आमस पुलिस की बड़ी करवाई, प्राथमिकी दर्ज के तीन घंटे के अंदर ही हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
आमस पुलिस की बड़ी करवाई, प्राथमिकी दर्ज के तीन घंटे के अंदर ही हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार आमस:- आमस पुलिस को सूचना मिली कि सांव बंगला पर एक युवक को गोली लगने से मौत हो गई है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार ने वरीय अधिकारी को अवगत करते हुए घटना स्थल पर पहुंच घटना स्थल को संरक्षित किया गया और मृतक का पहचान सांव बंगला निवासी अर्जुन मांझी के 24 वर्षीय पुत्र चंदन मांझी के रूप में करते हुए पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया।वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक,सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया।जिसमें आमस थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया।गठित विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल को जांच किया गया।आस पास के लोगों से पूछ ताछ कर घटना की जानकारी एकत्रित की गई।सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान कर प्राथमिकी दर्ज होने के तीन घंटे के अंदर ही इस कांड में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी बंटी कुमार ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया की दिनांक 22/05/2025 को वह नीतीश कुमार की बारात में गए थे।जहां गांव के रविन्द्र कुमार बंदूक लेकर घूम रहा था।अगले दिन सुबह बंटी और रविन्द्र घर लौट रहे थें,जहां पहले से ही चंदन(मृतक)मौजूद था।कुछ देर बाद विपिन और सुजीत भी वहां पहुंच गए ,और सभी आपस में बातचीत करने लगें।इसी दौरान ,सुजीत ने बंदूक देखने की इच्छा व्यक्त की ।विपिन बाहर से बंदूक लेकर आया,जिसे सुजीत ने लोड कर दिया।रविन्द्र ने चेतावनी दिया की उसमें गोली है,लेकिन तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई।जो सीधे चंदन की कनपटी पर जा लगी।घटना के बाद, डर से सभी लोग वहां से भाग निकले।इस संबंध में आमस थाना कांड संख्या 157/25 दिनांक 23.05.2025 धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।

रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
आमस पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार आमस :- गया जिले के आमस पुलिस के द्वारा शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जांच के दौरान नारायणपुर मोड के पास से एक चोरी के बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें नारायणपुर मोड के पास एक व्यक्ति औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित इस्लामपुर गांव निवासी प्रमोद यादव के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ राहुल राज को होंडा साइन मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।पकड़ेगए व्यक्ति से कागजात मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया।मोटरसाइकिल को सत्यापन किया गया तो मोटरसाइकिल के वास्तविक स्वामी पप्पू कुमार पिता नरेंद्र यादव ग्राम ओरा पोस्ट कनबहेरी थाना मुफ्फसिल जिला औरंगाबाद पाया गया।जब बाइक के वास्तविक स्वामी पप्पू कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त बाइक चोरी हो गया है जिसके संबंध में औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 251/24 दिनांक 19.07.2024 धारा:- 303(2) बन० एन० एस दर्ज है।इसके बाद पकड़ाए व्यक्ति के निशानदेही पर मोटरसाइकिल चोर को मदनपुर थाना क्षेत्र के चिल्मी गांव निवासी रमेश साव के पुत्र रौशन कुमार जो खिरियावां मोड के पास एक मिठाई के दुकान में काम करता था जहां से गिरफ्तार किया गया।पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



