के कोई बात बोल ही नहीं पाते हैं। उनके भाषण में न कोई कंटेट होता है और न आमजन के हित की बात। इतनी बार बिहार आये 200 से अधिक जगह पर भाषण किये लेकिन बिहार को क्या दिया ये नहीं बता पाते हैं। आज सीवान में सरकारी कार्यक्रम था लेकिन ऐसा लगा कि यह भाजपा का कार्यक्रम है। सभी जगह भाजपा का झंडा और बड़े-बड़े बैनर नजर आये जबकि खर्च होता है बिहार सरकार का। एक कार्यक्रम में सौ करोड़ के लगभग खर्च होता है। भीड़ इकट्ठा करने के लिए, प्रचार के लिए प्रधानमंत्री जी के आगमन से पहले नेताओं के द्वारा प्रचार-प्रसार और होर्डिंग, बैनर लगाये जाते हैं। बिहार के लोगों की गाढ़ी कमाई खर्च होती है लेकिन बिहार को देते क्या हैं ये नहीं बता पाते हैं। विश्व की सबसे अमीर पार्टी होने का दंभ भरने वाली भाजपा सरकारी कार्यक्रम को भी भाजपा का कार्यक्रम बनाकर बिहार सरकार से खर्च करवाती है। जहां बिहार में कर्मचारियों को वेतन सही समय पर नहीं मिल पाते, मनरेगा मजदूरों के बकाया छह महीने से बाकी है, छात्र-छात्राओं के छात्रवृति नहीं दिये जाते वहीं सरकार का खर्च चेहरा चमकाने में किया जाता है। रैली में होने वाले खर्चों से बिहार के आम-आवाम परेशान है। थाना से लेकर ब्लॉक तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है। बिहार में शासन और प्रशासन प्रधानमंत्री के सभा में भीड़ इकट्ठा करने के कार्यक्रम में लगे हुए थे फिर भी भीड़ नहीं हो रही है। इससे ही स्पष्ट होता है कि अब प्रधानमंत्री जी के जुमला को लोग सुनना नहीं चाहते हैं। श्री तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में बनने वाली रेल इंजन अब विदेशों में जा रही है लेकिन ये क्यों नहीं बताया कि ये लालू जी की देन है। लालू जी और मोदी जी में यही फर्क है। जहां लालू जी ने रेलमंत्री रहते हुए बिहार में रेल इंजन कारखाना, पहिया कारखाना, डिब्बा कारखाना के साथ-साथ रेलवे को मुनाफा दिलाने का काम किया और हर साल रेल के किराये में कमी करके आम यात्री को सुविधा प्रदान करते थे। वहीं मोदी जी ने आज वंदे भारत ट्रेन चलाकर बिहार के लोगों को इतनी महंगी ट्रेन तो दी है लेकिन उनके आमदनी का कौन सा कल कारखाना, नौकरी, रोजगार या बंद पड़े चीनी मिलों को चालू किया है कि नहीं उसको क्यों नहीं बताते हैं जबकि आपने 2015 में ही कहा था कि बंद चीनी मिलों को चालू करवाकर बिहार में ही उसी चीनी मिल के चीनी से चाय पियेंगे। प्रधानमंत्री जी आपने तो चीनी मिल नहीं चालू किया लेकिन तेजस्वी ने 17 महीने के कार्यकाल में रीगा चीनी मिल चालू करके सीतामढ़ी के लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाये। मोदी के भाषण से न किसी का पेट भरता है और न किसी को रोजगार मिलता है। भीड़ इकट्ठा करने के लिए सरकारी खर्च और अधिकारियों का सहारा लिया जाता हो क्या 2005 के पहले ऐसा होता था। बिहार में 20 वर्षों में एनडीए सरकार में जितना पलायन हुआ है उसका ब्योरा प्रधानमंत्री जी ने क्यों नहीं दिया। बिहार की जनता अब ठगाने वाली नहीं है। बिहार की समस्या पलायन, बेरोजगारी, उद्योग धंधे की स्थापना, आईटी पार्क, टेक्सटाईल पार्क, बिहार में बेहतर चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था तथा पर्यटन से होने वाले आय पर कोई बात नहीं किये सिर्फ जुमलाबाजी करके चले गये। इन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोगों को बाहरी लोगों की बात नहीं सुननी है। बिहार के लोग मेहनती हैं और बिहार को आगे बढ़ाने में तथा बिहार को विकास के