भदोही में डिप्टी सीएम का दौरा:शहीद सुलभ उपाध्याय को श्रद्धांजलि, जिला अस्पताल का निरीक्षण कर CMO को लगाई फटकार
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को भदोही दौरे पर रहे। वह भदोही के बैराखास गांव पहुंचे। जहां उन्होंने नक्सलियों से वॉर में शहीद हुए सुलभ उपाध्याय की 8वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कुर्बानी को याद किया। कहा कि भारत की माटी के लाल अपने देश की रक्षा के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकवाद और आतंकवादियों के सीने पर चढ़कर रगड़ा है। उन्होंने शहीद परिजनों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए नम आंखों से पैर छूकर प्रणाम किया।
इस दौरान उन्होंने शहीद सुलभ उपाध्याय पार्क में बने हॉल का लोकार्पण भी किया। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी क्रम में डिप्टी सीएम ने भदोही पहुंचकर शहीद को नमन किया है। उनके साथ राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' व अन्य नेतागण भी रहे।इससे पूर्व डिप्टी सीएम ने महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद के अस्पतालों की व्यवस्थाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने सही जानकारी ना दे पाने पर सीएमओ डॉ. संतोष चक की जमकर क्लास लगाई। और व्यवस्था सुधारने के लिए तमाम सख्त दिशा निर्देश दिए। इस दौरान राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', डीएम शैलेष कुमार, एसपी अभिमन्यु मांगलिक, सांसद डॉ. विनोद बिंद, विधायक विपुल दुबे समेत तमाम नेता एवं अधिकारी मौजूद रहे।
May 16 2025, 18:09