रिपोर्टर;- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
आमस पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार आमस :- गया जिले के आमस पुलिस के द्वारा शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जांच के दौरान नारायणपुर मोड के पास से एक चोरी के बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें नारायणपुर मोड के पास एक व्यक्ति औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित इस्लामपुर गांव निवासी प्रमोद यादव के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ राहुल राज को होंडा साइन मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।पकड़ेगए व्यक्ति से कागजात मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया।मोटरसाइकिल को सत्यापन किया गया तो मोटरसाइकिल के वास्तविक स्वामी पप्पू कुमार पिता नरेंद्र यादव ग्राम ओरा पोस्ट कनबहेरी थाना मुफ्फसिल जिला औरंगाबाद पाया गया।जब बाइक के वास्तविक स्वामी पप्पू कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त बाइक चोरी हो गया है जिसके संबंध में औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 251/24 दिनांक 19.07.2024 धारा:- 303(2) बन० एन० एस दर्ज है।इसके बाद पकड़ाए व्यक्ति के निशानदेही पर मोटरसाइकिल चोर को मदनपुर थाना क्षेत्र के चिल्मी गांव निवासी रमेश साव के पुत्र रौशन कुमार जो खिरियावां मोड के पास एक मिठाई के दुकान में काम करता था जहां से गिरफ्तार किया गया।पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
आमस पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार आमस :- गया जिले के आमस पुलिस के द्वारा शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जांच के दौरान नारायणपुर मोड के पास से एक चोरी के बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें नारायणपुर मोड के पास एक व्यक्ति औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित इस्लामपुर गांव निवासी प्रमोद यादव के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ राहुल राज को होंडा साइन मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।पकड़ेगए व्यक्ति से कागजात मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया।मोटरसाइकिल को सत्यापन किया गया तो मोटरसाइकिल के वास्तविक स्वामी पप्पू कुमार पिता नरेंद्र यादव ग्राम ओरा पोस्ट कनबहेरी थाना मुफ्फसिल जिला औरंगाबाद पाया गया।जब बाइक के वास्तविक स्वामी पप्पू कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त बाइक चोरी हो गया है जिसके संबंध में औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 251/24 दिनांक 19.07.2024 धारा:- 303(2) बन० एन० एस दर्ज है।इसके बाद पकड़ाए व्यक्ति के निशानदेही पर मोटरसाइकिल चोर को मदनपुर थाना क्षेत्र के चिल्मी गांव निवासी रमेश साव के पुत्र रौशन कुमार जो खिरियावां मोड के पास एक मिठाई के दुकान में काम करता था जहां से गिरफ्तार किया गया।पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
आमस पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार आमस :- गया जिले के आमस पुलिस के द्वारा शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जांच के दौरान नारायणपुर मोड के पास से एक चोरी के बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें नारायणपुर मोड के पास एक व्यक्ति औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित इस्लामपुर गांव निवासी प्रमोद यादव के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ राहुल राज को होंडा साइन मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।पकड़ेगए व्यक्ति से कागजात मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया।मोटरसाइकिल को सत्यापन किया गया तो मोटरसाइकिल के वास्तविक स्वामी पप्पू कुमार पिता नरेंद्र यादव ग्राम ओरा पोस्ट कनबहेरी थाना मुफ्फसिल जिला औरंगाबाद पाया गया।जब बाइक के वास्तविक स्वामी पप्पू कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त बाइक चोरी हो गया है जिसके संबंध में औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 251/24 दिनांक 19.07.2024 धारा:- 303(2) बन० एन० एस दर्ज है।इसके बाद पकड़ाए व्यक्ति के निशानदेही पर मोटरसाइकिल चोर को मदनपुर थाना क्षेत्र के चिल्मी गांव निवासी रमेश साव के पुत्र रौशन कुमार जो खिरियावां मोड के पास एक मिठाई के दुकान में काम करता था जहां से गिरफ्तार किया गया।पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
प्रवेशोत्सव: प्राइमरी स्कूल कोरमथु में नव नामांकित बच्चों का हुआ स्वागत
प्रवेशोत्सव: प्राइमरी स्कूल कोरमथु में नव नामांकित बच्चों का हुआ स्वागत आमस प्रखंड के प्राइमरी स्कूल कोरमथु एससी में शनिवार को उत्सवी महौल में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसे लेकर नव नामांकित बच्चों में खासा ख़ुशी देखी गई। शिक्षक इमरोज़ अली ने बताया की नामांकन पखवाड़ा के तहत नये सत्र में टोले से ढाई दर्जन बच्चों को चिन्हित कर नामांकन कराया गया। जिसके स्वागत को लेकर प्रवेशोत्सव के मौके पर नन्हें मुन्ने बच्चों को उनके अभिभावक के समक्ष गुब्बारा और चॉकलेट देकर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अभिभावकों को प्रतिदिन समय पर बच्चों को साफ़ सफाई के साथ ड्रेस पहनाकर स्कूल भेजने का अपील भी किया गया। इस दौरान अभिभावक निशु देवी, सरिता देवी, पुनम देवी, कालो देवी, संजू देवी आदि ने स्कूल की बेहतर शैक्षणिक माहौल को देखते हुए हरहाल में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने का वादा किया। मौके पर शिक्षिका नुसरत परवीन, शिक्षक रितेश कुमार शिक्षा सेवक उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।


रियोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस के चार पंचायत के महादलित टोला में विकाश शिविर का आयोजन

