*केएनपीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग:छात्र नेताओं ने डिप्टी सीएम की चुप्पी पर किया प्रदर्शन, मिर्जापुर में नए विश्वविद्यालय पर जताई ना
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के ज्ञानपुर में केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही को विश्वविद्यालय में बदलने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी शिवम् शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने केएनपीजी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया। 15 मई को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के दौर के दौरान छात्र नेताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था।
यह डिप्टी सीएम से समिति की तीसरी मुलाकात थी। समिति 1951 में स्थापित इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने के लिए राज्यपाल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पद दे चुकी है। सरकार ने मंडल में एक विश्वविद्यालय बनाने का निर्देश दिया था।
लेकिन केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही की जगह मिर्जापुर में पहाड़ी क्षेत्र में नया विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया। छात्र नेताओं का कहना है कि यह जनपद के लोगों के साथ अन्याय है। समिति ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर आवाज उठाएं। उनका मानना है कि सामूहिक प्रयास से यह मांग लखनऊ तक पहुंचेगी और केएनपीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा मिल सकेगा।
May 17 2025, 16:36