आयाम से जोड़ने में बिहारी ही सफल रहेगा। प्रधानमंत्री जी जब भी बिहार आते हैं तो कहते हैं कि बिहार वासियों मैं बिहार आ रहा हंू लेकिन आने के बाद जुमलो की बारिश करते हैं और हमलोगों को सिर्फ गाली देते हैं। बिहार के लोगों का कहना है कि हमें अचेत मुख्यमंत्री नहीं चाहिए जो सिर्फ अपनी सत्ता और कुर्सी के कवायद में लगा हो, जहां मुख्यमंत्री जी को शहीद के परिवार से मिलने का समय नहीं मिलता। बिहार में हो रहे हत्या और बलात्कार के घटनाओं के पीड़ित परिवार से मिलने के प्रति सोच नहीं है लेकिन जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो नीतीश जी प्रधानमंत्री जी के साथ मंच पर जरूर नजर आते हैं। इन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है और अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सुरक्षित क्षेत्र में गोली चला रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी बिहार में गिरते कानून व्यवस्था पर एक शब्द नहीं बोले, जहां नेता प्रतिपक्ष और जज, मंत्री के घर के सामने गोली चलते हों वहां इससे ही समझा जा सकता है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। जब खास लोग सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या हाल होता होगा यह समझा जा सकता है। इन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद जी ने हमेशा बाबा साहब के प्रति सम्मान का भाव रखा और उनके विचारों को मजबूती प्रदान की। पटना हाईकोर्ट के समीप बाबा साहब की प्रतिमा इस बात का सबूत है कि लालू जी बाबा साहब के प्रति किस तरह से सम्मान का भाव रखते हैं। प्रधानमंत्री जी अमित शाह के द्वारा बाबा साहब के अपमान पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं, उस पर कुछ क्यों नहीं बोलते हैं। ये लोग संविधान विरोधी, दलित, शोषित, वंचित के अधिकार विरोधी और आरक्षण चोर हैं। मोदी जी तब कहां थे जब दलित बेटी पर अत्याचार और उनके साथ ईलाज में किस तरह की लापरवाही की गई थी जिसके कारण उसकी जान चली गई। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, जावेद इकबाल अंसारी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, डॉ0 उर्मिला ठाकुर, चितरंजन गगन, सारिका पासवान, मधु मंजरी, अरूण कुमार यादव, आरजू खान, पूर्व विधायक डॉ0 अनवर आलम, उमाकांत यादव, रामदेव यादव, दीनानाथ सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
नीतीश कुमार पर तेजस्वी के आरोपों पर श्रवण कुमार का पलटवार, कहा- जनता खारिज करेगी आरोप*
*
तेजस्वी के आरोपों की rss के प्रभाव में है पर श्रवण कुमार ने कहा नीतीश कुमार जी उस धातु के बने हुए हैं दुनिया का प्रभावशाली से प्रभावशाली व्यक्ति और दुनिया का सबसे श्रेष्ठ व्यक्ति और कोई भी दुनिया का शक्तिशाली संगठन नीतीश कुमार जी को प्रभावित नहीं कर सकता है नीतीश कुमार की अपनी सोच है अपना विजन है बिहार के तरक्की और बिहार में अमन शांति प्रेम भाईचारा कायम किया है और लोग यह समझते थे कि अब बिहार सुधरने वाला नहीं है बिहार को सुधारा नहीं जा सकता है लोग हताश और निराश थे हो गए थे बिहारी कहलाना अपमान का विषय हो गया था नीतीश कुमार जी ने 20 वर्षों में बिहारी कहलानी स्वाभिमान का विषय बनाया नीतीश कुमार जी ने बिहार की तरक्की के रास्ते पर ले गए विकास के रास्ते पर ले गए देश का पहला राज्य बिहार है जहां हर घर में सबसे पहले बिजली पहुंचाई देश का पहला राज्य है जहां 41000 से ज्यादा लड़कियों को पुलिस में भर्ती किया डीएसपी