आमस:गया के आमस प्रखंड के अंतर्गत चार पंचायतों के महादलित टोला में शनिवार को डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकाश शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में सरकार आपके द्वार हर टोला,हर परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत महादलित परिवारों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और उनका लाभ सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया गया। शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि सरकार अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित भाव से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही हैं।जिसके तहत योजनाओं का सीधा लाभ समाज के सबसे वंचित तबके तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा,सड़क,पेयजल,बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के शुरू करने के साथ साथ महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक शक्तिकरण के लिए भी सरकार विशेष योजनाएं चला रही है।शिविर के माध्यम से इन सभी योजनाओं की जानकारी महादलित परिवारों को दी गई और शिविर में जन्म प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,जॉब्स कार्ड,भूमि परिचा का वितरण किया गया। शिविर में विकाश मित्र,टोला सेवक,राजस्व कर्मचारी,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,डाटा ऑपरेटर,स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें।सभी शिविर का निरीक्षण बीडीओ नीरज कुमार राय ने किया।वहीं अँचला अधिकारी अरशद मदनी ने रामपुर के ढिबरा महादलित टोला में भूमि हीन परिवारों के बीच भूमि परिचा वितरण करते हुए कहा कि सरकारी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर महादलित परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस अवसर पर मुखिया महेंद्र पासवान,बीडीओ नीरज कुमार राय, सीओ अरशद मदनी, बीपीआरओ सूरज कुमार भगत,राजस्व कर्मचारी शिवराम सिंह,उपेन्द्र कुमार, पीआरएस रमाशंकर सिंह,संतोष कुमार,डाटा ऑपरेटर शिप्रा सिंह,स्वास्थ्य कर्मी सहित सैकड़ों महादलित परिवार उपस्थित थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस में रामनवमी पर्व को लेकर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,गूंजे जय श्री राम के जयकारे
आमस में रामनवमी पर्व को लेकर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,गूंजे जय श्री राम के जयकारे आमस:- आमस प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी पर्व मनाई गई।रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर आमस प्रखंड क्षेत्र भगवामय हो गई,पूरे क्षेत्र में उल्लास और आस्था का माहौल देखने को मिला।राम भक्तों ने श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाया।रामनवमी पर्व के शुभ अवसर पर आमस के चंडी धाम चंडीस्थान से भव्य शोभा यात्रा निकली गई जो , कर्माइन,साँवकला, होते हुए आमस पहुंची।इस दौरान पूरा प्रखंड क्षेत्र में ' जय श्री राम ' के जयकारे गूंजते रहे।पूरा क्षेत्र राम के रंगो में रंगा नजर आया।इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।वहीं इस दौरान आमस पुलिस द्वारा हर चौक चौराहे पर पुलिस बल के तैनाती की गई थी।इस मौके पर आयोजक अध्यक्ष रॉबिन सिंह,सचिव रौशन कुमार गुप्ता,संयोजक अजीत मिश्रा,अमरेंद्र सिंह,पप्पू सिंह,बलीराम सिंह,माधुरी जायसवाल,रंजय सिंह,शेखर चौरसिया,सुरेश वर्णमल,सुबोध सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस के नवगढ़ गांव के पास ऑटो एवं बाइक में जोरदार टक्कर,दो बाइक सवार जख्मी
आमस के नवगढ़ गांव के पास ऑटो एवं बाइक में जोरदार टक्कर,दो बाइक सवार जख्मी आमस:- आमस थाना क्षेत्र के नवगढ़ मोड के पास एनएच दो के उतरी लाइन पर ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गए। टक्कर इतना जोरदार थी की आवाज सुनते ही आस पास के लोगो की काफी भीड़ इकठे हो गए। जिसमे दो बाइक सवार जख्मी हो गए जिसे ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दी है।वहीं जख्मी के पहचान कथक बिगहा गांव निवासी मोहम्मद शमीर एवं मोहम्मद सैफ बताया गया है।जिसमें मोहम्मद शमीर की स्थिति नाजुक है।वहीं डॉक्टर महेश कुमार ने बताया की शमीर की एक पैर फ्रैक्चर एवं सिर में गंभीर चोट लगी हुई है।और सैफ की स्थिति नाजुक है जिसे उपचार कर छूटी दे दी गई है।ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना आमस पुलिस को दिया गया सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंच लोगो से घटना संबंधित जानकारी प्राप्त कर बाइक को जब्त करते हुए थाना लाया है



रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस प्रखंड के छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर लहराया परचम
आमस:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शविवार को मैट्रिक का परिणाम घोषित किया गया है।जिसमें आमस प्रखंड क्षेत्र के छात्र छात्रों ने बेहतर परिणाम प्राप्त कर अपने प्रखंड का मान बढ़ाया है।जिसमें कलवन पंचायत के उपेंद्र प्रजापत के पुत्र अविनाश कुमार 467 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर रहें।वहीं विनोद कुमार के पुत्र विशाल कुमार 462अंक,प्रमोद यादव के पुत्र सोनू कुमार458,सतेंद्र प्रजापति के पुत्र प्रभात कुमार 459, मो मुख्तार आलम के पुत्री बुशरा निगर454,मनोज प्रजापति के पुत्री रिशु कुमारी 453,संतोष कुमार गुप्ता के पुत्री दीपांशु कुमारी 449,बेल बिगहा गांव निवासी सुनील यादव की पुत्री निष्ठा भारती 447,राम सागर सिंह के पुत्र आयुष कुमार 437,तनु प्रिया 450,बसंत यादव के पुत्री पूजा कुमारी 442,अमलदेव सिंह भोक्ता के पुत्र अनुरुद्ध कुमार 416 ने अंक प्राप्त कर अपने माता पिता एवं गुरुजनों के साथ अपने प्रखंड के नाम रौशन किया है।जिसमें कुछ छात्र डॉक्टर तो कुछ छात्र छात्रों ने आईएएस देश का सेवा करना चाहते हैं।प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,बीडीओ नीरज कुमार राय,मुखिया मनोज यादव,महेंद्र पासवान,जानकी चौहान,अनुराग पासवान,वीरेंद्र यादव,श्याम कुमार यादव,ब्रजेश यादव,रौशन गुप्ता,शैलेश कुमार,रविन्द्र कुमार शर्मा,उदित भोक्ता,आशीष यादव ने प्रखंड सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी है।


रिपोर्टर:धनंजय कुमार यादव