UN में भारत खोलेगा पाकिस्तान का काला चिट्ठा, टीआरएफ के खिलाफ प्रस्ताव पेश करेनी की तैयारी
#indiawillpresentaresolutionagainsttrfinunsc
![]()
पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन मोड में है। अब निशाने पर है आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट), जिसे भारत संयुक्त राष्ट्र में आतंकी संगठन घोषित करवाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 प्रतिबंध समिति की आगामी बैठक में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मामला जोरशोर से उठाने की तैयारी कर रही है। आतंकियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने वाली संयुक्त राष्ट्र के समिति के साथ भारतीय अधिकारी काम कर रहे हैं।
सबूत के साथ खोलेगी काला चिठ्ठा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय टीम न्यूयॉर्क में है। भारतीय टीम संयुक्त राष्ट्र में 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम तथा अन्य साझेदार देशों के साथ बातचीत कर रही है। टीम संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक कार्यालय (यूएनओसीटी) और आतंकवाद निरोधक समिति कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) के साथ भी बैठक करेगी। माना जा रहा है कि टीम पहलगाम हमले में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की संलिप्तता को लेकर संयुक्त राष्ट्र की संबंधित समितियों को कुछ अहम सबूत भी मुहैया कराएगी।
पाकिस्तान की भूमिका भी होगी उजागर
भारत अब एक ओर जहां टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करवाने की कोशिश करेगा, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की भूमिका को उजागर कर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसे घेरने की रणनीति अपनाएगा। इसके साथ ही, भारत पाकिस्तान को फिर से एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालने के लिए प्रयास तेज कर रहा है और इस्लामाबाद को दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सहायता को भी चुनौती देने की योजना बना रहा है।
क्या है UNSC की 1267 समिति?
UNSC की 1267 प्रतिबंध समिति आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक मजबूत स्तंभ है। 1999 में स्थापित यह समिति ISIS, अल-कायदा और उनके सहयोगी संगठनों पर नकेल कसती है। भारत इस समिति के जरिए टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करवाकर इसके सदस्यों पर यात्रा प्रतिबंध और आर्थिक पाबंदियां लगवाना चाहता है। यह कदम टीआरएफ की कमर तोड़ने के लिए काफी है।
May 15 2025, 10:35