बनाया है दरोगा बनाया है सिपाही बनाया है देश का पहला राज्य है जहां स्वयं सहायता समूह जो ग्रामीण विकास के तहत आता है यह 10 लाख 38000 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह बनाया है एक करोड़ 37 लाख परिवार को उसमें शामिल किया गया एक करोड़ 35 लाख हमारी जीविका दीदी आज आत्मनिर्भर है बिहार कई राज्यों से छोटा राज्य है देश का पहला राज्य बिहार है जहां 120000 शिक्षक बहाल कीया जाता है इतनी बहाली किसी दूसरे राज्य में नहीं हुए हैं देश का पहला राज्य है बिहार है जहां महिलाओं को क्लास वन से लेकर 5 क्लास तक शिक्षक की नियुक्ति में 50% आरक्षण और क्लास 6 से ऊपर 35% आरक्षण है और सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% का आरक्षण है यह नीतीश कुमार जी ने बिहार में साबित किया है देश इसी रास्ते पर चलना पड़ेगा देश की तरक्की इसी में होगी देश में अमन भाईचारा इसी रास्ता से आ सकता है नीतीश कुमार जी ना किसी के गोद में खेलते हैं ना किसी के गोद में खिलाते हैं न्याय के साथ विकास कर सकते हैं तेजस्वी पर निशाना साधते हुए के जिनके माता-पिता के राज में बिहारी कहलाना अपमान का विषय था आज सौभाग्य विषय बना है तो नीतीश कुमार जी के ऊपर के पार्टी के ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाते रहते हैं इनका आरोप लगाना मैं समझता हूं जनता खारिज करेगी 2025 का चुनाव आने वाला है और 25 के चुनाव में जनता बताएगी कि नीतीश कुमार जी के साथ जनता है जो लोग अलग-अलग बात बोलते हैं बिहार के स्वाभिमान को गिराने का बिहार को नीचे करने का काम करते हैं ।निशांत के चुनाव लड़ने के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा नालंदा या हरनौत के कहां अच्छा नौजवान है पढ़ा लिखा है विवेक है बुद्धि है ऐसे लोग बिहार के बारे में सोचते रहते हैं और बिहार के बारे में कोई सोचता है कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन यह निर्णय हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी के विवेक पर है उन पर निर्भर के क्या निर्णय लेता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, दक्षिण पटना के लोगों को मिली बड़ी राहत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. इस परियोजना की लागत 1105 करोड़ रुपये है और इसके बनने से दक्षिण पटना के लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर जाने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी। *मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड की विशेषताएं:* - *फोर लेन सड़क*: इस एलिवेटेड रोड से लोग 10 मिनट में सिपारा से महुली और पुनपुन पहुंच सकेंगे। - *ध्वनि शोषक नॉइज़ बैरियर*: एलिवेटेड पथ के किनारे बसे लोगों को ध्वनि प्रदूषण से बचाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले नॉइज़ बैरियर लगाए गए हैं। - *मॉनसून जल निस्तारण*: सड़क के दोनों तरफ पक्के नाले बनाए गए हैं ताकि बारिश के पानी की निकासी हो सके। - *स्ट्रीट लाइट और एंटी ग्लेयर स्क्रीन*: रात में सुचारू यातायात के लिए एलिवेटेड पथ पर स्ट्रीट लाइट और एंटी ग्लेयर स्क्रीन लगाई गई हैं। इस परियोजना से न केवल पटना शहर को यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि पितृपक्ष मेला के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पिण्ड दानियों को भी सहूलियत होगी। साथ ही, पटना के विस्तरिकरण में भी यह परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।